
नीमच। वार्ड नं. 8 के अंतर्गत आने वाले गणेश गार्डन में गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी के रहवासियों के द्वारा पारिवारिक माहौल में सोमवार को धूमधाम के साथ उत्साहपूर्वक होली खेली गई। इस अवसर पर महिला व पुरूषों द्वारा अलग अलग ग्रुपों में होली खेली। ढोल की थाप पर रंग बिरंगे पानी की बौछारों के बीच, साउण्ड पर चल रहे होली व फागुन के गीतों पर रहवासी मस्ती में झूमते हुए नजर आये। आयोजन में कपल डांस आकर्षक रहा। वहीं राजस्थानी, मारवाड़ी आदि होली के बीतों पर सभी रहवासी झूमते हुए नजर आये। स्पेशल टोपी व डुप्लीकेट बालों का उपयोग करने वालों ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। प्रातः 11 बजे से होली खेलने का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। रंग गुलाल व पानी से होली खेली गई। इस अवसर पर अनेक रहवासी उपस्थित रहे। शाम को होली आयोजन में सम्मिलित परिवारों के लिये भोजन का आयोजन रखा गया।