समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 मार्च 2024 रविवार
– विधायक परिहार के अथक प्रयासों से
300 करोड की लागत से होगा नीमच-सिंगोली सडक मार्ग का उन्नयन
33 फीट चौडी होगी सडक
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच सिंगोली मार्ग का उन्नयन लगभग 300 करोड रूपए की लागत से शीघ्र ही प्रारंभ होगा। नई सडक 33 फीट चौडी होगी, जिससे आवागमन को तो गति मिलेगी ही साथ ही समय भी कम लगेगा और ईंधन की बचत भी होगी।
डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की इस श्रृंखला में नीमच-सिंगोली मार्ग राजस्थान बॉर्डर तक (लम्बाई 85.52 कि.मी.) मार्ग निर्माण के लिए एमपी रोड डवलपमेन्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने निविदा (टेण्डर) 11 मार्च को प्रकाशित कर दी है। 33 फीट चौडी इस नवीन सडक का शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विधायक परिहार ने नीमच-सिंगोली मार्ग निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव एवं वित्तमंत्री जगदीशजी देवडा का आभार व्यक्त किया है।
===============
इन्दिरा नगर क्षेत्र में होली के गीतों के बीच आज जलेगी होलीका, कल खेली जायेगी होली
नीमच । इंदिरा नगर के समीप स्थित गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसिडेंसी क्षेत्र के गणेश गार्डन में गणपति विकास समिति द्वारा होली उत्सव पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 24 मार्च की रात्रि शुभ मुहूर्त में मां शीतला माता मंदिर के सामने खेल मैदान में विधिवत पूजा अर्चना पश्चात रांित्र में होलीका दहन किया जाएगा। इससे पूर्व शनिवार की शाम को गणपति विकास समिति एवं मॉ दुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं के द्वारा होली का डांडा रोपा गया। जानकारी देते हुए गणपति विकास समिति के अध्यक्ष केपीएस झाला ने बताया कि अगले दिन 25 मार्च को प्रातः 10 बजे से क्षेत्र के गणेश गार्डन में रंग बिरंगे रंग, गुलाल एवम फूलों से होली खेली जाएगी। जिसमें गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसिडेंसी के रहवासी साउण्ड व ढोल की थाप पर रंगो की मस्ती में रहवासी झूमते हुए होली खेलेंगे।
=================
दशहरा मैदान में आज होगा सामूहिक होलिका दहन,
रंगारंग आर्केष्ट्रा का होगा आयोजन, नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति ने सौंपी जिम्मेदारियां
नीमच। नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति नीमच के द्वारा बीते 8 वर्षो अधिक से शहर में सामूहिक होलिका दहन का आयोजन किया जाता आ रहा है। नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति हर वर्ष पारंपरिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहर के दशहरा मैदान में होली का पर्व को लेकर एक बड़ा आयोजन करती आ रही है जिसमें रंगारंग आर्केस्ट्रा के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं कवि सम्मेलन भी होता आया है।
उसी के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक होलिका दहन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा। जानकारी देते हुए आयोजन समिति प्रमुख बृजेश मित्तल एवं ओम दीवान ने संयुक्त रूप से बताया कि आज रविवार की रात्रि दशहरा मैदान में रंगारंग आर्केष्ट्रा का आयोजन होगा। जिसमें होली के गीतों के साथ राजस्थानी गीतों के बीच आकर्षक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जायेगी। तत्पश्चात रात्रि शुभमुहुर्त में सामूहिक होलिका दहन किया जायेगा।
=====================
मतदान दलों को निर्वाचन सम्बंधी प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 23 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
दिनेश जैन की अध्यक्षता में शनिवार को नीमच जिले में मतदान दलों के कर्मचारियों को मतदान
प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने वाले विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभाकक्ष
नीमच में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्मी
गामड, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को एसएलएमटी श्री मनोज जैन ने मतदान दल प्रशिक्षण, मतदान दलों
में शामिल कर्मचारियों की संख्या, वितरण स्थान एवं व्यवस्थाएं, पीटासीन अधिकारियों को दी जाने
वाली सामग्री मतदान केंद्र पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाही, नोटिस प्रदर्शित करने, वेबकास्टिंग,
वेबकास्टिंग के दौरान कैमरे की स्थिति, मतदान दल के साथ बैठक, मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदान
प्रारंभ होने के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल का आयोजन, वास्तविक मतदान के लिए कंट्रोल यूनिट तैयार
करने, गम्भीर भूल या गलतियां नहीं करने, मतदान प्रारंभ करने, मतदाताओं की पहचान के दस्तावेज
आदि बिंदुओं पर पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों की
जिज्ञासा एवं प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
-00-
जिला जेल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
नीमच 23 मार्च 2024, राज्य मानवधिकार आयोग के जिला जेल के निरीक्षण एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन
के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय नीमच के चिकित्सा दल द्वारा जिला जेल नीमच में विशेष स्वास्थ्य
शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मेडिकल विशेषज्ञ डा.सतीश चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ
डा.संगीता भारती, डेन्टल विशेषज्ञ डा.प्रियंका देपुरिया, एवं जेल डा. अजीत शक्तावत व अन्य मेडीकल
स्टाफ द्वारा सभी परिरू़द्ध बंदियों का नैत्र परीक्षण, एचआईवी, टीबी, हेपेटाईटिस ए व बी, सिफलिस, की
पेथोलाजी जांच की गई। चिकित्सा दल द्वारा बंदियों को आवश्यकतानुसार दवाईयां भी वितरण की गई।
इस दौरान जिला जेल अधीक्षक श्री यशवंत कुमार मांझी, सहायक अधीक्षक डा.अंशुल गर्ग, प्रमुख मुख्य
प्रहरी श्री अरूण सिंह गहरवार एवं अन्य सुरक्षा स्टाफ उपस्थित थे।
-00-
अनोखा सीसी रोड़ व अनोखा ठेकेदार
21 दिन बाद भी ठेकेदार ने रास्ते से नहीं हटाया सामान, मार्ग बंद
नपा अधिकारी कुंभकर्ण नींद में,आमजनता हो रही परेशान
नीमच। आमजनता को किसी न किसी रूप में परेशान कर नगरपालिका आये दिन सूर्खियों में रहने का काम करती आ रही है। आमजन समस्या निदान के लिये गुहार लगा लगाकर थक जाये पर नपा के जिम्मेदार अधिकारियों पर झंू तक नहीं रेंगती है। हालात ये हो जाते है कि समस्या के बीच रहना आमजन की मजबूरी हो जाती है। जानबूझकर समस्या का निदान नहीं करने से रहवासियों में आक्रोश तो पनप ही रहा है वहीं नपा अधिकारियों की ढीढता के आगे यह आक्रोश भविष्य में कभी भी लावा बन सकता है।
ऐसे ही हालात वार्ड नं. 08 में हो रहे है। यहां शगुन रेसीडेंसी क्लासिक क्राउन कॉलोनी के बीच 21 दिन पहले ही सीसी रोड़ बनकर तैयार हो चुका है । आज 21 दिन बाद भी ठेकेदार संजय शर्मा का सामान रास्ते में पड़ा है। रहवासियों ने कई बार रास्ता खोलने की मांग की लेकिन ठेकेदार की दादागिरी का आलम यह है कि वो रास्ते से सामान हटाना मुनासिक भी नहीं समझ रहा है जिससे आवागमन बंद पड़ा है। वहीं सीसी रोड़ के किनारों पर मिट्टी भी नहीं डाली गई है। रहवासियों ने ठेकेदार और नपा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके सब्र की परीक्षा ना लें आज ही रास्ते से सामान हटवाये जिससे आवागमन चालू हो सके।