मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 मार्च 2024

 

बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता

संजीत- बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है वार्ड 12 में बिजली कंपनी के द्वारा नए पोल लगाए गए लेकिन पुराना पोल वहां से हटाने की बजाय उसे वहीं छोड़ दिया जिस पर मोहल्ले के बच्चे खेल कूद रहे हैं जो बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है बिजली का यह पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सीसी सड़क पर पडा है जिससे आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है संबंधित अधिकारी ध्यान दें

==============

मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मंदसौर 24 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।

==============

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 24 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=============

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 24 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत
जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग
के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव-
गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा
महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे,
वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी
विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

==========

शहरी क्षेत्र में कम प्रेशर व सप्लाय की परेशानी से जूझ रहे रहवासी, समाधान को लेकर हुई बैठक 
मंदसौर। शहर क्षेत्र (पुराना क्षेत्र) में पानी की सप्लाय संबंधित समस्याओं को लेकर विचार विमर्श बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार शहर का पुराना क्षेत्र जो तंग और संकरी बस्ती वाला एरिया है, वहां पर पानी के प्रेशर की समस्या विगत समय से आ रही है। इसको लेकर तीन से चार वार्ड के लोग इस समस्या से अधिक परेशान हो रहे थे। क्योंकि शहर क्षेत्र घनी बस्ती वाला और तंग बस्ती वाला क्षेत्र है, यहां पर लोग पूरी तरह  पेयजल व्यवस्था के लिए नलों पर ही निर्भर रहते हैं, नल भी एक दिन छोड़कर आते है। ऐसे में प्रेशर की समस्या व सप्लाई की समस्या से रहवासी बहुत परेशान थे। समस्या के समाधान को लेकर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, वार्ड क्रं 28 के पार्षद प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, पूर्व जलकल सभापति हाजी रशीद ने जलकल सभापति नीलेश जैन व नपा के कार्यपालन यंत्री पीएस धार्वे के साथ बैठक करके चर्चा की। इसमें सभापति जैन से आग्रह किया कि वे इन तकनीकी कमियों को जल्द सुधारें, ताकि वर्तमान में गर्मी का असर बढ़ रहा है और साथ ही रमजान भी चल रहे हैं। ऐसे में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में सभापति जैन व कार्यपालन यंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही समस्याआें का समाधान कर लिया जाएगा।
चंबल योजना की तकनीकि कमियों को सुधारें- पयामी
नेता प्रतिपक्ष पयामी ने कहा कि शहर की पानी की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुचारू रूप से किया जाए ताकि शहरवासी पानी की समस्या से परेशान ना हो। पयामी ने यह भी कहा कि 52 करोड रुपए की महती चंबल योजना ही मंदसौर के पेयजल को सुचारू बनाने के लिए पर्याप्त है। इसलिए उसमें आ रही तकनीकी कमियों को सुधारा जाए आैर आमजन को राहत प्रदान करें।
==========

तख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक

मंदसौर – कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में
जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं को
तख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्‍हें दूसरों को
मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ;हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने
का प्रयास किया जा रहा है।

==========

जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने अपने पद से दिया इस्तीफा

मन्दसौर। जिला ए.एस.यू.आई. के  पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री, जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, एन.एस.यू.आई. के पूर्व प्रदेश महामंत्री, म.प्र. कांग्रेस सेवादल के पूर्व महासचिव, कांग्रेस सेवादल के पूर्व संगठन मंत्री, उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग, इंदौर संभाग के पूर्व सेवादल प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व डी.आर.ओ., छात्रसंघ के पूर्व सचिव, विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिनिधि, अ.भा. कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षक, पूर्व नपा मंदसौर के सांसद प्रतिनिधि कांतिलाल राठौर ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि मैंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 45 वर्षांे के कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हमेशा पार्टी के हित में कार्य किया और पार्टी द्वारा दिये दायित्वों का पूर्ण निर्वहन पूर्ण निष्ठा से समर्पित होकर कर पार्टी को मजबूती प्रदान की। परन्तु दुख की बात है कि कांग्रेस द्वारा लिये गये निर्णय से लगता है मंदसौर संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग विहीन हो गई है, इसलिये बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारी दी गई है। जिससे संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओें में रोष है।
श्री राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को शायद याद नहीं है। उनकी दादी इंदिराजी के नाम को इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर नामकरण उनके पिता श्री राजीव गांधी के नाम खेल मैदान, कॉलेज नामकरण, गांधी नगर मंदसौर, सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल भूमि आवंटन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मेरे द्वारा दायित्व सम्पन्न करवाये गये। कांग्रेस संगठन मंे अविभाजित नीमच, मंदसौर जिले में हजारों कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा परन्तु दुख का विषय एवं पिड़ादायक शब्द उद्देलित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अपने उपाध्यक्ष पद से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को त्यागपत्र दिया है।

========
महासती श्री पारसकुंवरजी म.सा. के देवलोकगमन पर चकडोल यात्रा निकली
हजारों जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने चकडोल यात्रा में सहभागिता की
मन्दसौर। श्री शांत क्रांति संघ के आचार्य श्री विजयराजजी म.सा., उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वी, शासन प्रभाविका, विदूषि महासती श्री पारसकुंवरजी म.सा. का देवलोकगमन होने पर रविवार की उनकी चकडोल यात्रा निकाली गई। हजारों जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति में शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन से उनकी चकडोल यात्रा रवाना हुई। मार्ग में बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने उनकी देह के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। चकडोल यात्रा अफीम गोदाम रोड़, बीपीएल चौराहा, महू-नीमच रोड़, नाहटा चौराहा, आर.आर.बी. चौराहा होते हुए मोक्ष धाम (मुक्तिधाम) पहुंची। यहां उनकी देह को अग्नि को समर्पित किया गया। जैन धार्मिक रीति रिवाजों के अनुरूप उनकी देह अग्नि को समर्पित की गई। मुक्तिधाम स्थल पर स्थित सभागार में जैन धर्मालुजनों ने इस मौके पर नवकार महामंत्र का जाप किया तथा लोगस्य एवं अन्य मंत्रों का जाप कर महासती श्री पारसकुंवरजी के देवलोकगमन पर अपनी भावांजलि अर्पित की। यह उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम को महासतीजी का अचानक देवलोकगमन हो गया था वे मंदसौर में आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. व उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी म.सा. के होली चातुर्मास (होली पर्व पर स्थिरता) के उपलक्ष्य में वे मंदसौर पधारी थी। उनका जन्म निम्बाहेड़ा (राज.) के बागेड़ा ग्राम में हुआ था तथा वे कई वर्षो। से आचार्य श्री की आज्ञा में रहते हुए संयम जीवन निर्वहन कर रही थी। महासतीजी के सांसारिक परिवार मेंउनके भाई कंवरचंदजी म.सा., भतीजे भूपेन्द्रमुनिजी व पुत्री सुशीला कुंवरजी म.सा. भी संयम जीवन में रहते हुए देवलोकगमन हो चुके है।
महासती श्री पारसकुंवरजी म.सा. की चकडोल यात्रा स्थानकवासी जैन समाज की परम्परानुसार सादगीपूर्ण रूप से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मालुजनों के साथ ही मंदसौर नगरवासियों एवं बाहर से आये श्रीसंघों के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की। विधायक विपिन जैन, साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष विमल पामेचा, पूर्व अध्यक्ष गजराज जैन, महामंत्रीगण शिखर कासमा, अनिल डूंगरवाल एड., भूपेन्द्र भण्डारी, राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र जैन सीए, युवा संघ महामंत्री निर्विकार रातड़िया, महिला संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना कोचट्टा, श्रीसंघ के संरक्षक कोमल बाफना, कोषाध्यक्ष हस्तीमल जैन मुन्नाभाई, लोकेन्द्र जैन गोटावाला, सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, महामंत्री सुनील तलेरा, पूर्व अध्यक्ष लोकेन्द्र धाकड़, राजमल गर्ग अंकित, जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, समाजसेवी सुरेन्द्र नलवाया, अनिल कियावत, बी.आर. नलवाया, श्रमण संघ अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री राजीव मेहता, श्रमण संघ के अशोक झेलावत, मनीष बोहरा, नरेन्द्र राका, विजय खटोड़, संजय ढेलावत, अशोक मारू, नरेन्द्र मेहता, समाजसेवी रखबचंद जैन, अभय डोसी, कमल मेहता, कांतिलाल रातड़िया, सागरमल जैन गरोठवाला, दिलीप रांका, अशोक मारू पूर्व पार्षद, विजय दुग्गड़, विक्रम मेहता, राजेश भटेवरा, विनोद मेहता (रतनश्री), महेन्द्र जैन मेडिकल, संजय जैन किराना, संजय तरवेचा पूर्वसभापति, जवाहरलाल जैन, अनिल धाकड़ मेडिकल, सुनील पामेचा, राकेश कोचट्टा, पारस जैन, विकास जैन, दिलीप छिंगावत, दिनेश जैन गरोठवाला, सुभाष पामेचा, राजेन्द्र पामेचा, अजीत पामेचा एवं बाहर श्रीसंघों से आये नेमीचंद तातेड़, राजेश टोडरवाल, त्रिलोक मुथा, ताराचंद कर्नावट अजमेर, प्रकाश पोखरना भी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}