काशी में होली का जबरदस्त खुमार,घाटों पर दिखा अद्भुत नजारा
=============
वाराणसी।आध्यात्मिक नगरी काशी में होली का खुमार सुबह से नजर आ रहा है।युवाओं और बच्चों की टोली संगीत की धुन पर थिरकती हुई नजर आई।गोदौलिया चौराहे पर युवाओं की भीड़ ने सुबह से ही एक दूसरे पर रंग डालती हुई और संगीत की धुन पर थिरकती नजर आई।काशी के लोगों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी होली के खुमार में सराबोर रहे।काशी के घाटों पर होली का अद्भुत नजारा नजर आया।लोग होली का भरपूर जश्न मनाते हुए नजर आए।
बटुक भैरव मंदिर के महंत जितेंद्र मोहन पुरी ने बताया कि काशी में होली रंग भरी एकादशी से ही शुरू हो जाती है जो इस साल 20 मार्च को थी।एकादशी के दिन ही महादेव माता पार्वती का गौना कराकर काशी लाये थे और उस दिन महादेव ने गुलाल की होली खेली थी तथा उस दिन से होली तक काशी में रंग और उल्लास का माहौल रहता है।
महंत जितेन्द्र मोहन पुरी ने बताया कि रंग भरी एकादशी के दूसरे दिन महादेव ने श्मशान में भूत, प्रेत पिशाच सहित अपने गणों के साथ चिता भस्म की होली खेली थी और तभी से चिता भस्म की होली खेलने की परंपरा शुरू हुई।