मंदसौरमध्यप्रदेश
धुलेंडी पर्व पर बालाजी ग्रुप की निकलेगी नगर में रंगारंग महागैर

31 क्विंटल हर्बल गुलाल व 11 क्विंटल फूलों से सराबोर होगा नगर
101 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई, दी जिम्मेदारियां
वृंदावन का महारास व दिल्ली की अघोरी झांकी रहेंगे आकर्षण के केन्द्र
समाज प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई, मंदसौर वासियों से सम्मिलित होने की अपील

मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की शनिवार को तेली समाज धर्मशाला में पुलिस प्रशासन व समाज प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह उपस्थित हुए। जिन्हें ग्रुप जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी द्वारा धुलेंडी पर्व 25 मार्च, सोमवार को मंदसौर नगर में निकाली जाने वाली रंगारंग महागैर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में लोकेन्द्र बैरागी ने बैठक में कहा कि मंदसौर में धुलेंडी पर्व पर गैर निकालने की परम्परा को बालाजी ग्रुप ने जीवित रखा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रुप द्वारा जनकूपुरा स्थित गणपति चौक से भव्य रंगारंग गैर मंदसौर नगर में निकाली जाएगी। जिसमें वृंदावन का महारास, दिल्ली की चलित झांकिया, मंदसौर के ढोल, तोप द्वारा फूल व गुलाल की बारिश विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। साथ ही फायर फायटर से रंगों व फूलों की बरसात भी की जाएगी। 31 क्विंटल हर्बल गुलाल व 11 क्विंटल फूलों से होली खेली जाएगी। इस गैर का गुलाल, पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार से कई जगह स्वागत भी होगा। श्री बैरागी ने कहा कि बालाजी ग्रुप की गैर अनुशासन रूप से निकाली जाती है इसी परम्परा को इस वर्ष भी सभी सदस्य बनाये रखेंगे। ग्रुप द्वारा 101 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई है।
बैठक में शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह ने कहा कि गेर में ध्यान रखे कि कोई नशा कर शामिल न हो तथा कोई किसी को जबरदस्ती रंग न लगाये। होली को सभी भाई चारे से मनाये। हुड़डंग करने वालों पर पुलिस विशेष निगाह रखेगी।
ग्रुप के नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने महागेर की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में पं. विष्णु शर्मा, पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, रविन्द्र पाण्डेय, राजाराम तंवर, महेश मोदी, जीवन गोसर, सत्येन्द्रसिंह सोम, प्रवीण शर्मा, नरेश परमार, विक्की गोसर, घनश्यामसिंह तोमर, सुरेश भावसार, श्याम पहलवान, लोकेश ठाकुर, मुकेश कुमावत, प्रदीप बैरागी, आर्यन सोनगरा, अभिषेक कोठारी, ओम सोनी, विरेन्द्र गेहलोद, गोविन्द कहार, जितेन्द्र डोडिया, लखन चुड़ेलिया, सतपाल वर्मा, महावीर मोर्य, वासुदेव माली, पंकज माली, ललित राठौर, रोहित चौहान, पियुष चौहान, किशन, प्रदीप सिगलीकर, रूपनारायण सत्यवासी, विक्रम वर्मा, अभिषेक कुमावत, दीपक जाट, विनोद चौहान, अरिहंत भावसार, दीपकराव मराठा, बाबू देवड़ा,सन्नी बल सहित सैकड़ांे कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पिंटू शर्मा ने किया एवं आभार राठौर समाज अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने माना।