आवागमन में बाधा बन रहे ठेलो पर नपं शामगढ़ की त्वरित कार्यवाही

***************
शामगढ़। सब्जी मंडी माताजी गेट ठेला मुक्त कर दिया गया है। यातायात सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए आज शनिवार की सुबह-सुबह नपा अमले ने अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी ठेले हटा दिए।
उल्लेखनीय यह भी कल शुक्रवार दोपहर में लोरेल स्कूल की एक बस ने तेज गति से माताजी गेट के यहां वाहन मोड़ते हुए एक वृद्ध व्यक्ति के पैर पर टायर चढ़ा दिया था। इसमें दुर्घटना का एक कारण माताजी गेट पर ठेला अतिक्रमण भी माना जा रहा है जिसके चलते आज नगर परिषद अमले ने माताजी गेट परिसर को ठेला मुक्त कर दिया है।
नागरिकों की मांग है कि इसी तरह समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती रहे तो यातायात दबाव हटता रहेगा। नीम चौक, बस स्टैंड, सोनू फ्रूट के सामने, मामा कचोरी के सामने, रोगी कल्याण समिति काम्प्लेक्स के सामने भी इसी तरह के अतिक्रमण हटाने की दरकार है।