होली सहित आगामी त्योहारों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकला फ्लेग मार्च

सीतामऊ। होली सहित आगामी त्योहारों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीतामऊ थाना पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया जो लदुना महाराणा प्रताप चोराहा से प्रारंभ होकर अस्पताल रोड़ आजाद चौक लुहारी चौक गणपति चोक होते हुवे मां मोड़ी माताजी से होते हुए खेड़ा चोराहा से बस स्टैंड जबरिया हनुमान मंदिर परिसर पहुंचा।
फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम स्वाति तिवारी एसडीओपी निकिता सिंह चौहान तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा थाना प्रभारी मोहन मालवीय सहित पुलिस स्टाप फ्लैग ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नगर कि कानुन व्यवस्था कि स्थिति का आंकलन किया तथा होली रमजान दोनो साथ साथ होने से नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे और असामाजिक तत्वों में भय बना रहे।