
नीमच
डॉ बबलु चौधरी
मनासा – नगर में एक अप्रैल से शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा को लेकर संसय की स्थिति बन गई थी प्रशासन हर व्यवस्था में कहीं न कहीं लगातार खामियां निकालता जा रहा था आयोजक कर्ता को समझ नहीं आ रहा था की क्या करें प्रशासन ने जो निर्देश दिए थे उसके लिए तीन दिन का समय दिया गया था यदि तीन दिन में निर्देश का पालन नहीं किया गया तो कथा की अनुमति नहीं दी जावेगी आयोजक कर्ता ने प्रशासन के निर्देश का पालन करते तीन दिन के अंदर सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई आज मनासा एस डी एम पवन बारीया ने कथा स्थल पर निरक्षण करने के लिए आयोजक कर्ताओ को बता दिया थायह बात नगर में
उन लोगों तक पहुंच गई जो शिव महापुराण की कथा लगातार सुन रहे थे उसके बाद कथा स्थल पर महिलाए एवं पुरुष भारी संख्या में पहुंचने लगे प्रशासन के अधिकारियो के पहुंचने से पहले ही कथा स्थल पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया इस बीच मनासा एस.डी.एम पवन बारीया व एस.डी.ओ.पी वसंत उईके ने कथा स्थल पर जाकर सारी व्यवस्था को देखा व कुछ छोटी छोटी सी कमियों को दूर करने के लिए
आयोजक कर्ता को बता दिया है
( अभी नहीं मिली परमिशन)
कथा स्थल पर निरक्षण करने पहुंचे एस डी एम पवन बारीया ने बताया की काफी कुछ व्यवस्थाए
ठीक हो गई है जो कमियां हैं वह एक दो दिन में पुरी कर देने के बाद जिला कलेक्टर महोदय को सारी रिपोर्ट पेश कर देंगे उसके बाद वहां से आडर मिलते ही आयोजक कर्ता को बता दिया जायेगा जब एस डी एम पवन बारीया से पुछा गया कि क्या कथा होगी इस पर उन्होंने कहा कि पुरी तैयारियां जोरों से चल रही है तो कथा होगी ही इस पर वहां उपस्थित जनसमूह ने एस डी एम पवन बारीया की सहमति पर हर-हर महादेव से पुरा पांडाल गुंज उठा इस दौरान आयोजक कर्ता के परिवार के सदस्यों के साथ ही शिव महापुराण कथा के भक्त गण के अलावा राजू मारु
बंशीलाल राठौर ,कुशल हिंगड़,माहेश्वरी समाज, पंजाबी समाज , पोरवाल समाज , कुशवाहा समाज , विजयवर्गीय समाज ,जैन समाज,सोनी समाज ,ब्राम्हण समाज, सेन समाज के साथ ही नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी व उनके साथ नगर पंचायत कर्मी भी मौजूद थे इस बीच महिलाओं एवं पुरुषों ने इस
दौरान अपनी उपस्थिति कथा
स्थल पर प्रशासन के सामने दर्ज
कराई प्रशासन के सामने सभी भक्तों ने अपनी सेवाएं देने का भरोसा दिलाया है कथा स्थल पर तैजी से तैयारीयों को पुरा करने का निर्देश देने के बाद काम में तेजी लाना शुरू कर दिया है एक दो दिन में स्वीकृती मिलने की संभावना है एस डी एम पवन बारीया के बयान के बाद भक्तों में उत्साह देखा गया व प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया ।