नाहरगढ पुलिस व्दारा आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला

नाहरगढ -आगामी होली, धुलेण्ड़ी, रंग पंचमी, रंग तेरस, रामनवमी व रमजान जैसे हिन्दू मुस्लिम त्यौहारों तथा लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टीगत रखते हुए श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में श्रीमान गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना नाहरगढ़ अन्तर्गत 24.03.2024 को सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी, एस.एस.बी. अर्द्ध सैनिक बल के उपनिरीक्षक होशियारसिंह, थाना नाहरगढ़ व एस.एस.बी. अर्द्ध सैनिक बल के फोर्स के साथ मिलकर द्वारा थाना नाहरगढ़ क्षैत्र के संवेदनशील ग्रामों कस्बा नाहरगढ़, कयामपुर व संजीत में फ्लैग मार्च निकाला गया व लोगों से शान्ती, सदभाव समरसता व निर्भिक होकर त्यौहार मनाने एवं मतदान करने हेतु अपील की गई। कस्बा नाहरगढ़, कयामपुर व संजीत में गेर के रूट की बिल्डिंगों की ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग कर लगातार निगाह रखी जा रही हैं, ताकि शान्तीपूर्वक त्यौहार मना सके।
सराहनिय कार्यः -थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक आर.सी. दांगी, उपनिरीक्षक (SSB) होशियारसिंह, कार्यवाहक उनि चन्द्रपालसिंह, कार्य. सउनि. करूणानिधिसिंह, कार्य. सउनि कैलाश बघेल, प्र.आर. 398 दीपक सांखला, आर. 311 महेन्द्रसिंह, आर. 477 नितेश सोलंकी, आर. 287 दीपांशु चन्देरिया, आर. चालक लियाकत, म.आर. रानी का सराहनीय योगदान रहा।