नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 मार्च 2024 शुक्रवार

नीमच विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे उमरावसिंह गुर्जर भाजपा में शामिल हुवे

================

नामावली में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत करें

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक प्रस्‍तुत कर सकेंगे आवेदन
नीमच 22 मार्च 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत फोटो निर्वाचक
नामावली के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार एक अप्रेल 2024 की अर्हता तिथि के मान से पात्र मतदाताओं
के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का अवसर देने के निर्देश दिये गए हैं। जिसके क्रम में मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है, कि निर्वाचन की घोषणा के पश्चात नाम दर्ज करने हेतु
आवेदन (फॉर्म-6) प्राप्त करने की कार्यवाही नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक
की जा सकेगी।
अतः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के पालन में सर्वसंबंधित को सूचित किया गया है, कि
एक अप्रेल 2024 की अर्हता तिथि के मान से पात्र मतदाताओं के नाम भी अब मतदाता सूची में दर्ज किए जा
सकेंगे। जिसके लिए आवेदन (फॉर्म-6), नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक
प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

–00—

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी ने दिलाई मतदान करने की शपथ

नीमच 22 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन  एवं ज़िला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता और दिव्यांग मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री मयुरी जोक एवं
एडिशनल सीईओ श्री अरविन्द डामोर ने मनासा के ग्राम पंचायत भाटखेडी बुजुर्ग में मतदाताओं का स्वागत
किया और महिला मतदाताओं से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में चर्चा
की उपस्थितजनों को मतदान करने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई।

–00—

लेंडिंग पूर्व अनुमति के लिए सिंगल विण्‍डों स्‍थापित

नीमच 22 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत गैर वाणिज्यिक, सुदूर, अनियंत्रित हवाई पट्टी/
हेलिपेड पर प्रचार अवधि के दौरान राजनीतिक दलों, अभ्‍यर्थियों व्‍दारा लेंडिंग पूर्व अनुमतियां प्राप्‍त करने
संबंधी आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के लिए जिला स्‍तर पर सिंगल विण्‍डों सिस्‍टम स्‍थापित
किया गया है।
इस संबंध में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्‍दारा जारी आदेशानुसार सिंगल विण्‍डों पर अपर
कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ (मो.न.7697792555) , अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया
(मो.न.9669087556), कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एम.एस.चौहान (मो.न.9893412132), अधीक्षण यंत्री
विद्युत मंडल नीमच (मो.न.8989984073), आर.टी.ओ. नीमच श्री नन्‍दलाल गामड (मो.न.9752359951) एवं
मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ (मो.न.9425494395) को सदस्‍य के रूप में तैनात किया
गया।

–00—

भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में माना
नीमच 22 मार्च 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत
पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने गत दिवस अधिसूचना
जारी कर पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा
केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो। चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना प्राधिकार पत्र लगाकर
पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र
संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान
करायेंगे।
उल्लेखनीय है,कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह(अग्निशमन सेवाएं),ऊर्जा विभाग
के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस पर कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी
प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है,कि सेवारत
रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के
व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

–00—

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 22 मार्च 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच में जिला
स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है।कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर
07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24
घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया है।

–00—

जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 22 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
खण्‍ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर
दूरभाष नम्‍बर 07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह
कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदर जावद श्री यशपाल मुजाल्‍दा को
बनाया गया है।

–00—

मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 22 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्‍थापित किया गया
है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर
श्री नवीन छलोत्रे है।

–00—

आबकारी दल की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व  लहान जब्त

नीमच 22 मार्च 2024, जिला नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री
आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बीएल सिंगाड़ा के नेतृत्व में
अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
सघन तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में वृत्त मनासा में संयुक्त जिला आबकारी दल द्वारा ग्राम
चपलाना  मे नदी–नालों के किनारे दबिश के दौरान लगभग 540 किलोग्राम महुआ लहान एवं 50 लीटर
हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा तथा 3 चालू हाथ भट्टियां पकड़ी गई। छापेमारी के दौरान ग्राम
चपलाना में ताराबाई पति  रामकिशन चौहान के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34(1) का
प्रकरण कायम किया गया है।
इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षण संजय कुमार कवारे  ने द्वारा म.प्र. आबकारी
अधिनियम की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कुल  3 प्रकरण दर्ज किये है। इन प्रकरणों में जब्त
अवैध मदिरा एवं महुआ–गुड़ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 66 हजार 500 रूपये है।  कार्यवाही
के दौरान आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्णुसिंह यादव, विजयसिंह सोलंकी, बलवंत भाटी उपस्थित थे।

-00-

महिला कर्मियों एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होने वाले मतदान बूथ बनाये जायेंगे
नीमच 22 मार्च 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि लोकसभा
निर्वाचन-2024 में प्रदेश में 3500 मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया
जायेगा। इन मतदान केन्द्रों पर तैनात पूरा मतदान दल महिला अधिकारी/कर्मचारी का होगा। इसी
प्रकार लगभग 250 मतदान केन्द्रों परदिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जायेगा। इन
मतदान केन्द्रों पर मतदान दल दिव्यांग अधिकारी/कर्मचारी का ही होगा।
श्री राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन के लिये लगभग 5 लाख 20
हजार मतदान कर्मी, सेक्टर ऑफिसर, पुलिस कर्मी के रूप में अधिकारियों/कर्मचारियों की निर्वाचन
ड्यूटी लगायी जा रही है। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र में संबंधित बीएलओ भी उपस्थित
रहेंगे। उनके पास वर्णाक्रमानुसार मतदाता सूची भी होगी, जिससे कोई भी मतदाता मौके पर ही यह
जान सके कि मतदाता सूची में इनका नाम किस नंबर पर है।
श्री राजन ने यह भी बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रोसाइट
https://elections24.eci.gov.in/ तैयार की गई है। इस पर लोकसभा निर्वाचन-2024 से संबंधित
अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
-00-

नीमच जिले में ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ रेंडमाइजेशन

नीमच 22 मार्च 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनपुम राजन ने बताया है कि लोकसभा
निर्वाचन- 2024 को लेकर 34 जिलों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के प्रथम
रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया गुरु‌वार को संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि ईवीएम रेंडमाइजेशन की
प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों तथा संबंधित जिलों के
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के
बाद इन मशीनों को विधानसभा क्षेत्र वार अलॉट कर दिया गया है। ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र
के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।

इन जिलों में हुई प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया

लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी,
अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया,
कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा,
नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ एवं निवाड़ी जिले में 21 मार्च को ईवीएम
का रेंडमाइ‌जेशन किया गया।

नीमच में प्रथम रेण्‍डमाईजेशन सम्पन्‍न

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड,
सहायक रिटर्निंग आफिसर नीमच, जावद एवं मनासा तथा जिले के विभिन्‍न राजनैतिक दलों के
प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष नीमच में शुक्रवार 22 मार्च को ई.व्‍ही.एम.
मशीनों, बी.यू.एवं सीयू का रेण्‍डमाईजेशन किया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को
कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से साफ्टवेयर व्‍दारा रेण्‍डमाईजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्‍तार से
बताया गया।

-00-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाई आकर्षक रंगोली

रंगोली के माध्‍यम से भारत की आकृति बनाई
कलेक्‍टर ने किया रंगोली का अवलोकन

नीमच 22 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान
अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्य्रकम
आयोजित किया गया। इस संबंध में कलेक्‍ट्रोरेट में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक
रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ
श्री गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड़ ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई इस
आकर्षक रंगोली का अवलोकन किया और उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता के तहत
मतदान करने की शपथ दिलाई । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं
ने कलेक्‍टोरेट नीमच के मुख्‍य हाल में आकर्षक रंगोगी के माध्‍यम से भारत के नक्‍शे की
आकृति बनाई और मतदाता जागरूकता के संदेश भी रंगोली के माध्‍यम से प्रदर्शित किए।
कलेक्‍टर एवं अन्‍य अधिकारियों ने इस आकर्षक रंगोली का अवलोकन कर, सराहना की।
इस मौके पर सभी एसडीएम ,महिला बाल विकास अधिकारी श्री ताराचन्‍द मेहरा एवं
आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

–00—

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}