शामगढ़मंदसौर जिला
अमर शहीदों को किया याद

शामगढ़ -23 मार्च को भारत देश की अमर शहीद श्री भगतसिंहजी श्रीसुखदेवजी. श्री राजगुरुजी की पुण्यतिथि 23 मार्च 1931 की शाम लाहौर जेल मे फांसी दी गई थी. आप सभी की आज पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री धीरज संघवी. पंडित दीपक पुरोहित. विनोद काला. नवीन फरक्या. दिनेशजी खाती पटेल. श्याम पाटीदार .बद्रीलाल नरभेपुरिया. श्याम पाटीदार .मनोज चौधरी. राधेश्याम डपकरा.गोवर्धन लाल लक्ष्यकार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय वंदे मातरम अमर शहीद अमर रहे के नारे लगाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।