आजाद समाज पार्टी की समीक्षा बैठक मन्दसौर में सम्पन्न हुई

आजाद समाज पार्टी की समीक्षा बैठक मन्दसौर के सम्राट होटल में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक शुरू की उज्जैन संभाग प्रभारी दुल्हे सिंह सुर्यवंशी कि उपस्थित में सम्पन्न हुई। मन्दसौर आजाद समाज पार्टी के नवीन कार्यकारणी को लेकर चर्चा की प्रभारी दुल्हे सिंह ने नव जिला अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों का लिखित में आवेदन लिया जिला अध्यक्ष कि दौड़ में पुर्व मन्दसौर विधानसभा प्रत्याशी राकेश सुर्यवंशी पुर्व जिला प्रभारी गुफरान खान बालमुकुंद व पिछ्ले कहीं वर्षों से संगठन पार्टी में व सामाजिक कार्य में अग्रसर रहे पुर्व आजाद समाज पार्टी उपाध्यक्ष गोपाल रायकवार दौड़ में हैं इसी बीच आजाद समाज पार्टी पुर्व जिला अध्यक्ष द्वारा पारस आजाद पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक विपिन जैन के समर्थन प्रचार के आरोप लगाएं
इस अवसर पर पुर्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मंगलेश सुर्यवंशी अर्जुन लाला सुनील बामनिया कुलदीप परमार महेश मालवीय कमलेश मालवीय नागेश्वर मालवीय आनन्द सुर्यवंशी व पुर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।