मंदसौरमंदसौर जिला
जांगड़ा पोरवाल समाज की महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की ली शपथ

‘‘हम भी मतदान करेंगे तथा प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिये प्रेरित करेंगे’’
मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर हमेशा से ही महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करती रही हैं ।इसी तारतम्य में पोरवाल छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने उपस्थित समाज की महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई ।
उपस्थित महिलाओं से शपथ ली कि-‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखते हुए, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र,निष्पक एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । साथ ही अपने सम्पर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।’’
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, संतोष फरक्या सचिव प्रमिला संघवी कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, नगर पालिका सभापति शांति फरक्या, सीमा पोरवाल, रेखा पोरवाल, संतोष मोदी, गायत्री पोरवाल, सरिता गुप्ता, विद्या गुप्ता, रेखा मांदलिया, साधना मांदलिया, उमा गुप्ता, अर्चना मुजावदिया, सुनीता सेठिया, जागृति सेठिया, सीमा उदिया, ममता मुजावदिया, ममता रत्नावत, रानी रत्नावत, अलका मुजावदिया, प्रेमलता गुप्ता, सुशीला मोदी, हेमलता गुप्ता, सुनीता धनोतिया, रेखा मंडवारिया, इंदु फरक्या, लीला मंडवारिया, मनीषा सेठिया, सुधा फरक्या, निधि गुप्ता, ममता सेठिया, मधु सेठिया, शकुन्तला मोदी, निर्मला गुप्ता, सुनीता मंडवारिया, कौशल्या गुप्ता, विद्या सेठिया, सुशीला घाटिया, मनीषा गुप्ता, कीर्ति धनोतिया, सोनिया सेठिया के साथ समाज की कई महिलाएं उपस्थित थी ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।
उपस्थित महिलाओं से शपथ ली कि-‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखते हुए, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र,निष्पक एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । साथ ही अपने सम्पर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।’’
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, संतोष फरक्या सचिव प्रमिला संघवी कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, नगर पालिका सभापति शांति फरक्या, सीमा पोरवाल, रेखा पोरवाल, संतोष मोदी, गायत्री पोरवाल, सरिता गुप्ता, विद्या गुप्ता, रेखा मांदलिया, साधना मांदलिया, उमा गुप्ता, अर्चना मुजावदिया, सुनीता सेठिया, जागृति सेठिया, सीमा उदिया, ममता मुजावदिया, ममता रत्नावत, रानी रत्नावत, अलका मुजावदिया, प्रेमलता गुप्ता, सुशीला मोदी, हेमलता गुप्ता, सुनीता धनोतिया, रेखा मंडवारिया, इंदु फरक्या, लीला मंडवारिया, मनीषा सेठिया, सुधा फरक्या, निधि गुप्ता, ममता सेठिया, मधु सेठिया, शकुन्तला मोदी, निर्मला गुप्ता, सुनीता मंडवारिया, कौशल्या गुप्ता, विद्या सेठिया, सुशीला घाटिया, मनीषा गुप्ता, कीर्ति धनोतिया, सोनिया सेठिया के साथ समाज की कई महिलाएं उपस्थित थी ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।