
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन का एजेंट बताते हुए धमकी दी और कहा कि अगर तीन दिन में केस वापस नहीं लिया तो बम से उड़ा देंगे पांडेय के मुताबिक धमकी देने वाले पाकिस्तानी ने देश विरोधी नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की है। पक्षकार आशुतोष पांडेय के मोबाइल फोन पर धमकी भरी कॉल उस वक्त आई जब वह मंगलवार की देर रात इलाहाबाद हाईकोर्ट से पैरवी कर वापस मथुरा जा रहे थे जैसे ही वह कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे उन्हें फोन पर धमकी मिली इसके बाद वह सीधे सैनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी सैनी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।