समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 मार्च 2024 शुक्रवार

////////////////////////////
कलेक्टर श्री जैन ने किया डायलिसिस सेन्टर का निरीक्षण
मरीजों से की चर्चा, केन्द्र के विस्तार के दिए निर्देश
नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला अस्पताल नीमच में मानव सेवा
समिति द्वारा संचालित डायलिसिस केन्द्र का निरीक्षण कर, मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर,
उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री जैन ने डायलिसिस केन्द्र के विस्तार के लिए
सेन्टर के पीछे स्थित शेड का उपयोग करने, पुराने बंद पडे जनरेटर सेट, डायलिसिस सेन्टर को
उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 12 मरीजों द्वारा डायलिसिस सुविधा का लाभ
लिया जाना पाया गया।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि मरीजों की संख्या के देखते हुए, डायलिसिस मशीनों की संख्या
बढाई जावेगी, और भवन का विस्तार भी किया जायेगा। अस्पताल परिसर में सडक निर्माण के लिए
लोक निर्माण विभाग को राशि उपलब्ध कराई गई। सडक निर्माण कार्य किया जायेगा। इस निरीक्षण के
दौरान सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.संगीता भारती, मानव सेवा समिति के श्री
कृष्ण कुमार गोयल, श्री शरद गगरानी, श्री सुदेश किलेवाला, श्री ओम अग्रवाल, श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, एवं
श्री सुनील रस्तोगी भी उपस्थित थे। श्री सुनील रस्तोगी ने डायलिसिस केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं,
मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी दी।
–00—
इसी साल जिले को टी.बी.मुक्त करने का हरसंभव प्रयास करें-श्री जैन
नीमच 21 मार्च 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला अस्पताल नीमच में टी.बी.जॉच के
लिए प्रस्तावित एकल खिडकी 100 एवं सीबी नॉट जॉच मशीन कक्ष का निरीक्षण कर, टी.बी.मरीजों की
जॉच की व्यवस्था का जायजा लिया, ओर अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे टी.बी.की जॉच की संख्या
बढाएं। जिन गॉवों, कलस्टर में टीबी मरीज पॉजीटीव पाये गये है, उन गॉवों, क्षेत्रों मे संघन जॉच करवाये।
कलेक्टर ने सीवीनॉट मशीन के अवलोकन, के दौरान प्रतिदिन मरीजों की स्क्रीनिगं की संख्या मरीजों
की जॉच की संख्या, और प्रतिदिन कुल जॉच में पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों की संख्या, मरीजों को
भुगतान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि, दवाईयों का वितरण आदि की जानकारी ली। इस मौके पर
सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.संगीता भारती उपस्थित थीं।
–00—
लोकसभा निर्वाचन-2024
स मा चा र
कलेक्टर श्री जैन ने किया रेडक्रॉस द्वारा संचालित संस्थाओं का निरीक्षण
नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को रेडक्रॉस नीमच द्वारा संचालित वृद्धा
आश्रम, मूक बधिर विद्यालय, फिजियोंथेरेपी सेन्टर, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र नीमच का निरीक्षण
कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने रेडक्रॉस द्वारा संचालित फिजियोंथेरेपी सेन्टर के निरीक्षण के दौरान सेन्टर
में आने वाले सदस्यों की संख्या उपलब्ध सुविधा, पदस्थ स्टाफ, आदि की जानकारी ली और
फिजियों थेरेपी सेन्टर में फिजियोंथेरेपिस्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने रेडक्रॉस वृद्धा
आश्रम का निरीक्षण,एवं चर्चा कर, वृद्धजनों से चर्चा की। कलेक्टर श्री जैन ने वृद्धा आश्रम मे
निवासरत वृद्धजनों के मनोंरजन एवं परिजनों, और रिश्तेदारों से चर्चा की व्यवस्था करने के निर्देश
भी दिए। उन्होने दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के स्टाफ के लंबित वेतन का भुगतान करवाने एवं
अशंकालिक आउटसोर्स से भृत्य की सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री जैन ने
विद्यालय के बच्चों को स्वरोजगार से जौडने के लिए विशेष प्रयास करने और ऑनलाईन अध्ययापन
कक्षाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था, यूडी आईडी कार्ड बनाने की
प्रगति की जानकारी ली। अवगत कराया गया, कि अब तक 8579 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये
गये है। स्पर्श पोर्टल पर अब तक 790 दिव्यांगों के नाम दर्ज है। उन्होने निर्देश दिए, कि
दिव्यांगजनों का सर्वेकर, दिव्यांगजनों की सूची तैयार की जाये,कि किन दिव्यांजनों को कोनसी सामग्री
आवश्यकता है। कलेक्टर ने जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार
करवाकर, भिजवाने के निर्देश भी दिए।
–00–
उत्कृष्ट विद्यालय में नैतिक मतदान करने की शपथ ली
नीमच 21 मार्च 2024, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में वतर्मान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के
मूल्यांकन कार्य अंतर्गत पूरे जिले से आए मूल्यांकनकर्ताओं ने उत्कृष्ट विद्यालय नीमच मे आगामी
लोकसभा निर्वाचन 2024 में नैतिक मतदान करने संबंधी शपथ ली। //फोटो//
–00–
दिव्यांग चन्द्रभान को मिली ट्रायसिकल-कलेक्टर ने प्रदान की बैशाखी
नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को रेडक्रॉस फिजियोंथेरीपी सेन्टर के
निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय विभाग की ओर से पिपलियामिर्च निवासी दिव्यांग श्री
चन्द्रभानसिंह को नि:शुल्क ट्रायसिकल एंव बैशाखी प्रदान की। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद ,डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी एवं रेडक्रॉस के कर्मचारी उपस्थित थे।
–00—
लोकसभा निर्वाचन-2024
स मा चा र
श्री दौराया एवं श्री इक्का को सात दिवस का वेतन काटने का आदेश
नीमच 21 मार्च 2024,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा श्री सुशील दौराया परियोजना समन्वयक
स्वच्छ भारत मिशन एवं श्री विनोद कुमार एक्का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच को पदेन
कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर माह मार्च पेडइन अप्रैल 2024 के वेतन से 07
दिवस का वेतन काटे जाने के दण्ड से दण्डित किया गया है।
ज्ञातत्व हो, कि अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रति सप्ताह साप्ताहिक वीडियो
कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 21 मार्च
2024 को विभागीय वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग आयोजित की गई। जिसमें स्वीप एवं पेयजल से सम्बन्धित
विषय पर समीक्षा रखी गई। उक्त दोनो शाखाओं के प्रभारी श्री सुशील दौराया परियोजना समन्वयक
स्वच्छ भारत मिशन एवं श्री विनोद कुमार एक्का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अपने कार्य
के प्रति लापरवाही बरतते हुए एक दिवस पूर्व जानकारी प्रस्तुत करने में घोर लापरवाही एवं उदासीनता
बरती गई। इसके लिए श्री दौराया एवं श्री एक्का पूर्णतः उत्तरदायी होकर उनका उक्त कृत्य म.प्र.सिविल
सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-03 का उल्लंघन होकर कदाचरण की परिधि में होकर दण्डनीय है।
–00—
कलेक्टर श्री जैन ने ब्लडबैंक का निरीक्षण
नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला अस्पताल नीमच में ब्लडबैंक का
निरीक्षण कर, ब्लडबैंक भवन के विस्तार एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया और कार्य शीघ्र पूर्ण
कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ब्लडबैंक में स्वैच्छा से आकर रक्तदान करने वाले की संख्या,
उपलब्ध रक्त यूनिट एवं प्रतिदिन मरीजों से उपलब्ध करवाई जा रही, रक्त की यूनिटों की संख्या
आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.संगीता
भारती सहित ब्लड बैंक के कतर्मचारी भी उपस्थित थें। //फोटो//
–00—
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 21 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान
के सम्बंध में आजीविका मिशन(Nrlm) जनपद पंचायत मनासा द्वारा स्व-सहायता समुह की दीदीयों को,
ग्राम के लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां की गई। वरिष्ठ एवं नव मतदाताओं का
स्वागत किया गया। सभी ग्रामवासियों ने सभी गतिविधियों में भाग लिया । ग्राम पंचायत फोफलिया के
सारेलिया की चौपाल पर मतदाता जागरूकता अभियान किया गया।
–00—
एडीएम सुश्री गामड ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार
एडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड ने गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत होने वाली
मतगणना के लिए प्रस्तावित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के
परिसर एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र
नीमच के लिए कॉलेज के पुराने भवन में स्थापित होने वाले स्ट्रांग रूम एवं गणना कक्ष का
निरीक्षण किया। एडीएम ने कॉलेज के नये भवन में वि.स.क्षेत्र मनासा एवं जावद के लिए
प्रस्तावित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। एडीएम ने मतगणना केंद्र पर
आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एडीएम सुश्री
गामड ने मतगणना स्थल पर प्रस्तावित वाहन पार्किंग स्थल, मतगणना केंद्र पर प्रवेश एवं
निकासी की व्यवस्था, बेरिकेटिंग्स की व्यवस्था, आदि का जायजा लिया।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री
चंद्रसिह धार्वे, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री महेन्द्र सिह चौहान व अन्य अधिकारी
उपस्थित थे।
-00-
मनासा निवासी विरू तीन माह के लिए जिला बदर
नीमच 21 मार्च 2024, जिला मजिस्ट्रेट श्री दिनेश जैन व्दारा मनासा तालाब की पाल कमला
नेहरू कॉलोनी निवासी अनावेदक विरू पिता पुरणमल को तीन माह की अवधि के लिए जिला
बदर का आदेश जारी किया है। जिला बदर अवधि में विरू मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन,
देवास, आगर मालवा सहित नीमच जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर
सकेगा। अनावेदक विरू के विरूद्ध पुलिस थाना मनासा में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध
होकर, न्यायालय में विचाराधीन है।
==============
कलेक्टर श्री जैन ने किया जिला आबकारी एवं आयुष कार्यालय का निरीक्षण
नीमच 21 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला आबकारी कार्यालय एवं
जिला आयुष कार्यालय नीमच का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने इन कार्यालयों के निरीक्षण दौरान कार्यालय में स्वीकृत पद, पदस्थ स्टॉफ, रिक्त
पद, पदस्थ कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व, आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होने
कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, सेवा अभिलेख, विभागीय केशबुक आदि का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने कर्मचारियों से उनके लंबित स्वत्व के बारे में भी पुछा। कलेक्टर ने कर्मचारी
कल्याण से संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान
जिला आबकारी अधिकारी श्री आरएन व्यास, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशिष बोराना व अन्य
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
==============