23 मार्च शहीद दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान

सीतामऊ -जिला चिकित्सालय मंदसौर के रक्त कोष में रक्त की कमी को देखते हुए संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु की याद में आज शहीद दिवस पर ग्राम दलावदा के कुशवाह समाज धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिसे युवाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
रक्त दान शिविर में सर्वप्रथम भारत माता चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की तथा उसके पश्चात भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु जी के चित्रों पर भी गांव के सरपंच महोदय आदरणीय मुकेश माली जादव और संस्था के सक्रिय सदस्यों ने मिलकर माला पहनाकर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात शिविर में प्रथम रक्त दाता करण सिंह गुर्जर निवासी रलायता ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया
शिविर में 23 युवाओं ने रक्त दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
शिविर में रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य और इस रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजनकर्ता आदरणीय बलराम कुशवाह ने रक्तदान करके शिविर को संपन्न किया।रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर की रक्त कोष टीम द्वारा कियाउक्त जानकारी संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रजि.) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह निवासी दलावदा द्वारा दी गई