आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने बीजेपी का हाथ थम लिया, कांग्रेसीयों ने जताया विरोध

भोपाल। प्रदेश में लगातार कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में करीब 80 दिनों में लगभग 17 हज़ार से अधिक कांग्रेसियों ने अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थामा। इसी बीच आज शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई है कि पिछले महीनो से चल रही अटकलों को विराम लगते हुए आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने बीजेपी का हाथ थम लिया है। वहीं एक और कांग्रेस नेता प्रमोद गुगलिया ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन कर लिया है। दोनों नेताओं ने होटल रुद्र पैलेस स्थित भाजपा कार्यकर्ताओं कि बैठक में पहुंचे जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर कर सदस्यता दिलाई।
आज शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश के आलोट यानी रतलाम के पूर्व विधायक मनोज चावला ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बीजेपी की सदस्यता ली है। उन्होंने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है।इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण अभी साफ़ नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से कांग्रेस छोड़ रहे है।
उल्लेखनीय है कि आलोट में हुए बहुचर्चित खाद लूटकांड मामले में मनोज चावला इंदौर की जेल में बंद थे. मनोज चावला पर 10 नवंबर 2022 को आलोट में खाद लूटने का मामले का आरोप लगा था।आपको बता दे की मनोज चावला के ऊपर एमपी एमएलए कोर्ट में खाद लूट के आरोप का जल्दी फैसला आने वाला है।
इधर पूर्व विधायक श्री चावला के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध देखने को मिला। मनोज चावला के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में उनका विरोध भी शुरू हो गया है। रतलाम के नामली नगर में कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर में लगे मनोज चावला के मुंह पर कालिख पोतकर विरोध दर्ज करवाया।