समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 मार्च 2024

बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता
संजीत- बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है वार्ड 12 में बिजली कंपनी के द्वारा नए पोल लगाए गए लेकिन पुराना पोल वहां से हटाने की बजाय उसे वहीं छोड़ दिया जिस पर मोहल्ले के बच्चे खेल कूद रहे हैं जो बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है बिजली का यह पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सीसी सड़क पर पडा है जिससे आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है संबंधित अधिकारी ध्यान दें
==============
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 24 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
==============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 24 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=============
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 24 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत
जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग
के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव-
गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा
महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे,
वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी
विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
==========
तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक
मंदसौर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में
जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं को
तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्हें दूसरों को
मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ;हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने
का प्रयास किया जा रहा है।
==========
जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने अपने पद से दिया इस्तीफा
मन्दसौर। जिला ए.एस.यू.आई. के पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री, जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, एन.एस.यू.आई. के पूर्व प्रदेश महामंत्री, म.प्र. कांग्रेस सेवादल के पूर्व महासचिव, कांग्रेस सेवादल के पूर्व संगठन मंत्री, उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग, इंदौर संभाग के पूर्व सेवादल प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व डी.आर.ओ., छात्रसंघ के पूर्व सचिव, विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिनिधि, अ.भा. कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षक, पूर्व नपा मंदसौर के सांसद प्रतिनिधि कांतिलाल राठौर ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि मैंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 45 वर्षांे के कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हमेशा पार्टी के हित में कार्य किया और पार्टी द्वारा दिये दायित्वों का पूर्ण निर्वहन पूर्ण निष्ठा से समर्पित होकर कर पार्टी को मजबूती प्रदान की। परन्तु दुख की बात है कि कांग्रेस द्वारा लिये गये निर्णय से लगता है मंदसौर संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग विहीन हो गई है, इसलिये बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारी दी गई है। जिससे संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओें में रोष है।
श्री राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को शायद याद नहीं है। उनकी दादी इंदिराजी के नाम को इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर नामकरण उनके पिता श्री राजीव गांधी के नाम खेल मैदान, कॉलेज नामकरण, गांधी नगर मंदसौर, सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल भूमि आवंटन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मेरे द्वारा दायित्व सम्पन्न करवाये गये। कांग्रेस संगठन मंे अविभाजित नीमच, मंदसौर जिले में हजारों कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा परन्तु दुख का विषय एवं पिड़ादायक शब्द उद्देलित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अपने उपाध्यक्ष पद से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को त्यागपत्र दिया है।
हजारों जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने चकडोल यात्रा में सहभागिता की