मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 नवंबर 2023

//////////////////////////////////////

बैंकों में संदेहास्पद ट्रांजैक्शन की निगरानी की जाए
सभी नोडल अधिकारियों के साथ सभी प्रेक्षकों की बैठक संपन्न

मंदसौर 1 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मंदसौर जिले के सभी व्यय, सामान्य एवं पुलिस
प्रेक्षक ने सभी नोडल अधिकारियों की एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में ली। व्यय लेखा
नोडल को निर्देश देते हुए कहा कि, बैंकों में संदेहास्पद ट्रांजैक्शन की निगरानी की जाए। क्रिटिकल मतदान
केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जाए। नारकोटिक्स विभाग में सीजर का कार्य करने वाली टीम की
एप्रोच को बढ़ाएं। सीजर करने वाले सभी विभाग फीडबैक एक दूसरे को प्रदान करें। चेकपोस्ट पर सीजर नहीं
हो रहे हैं। वहां क्यों नहीं हो रही है। उसके कारण को जाने। वाहन चेकिंग की डिटेल अपने पास में रखें।
दिवाली पर्व के दौरान स्वीप की गतिविधियों को और तेजी से बड़ाए। बैठक के दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार
मोहसिन, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री
प्रमोद कुमार श्योरान, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, सुवासरा एवं गरोठ
के सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

==========================
प्रेक्षकों ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण
मंदसौर 1 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मंदसौर जिले के सभी व्यय,सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहना चाहिए । विधानसभानिर्वाचन 2023 के लिये 03 दिसम्बर 2023 को होने वाली मतगणना के लिये की जा रहीतैयारी का प्रेक्षकों ने निरीक्षण कर सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य समय पर पूराकराने के निर्देश दिये। जिले की विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना स्थानीय राजीव गांधीमहाविद्यालय में होगी। मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 के लिये 16 नवम्बर को मतदानदलो को वितरित की जाने वाली सामग्रियों के लिये बनाये गये स्थल एवं मतदान दलो कोमतदान केन्द्रो तक पहुंचाने के लिये उपयोग में लिये जाने वाले वाहनो की पार्किंग स्थल का भी
निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार मोहसिन, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ केव्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान,मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, सुवासरा एवं गरोठ केसामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीपकुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान
मौजूद थे।

=========================

वात्सल्य स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में साठ ने दिखाया अपना जलवा
मंदसौर। वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा ओपन स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में जूनियर और सिनीयर वर्ग के कुल साठ खिलाडि?ों ने हिस्सा लिया। वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट नूतन स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपना जलवा बिखेरा। यह कहा जा सकता है कि काफी टफ  मुकाबले यहां पर हुए। सोमवार को शुरु हुए दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन दूसरे दिन मंगलवार को हुआ। जिसमें विजेता खिलाडि?ों को पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला मौजूद रही। नम्रता चावला ने विजेता खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होता है। हार से मनोबल गिराने की बजाय और ज्यादा प्रयास कर अपनी कमियों को दूर करने की जरुरत होती है। जिससे कोई भी खिलाड़ी किसी भी खेल में ऊंचाईयों को हासिल कर सकता है।

========================

पी.जी. कॉलेज में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का किया गया आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 01 नवम्बर 2023 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा वंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। एन.एस.एस. स्वयंसेवक अर्पित परमार ने मध्यप्रदेश की विशेषताएँ एवं उपलब्धियों पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सन्तोष कुमार शर्मा ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गीत प्रस्तुत कर सभी युवा मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को मतदान की शपथ दिलाई । समारोह के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, एन.सी.सी. अधिकारी प्रो. योगेश पटेल, क्रीडा अधिकारी राजू कुमार एवं डॉ. गोरा मुवेल द्वारा किया गया।

========================

कुशलता पूर्वक अपने कार्य निर्वहन करें – व्‍यय प्रेक्षक श्री श्योरान

संवेदनशील घटनाओं और रैलियों की विडियों ग्राफी जरूर करें – व्‍यय प्रेक्षक श्री कृष्णपति

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्मिकों के कार्यो का पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देश ज्ञान होना आवश्‍यक- सामान्‍य प्रेक्षक श्री ठाकुर

एफएसटी,एसएसटी,वीएसटी,वीवीटी एवं लेखा टीम का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
मंदसौर 1 नवम्‍बर 23/  विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में निर्वाचन की विभिन्नव्यवस्थाओं और मतदान के सुचारू रूप से संचालन एवं कुशल व्‍यवस्‍थाओं के लिये जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को दिये गये दायित्‍व एफएसटी,एसएसटी,वीएसटी, वीवीटी एवं लेखा दल का प्रशिक्षणशासकीय महाविद्यालय के कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्‍यसहायक मास्‍टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सुवासरा एवं गरोठ विधासभा क्षेत्र के लिएनियुक्‍त व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान (आईआरएस) एवं मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधासभा क्षेत्र केलिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति एवं विधानसभा क्षेत्र मंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ के लिये नियुक्‍तसामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव,एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं लेखा टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान सुवासरा एवं गरोठ विधासभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमारश्योरान ने कहा कि सभी अपने कार्य कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। कार्य में लापवारी न बरते। लेखा दलचुनाव संबंधी रैलियों एवं सभाओं के खर्च एवं व्‍यय संबंधी आयोग द्वारा रेट लिस्‍ट अनुसार ही रेट निर्धारित करें।प्रत्येक अभ्यर्थी के पृथक-पृथक साक्ष्यों का फोल्डर तथा छाया प्रेक्षण रजिस्टर जिसमें अभ्यर्थी द्वारा किये गये व्ययका ब्यौरा व्हीव्हीटी एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी जैसे वाहन अनुमती प्रिंटिंग, विज्ञापन एमसीएमसी से प्राप्तजानकारी के आधार पर व्यय का आंकलन कर छाया प्रेक्षण रजिस्‍टर संधारित करें।
मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधासभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति ने कहा किचुनाव में अभ्यर्थियों / राजनीतिक दल द्वारा आयोजित प्रमुख रैलियो, सार्वजनिक समारोह व बडे खर्चे, प्राधिकृतव्यय पर निगरानी रखी जाये। संवेदनशील घटनाओं और रैलियों की विडियों ग्राफी जरूर करें जिसमें समय स्‍थानका होना अतिआवश्‍यक हैं साथ विडियों में साक्ष्‍य संबंधी सूचनाऍं जरूर रहें। इसके साथ ही सभी होटल्‍स एवंरिसोर्ट पर निगरानी रखें।
मंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ के लिये नियुक्‍त सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने कहा कि निर्वाचनकार्य में आपकी भूमिका बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। आपकों निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्मिकों के कार्यो का पर्यवेक्षणएवं दिशा निर्देश ज्ञान होना आवश्‍यक हैं। यदि किसी के द्वारा नगदी, उपहार वस्तुएं, शराब या मुफ्त भोजनवितरण या निर्वाचकों को धमकी देने/डराने या हथियारों/ गोला-बारूद आदि के विरुद्ध कार्यवाही की जायेंगी ।चुनाव में यदि अभ्‍यर्थी द्वारा नागरिको को मतदान हेतु कोई प्रलोभन या पारितोषित लेन-देन करता है तो वहभारतीय दण्‍ड संहिता के अंतर्गत लेना और देना दोनो ही अपराध हैं
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के
लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण
संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेजी जाती हें उस पर भी फोकस किया जाये।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही न करें एवं सभी अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्‍यक के साथ कार्य करें।

===========================

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए
मन्दसौर 1 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा
सहायक संचालक डॉक्टर डीके जैन पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, पूर्व प्राचार्य श्री दिलीप कुमार जैन
एवं वर्तमान प्राचार्य श्री विनोद कटारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुवासरा को कारण बताओ
सूचना पत्र जारी किया है l
मतदान केंद्र भ्रमण के दौरान मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया। केंद्रों की
खिड़कियां टूटी हुई पाई गई, विद्युत फिटिंग भी अस्तव्यस्त पाई गई एवं मतदान केंद्र पर रैंप नहीं पाया गया
जबकि दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के मतदान की सुविधा हेतु रैम्प निर्माण की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध
कराई जाना है । रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भी अवगत कराया गया कि आपके द्वारा मतदान केंद्रों की वास्तविक
स्थिति मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता आदि से अवगत नहीं कराया गया ।
मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 (क) 2 के तहत अपने पदीय कर्त्तव्यों के
प्रति लापरवाही एवं कर्मचारी आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है अतः क्यों न
आपके विरुद्ध मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 16 के तहत
एवं प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में
आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति से दो दिवस के भीतर समक्ष प्रस्तुत करें । स्पष्टीकरण का प्रति उत्तर अप्राप्त
होने की दशा में आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।

===================

कलेक्‍टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुवासरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को किया प्रेषित

मंदसौर 1 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि श्री संजय राठौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सुवासरा को मतदान केंद्र में कक्ष के
अंदर तरफ रैम्‍प की आवश्यकता होने से रैम्‍प निर्माण हेतु निर्देशित किए जाने के उपरांत रैंप निर्माण नहीं
किया गया, विद्युत फिटिंग भी सही नहीं थी, खिड़कियों के दरवाजे टूटे हुए तथा जीर्णशीर्ण अवस्था में थे, कक्ष
के दरवाजे भी आधे टूटे एवं अव्यवस्थित स्थिति में पाए गए। मतदान शरद ऋतु में होने से खिड़कियां पूरी
तरह से बंद नहीं होने से मतदान कर्मियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ेगा एवं सबसे महत्वपूर्ण
मतदान केंद्र में अंदर की तरफ रैम्‍प नहीं होने से समस्त दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान हेतु आने-
जाने में अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ेगी। मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री राठौर द्वारा न सिर्फ वरिष्ठों के
निर्देशों की अवहेलना की गई, अपितू अपने पदैन दायित्‍वों के निर्वहन के प्रति भी लापरवाही बरती गई।
मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 एवं नियम 7 के तहत अपने पदीय
कर्त्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का परिचायक है। अतएव श्री संजय राठौर मुख्‍य नगरपालिका
अधिकारी नगर परिषद सुवासरा के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
म.प्र. भोपाल को प्रस्‍ताव प्रेषित किया गया।

=======================

सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 2 लाख रू. स्‍वीकृत

मंदसौर 1 नवंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार मोटरयान दुर्घटना पीडित
प्रतिकर स्‍कीम 2022 के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना में सादिक खां अजीमुद्दीन निवासी नारायण नगर
मंदसौर की सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 2 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई।

==========================

जिला शिक्षा केंद्र के प्रोग्रामर श्री बेस को जारी हूआ कारण बताओ नोटिस
सोशल मीडिया निगरानी कार्य में 10 दिवस से थे लगातार अनुपस्थित

मन्दसौर 1 नवम्बर 23/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान ने
प्रोग्रामर श्री दिलीप सिंह बेस जिला शिक्षा केंद्र को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया l श्री दिलीप सिंह
बेस प्रोग्रामर को विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया खातों की निगरानी के
लिए जिला स्तर पर नियुक्त किया गया था। ये आज दिनांक तक अनुपस्थिति थे।
विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही के कारण श्री दिलीप सिंह बेस को कारण
बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134
निर्वाचनों से पदीय कर्तव्य के नही करने पर कार्यवाही की जाएगी। ये अपना समाधान कारक प्रति उत्तर पत्र
तीन दिवस की समयावधि में निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। नियत समयावधि में प्रति उत्तर प्राप्त न
होने पर एक पक्षीय कार्यवाही होगी।

======================

निर्वाचन के दौरान भोजन, चाय, नाश्ता के लिए 2 नवम्‍बर तक निविदा आमंत्रित
मंदसौर 1 नवंबर 23/  जिला आपूर्ति अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन
2023 हेतु मतगणना एवं अन्‍य निर्वाचन संबंधी कार्यों में नियुक्‍त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियेां को
समय- समय पर लगने वाले भोजन, चाय एवं नाश्‍ता आदि की व्‍यवस्‍था की जाने हेतु निविदा 2 नवंबर तक
आमंत्रित की जाना है। इच्‍छुक व्‍यक्ति 2 नवंबर तक www.mptenders.gov.in पर ऑनलाईन निविदा कर
सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग मंदसौर
में सम्‍पर्क कर सकते है।

============================

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 1 नवंबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के
प्रकाशित नहीं कर सकती है।केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान
किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के
मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और
सजा का प्रावधान है।

============================
अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में प्रेस एवं न्यूज चैनलों में

प्रसारण कराना होगा

मंदसौर 1 नवंबर 23/ अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी
को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे
मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।

=======================

अभ्यर्थी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा

मंदसौर 1 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन
सुनिश्चित कराने तथा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। कोई भी व्यक्ति,
संस्था द्वारा किसी अभ्यर्थी की बगैर अनुमति के उसके संबंध में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। प्रिंट मीडिया
में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो
171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा
171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना विज्ञापनो पर किया जाने वाले व्यय
निषेध है।

=========================

अभ्यर्थियों को अपने अपराधिक रिकार्ड प्रकाशित करने होंगे

मंदसौर 1 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नामांकन फार्म दाखिल करने वाले
अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड को उजागर करने होंगे। इसके लिए उन्हें 3 समाचार पत्रों एवं 3 टीवी
चैनलों में अपने अपराधिक रिकार्ड को प्रकाशित एवं प्रसारित करवाना होगा। यह प्रकाशन 3 नवंबर से 15
नवंबर तक प्रकाशित करने होंगे। अगर किसी समाचार में पैड न्यूज़ पाई जाती है। तो 96 घंटे के भीतर
उम्मीदवार को नोटिस आरओ द्वारा जारी किया जाएगा। नोटिस जारी करने के पश्चात उम्मीदवार को 48 घंटे
के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा। पैड न्यूज मामले के निर्णय प्रेस काउंसिल आफ इंडिया एवं नेशनल
ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा किए जाते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रमाणन की आवश्यकता होगी। वहीं प्रिंट मीडिया को चुनाव के 48 घंटे पूर्व
प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करते समय अपनी सोशल मीडिया
अकाउंट्स के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी। विज्ञापनों पर प्रकाशक मुद्रक का नाम होना अनिवार्य है।
प्रकाशक मुद्रक का नाम न होने पर आरपी एक्ट 1951 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बिना
प्रमाणीकरण के विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित करने पर केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 की
धारा 12 के तहत उपकरण जप्त किए जा सकते हैं। प्रिंट मीडिया अभ्यर्थी की अनुमति के बगैर विज्ञापन
प्रकाशित नहीं कर सकता। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 एच के अनुसार चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति की
अनुमति के बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाला में व्यय निषेध माना गया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को
मतदान के आखरी 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं करना है। आरपी
अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत यह एक कानूनी अपराध है।

========================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 1 नवंबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूक
नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प
का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट
मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा
उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय
सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें
शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके
माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श
आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के
माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन
जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

======================

2 नवम्बर को चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में परम पूज्य स्वामी भागवतानंदजी महाराज का मनाया जायेगा पुण्यतिथि महोत्सव

मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ महादेव के संस्थापक अधिष्ठाता एवं मालवा मेवाड़ धर्म सम्राट ब्रह्मलीन अन्नदाता, श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज के  प्रमुख शिष्य ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी भागवतानन्दज महाराज का दशम निर्वाण महोत्सव (10वीं पुण्यतिथि) आज 2 नवम्बर को श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में पूज्य स्वामी श्री धीरेशानन्द सरस्वती जी महाराज, पूज्य स्वामी श्री मणि महेशचैतन्यजी महाराज, स्वामी श्री भक्तानन्दजी महाराज (प्रतापगढ़), पूज्य स्वामी श्री शिवचैतन्यजी महाराज, पूज्य स्वामी श्री मोहनानन्दजी महाराज, पूज्य स्वामी श्री कृष्णप्रेमानंदजी महाराज (भीलवाड़ा), पूज्य स्वामी श्री देवानंद जी महाराज के सानिध्य में मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया लोकन्यास ट्रस्टी बंशीलाल टांक ने बताया कि प्रातः 7 बजे से प्रत्यक्षेश्वर महादेवजी का रूद्राभिषेक, प्रातः 9.30 बजे आश्रम में विराजित पूज्यश्री भागवतानंदजी के श्री विग्रह एवं समाधि स्थल का सभी संतों, आश्रम ट्रस्ट के सदस्यों एवं सभी भक्तों द्वारा अभिषेक पूजन व आरती की जाएगी। प्रातः 10 बजे से संत प्रवचन एवं पूज्य स्वामी श्री भागवतानंदजी के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व प्रातः 11 बजे आश्रम परिसर में पौधरोपण, प्रातः 11.30 बजे आगंतुक संतों का पूजन सम्मान व भंडारे का आयोजन होगा।
श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल,  दयाराम दग्धी, सचिव रूपनारायण जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र सेठिया, ट्रस्टीगण कारूलाल सोनी, ओम नारायण शर्मा, ओंकारलाल माली, कामताप्रसाद शर्मा, ब्रजेश जोशी, विनोद गर्ग, बंसीलाल टॉक, राधेश्याम गर्ग, भेरुलाल कुमावत, अजय सिखवाल, गोविंद सिंह राणावत, प्रद्युम्न शर्मा , मांगीलाल धाकड़, रामचंद्र कुमावत, उदय लाल कुमावत, रणछोड़ लाल कुमावत, महेश गर्ग, नारायण कुमावत, रमेश चंद शर्मा आदि ने सभी श्रद्धालुजनों से धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
==================

सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ने बाबुल्दा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया
मंदसौर 1 नवंबर 23/ सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक
वामन ककड़े ने बाबुल्दा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि मतदान
केंद्रों पर मतदाताओं को सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के
पश्चात प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम गरोठ का भी औचक निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब
तक कितनी शिकायत प्राप्त हुई। कितनों का समाधान किया गया। उसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश
भी दिए कि कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए। ईवीएम मशीनों के
प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिए की ईवीएम का प्रशिक्षण बहुत अच्छे से प्रदान करें। अगर किसी को कोई
समस्या हो, समझ में नहीं आ रहा हो तो तुरंत पूछे।

एसएसटी चेकप्वाइंट रावतभाटा का निरीक्षण किया

सामान्य प्रेक्षक ने चेकप्वाइंट रावतभाटा पर नियुक्त एसएसटी टीम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम किस तरह से कार्य कर रही है। अब तक क्या कार्यवाही की। सभी का अवलोकन किया। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चेक पॉइंट पर सघन निगरानी की जाए। जांच के दौरान रिकॉर्डिंग की व्यवस्था हो।

======================
सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर ने निर्वाचन पाठशाला का निरीक्षण किया

मंदसौर 1 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री
ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर के द्वारा मंदसौर डाइट परिसर में संचालित निर्वाचन पाठशाला का निरीक्षण किया
गया। श्री ठाकुर ने निर्वाचन पाठशाला में प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को जाना। निर्वाचन पाठशाला
प्रभारी श्रीमती सुनीता गोधा ने बताया कि प्रतिदिन 18 वर्ष के युवा मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, महिला
मतदाता मतदान कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी यहां आकर निर्वाचन प्रक्रिया को समझ सकते है। शासकीय
कन्या महाविद्यालय, जैन बी. एड. कॉलेज के प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने निर्वाचन
पाठशाला में आकर चुनाव के प्रति अपनी जिज्ञासा को शांत किया और शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प
लिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डॉ अलका अग्रवाल, श्री अजय चेलावत उपस्थित थे।

========================

व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने सनावदा चेक पोस्ट एवं मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया

मंदसौर 1 नवम्बर 23/ मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, मंदसौर एवं
मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप
कुमार यादव ने सनावदा चेक पोस्ट एवं मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने
निर्देश दिए कि मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जाये, ताकि अवैध शराब व अवैध नगदी के
परिवहन पर रोक लगाई जा सके। इसका विशेष ध्यान रखें । चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी जरूर करें। चेक
पोस्ट पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल
मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा।

==============================कलेक्टर ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सुशासन भवन में किया ध्वजारोहण
मंदसौर 1 नवम्बर 23/ म.प्र. स्‍थापना दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने
सुशासन भवन में ध्‍वजारोहण किया। स्कूली बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस
अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, जिला अधिकारी,
कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव
द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई ।हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह
शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष
एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा
अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह
गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना,
मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं
में जागरूकता उत्पन्न हो।

============================

जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी, वैसे ही देश के विकास के लिए मतदान जरूरी
मतदाता जागरूकता अंतर्गत फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 1 नवंबर 23/ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम राजाखेड़ी में फूड फेस्टिवल
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नंदवाता की श्रीमती कुसुम बारेट की पोहे से बनी मिठाई और
ढोकला, श्रीमती रीना सांवलिया का मसाला रोटी रोल, सांकरिया की श्रीमती टीना कुंवर की मिक्स वेज
क्रिस्पी इडली, श्रीमती संगीता मालवीय के आटा बेसन सूजी के लड्डू, श्रीमती हंसा जोशी का मैसूर पाक,
श्रीमती सुनीता डाबी के मक्की के ढोकले और गुझिया, श्रीमती देव कुंवर ग्राम चोसला के गुड़ और आटे के
शक्करपारे सराहे, श्रीमती हाजरा बी के छोले चिक्की, श्रीमती प्रेमलता के लौकी का हलवा, श्रीमती शकुंतला
हनुमंती के पुलाव और श्रीमती ललिता जैन की चिक्कीमंगरोला, श्रीमती पुष्पा यादव के पालक पकोड़े भी 25
से अधिक व्यंजन तैयार किए गए। मतदाता जागरूकता के कैंप और एप्रिन पहन कर ये संदेश दिया कि जीवन
मे भोजन के बिना शरीर का विकास नही होता वैसे ही वोट के बगैर गांव प्रदेश और देश का विकास नहीं
होता। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। परियोजना अधिकारी श्री मनोज
दुबे ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत फूड फेस्टिवल जैसे आयोजनों को मतदाता जागरूकता से जोड़ कर
विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। पर्यवेक्षक श्रीमती मेनपुरिया सीमा दीवर प्रतियोगिता की निर्णायक रही।
सेक्टर पर्यवेक्षक ज्योति नवहाल अमलावद ने सभी प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

========================

अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में प्रेस एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा

मंदसौर 1 नवंबर 23/ अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी
को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे
मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।

======================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}