मंदसौरमध्यप्रदेश

सर्तक रहे सावधान रहे एवं जागरूक बने ,सोशल मीडिया अपराध से बचे ओर अपनों को भी बचाए

 

मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी सोशल मीडिया अपराध से बचे ओर अपनों को भी बचाएआपकी नादानी ओर मनोरंजन की वजह से आप कंही अपराधी न बन जाए , हो जाए सतर्क , जागरूक ओर जिम्मेदार बने

मंदसौर प्राशासन ओर पुलिस प्राशासन की समीक्षा के उपरांत जिला दंडाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर लागू की गयी सम्पूर्ण जिले मे धारा 144.फेसबुक वाट्सएप ट्विटर इंस्टाग्राम मेसेन्जर सोशल मीडिया एप या फोन काल पर भ्रामक, भड़काऊ, अश्लील ओर अवैधानिक संदेशो के प्रसारण से सुरक्षित ओर सतर्क रहे वर्तमान परिवेश मे सायबर फ्राड अत्‍याधिक सक्रीय होकर नित्‍य नवीन तरीके अपनाते हुए सामान्‍य लोगो के साथ वित्‍तीय धोखाधडी की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा एम.पी. ऑनलाईन, कियोस्‍क सेन्‍टर व आनलाईन फण्‍ड ट्रांसफर करने वाले एजेन्‍टों को अपना शिकार बनाया जा रहा हैं

अतः मन्‍दसौर पुलिस सम्‍पूर्ण जिले में एम.पी. ऑनलाईन, कियोस्‍क सेन्‍टर व आनलाईन फण्‍ड ट्रांसफर कार्य संचालन करने वाले समस्‍त नागरिको से जनहित मे जारी

इन निम्न बिन्दुओ का पालन करने हेतु विशेष अनुरोध ओर अपील की जाती है –

• यदि कोई अन्‍जान व अज्ञात वयक्ति आपके कियोस्‍क या एम.पी.ऑन लाईन सेन्‍टर पर उपस्थित होकर आपके खाते में कॅही से पैसे स्‍थानानन्‍तरित करवा कर उसके बदले केश पैसा लेने का अनुरोध करता हैं तो विशेष सर्तकता व सावधानी बरती जावे उस व्‍यक्ति के बारे में अत्‍याधिक जानकारी एकत्र कर ले कॅही ऐसा न हो कि वो किसी फ्राड की राशी आपके खाते में जमा करवा कर आपसे नगद राशी प्राप्‍त कर रहा हैं इसके परिणामत: आपका खाता ब्‍लाक हो सकता हैं तथा फ्राड की राशी आपके खाते में जमा होने से आप आरोपी बन सकते हैं

• बीना जान पहचान के व्‍यक्तियों के कहने अनुसार अपने खाते में राशी जमा न करावे पूर्ण रूपेण तस्‍दीक व जॉच उपरान्‍त ही कार्यवाही करे

• ऐसे कोई भी अन्‍जान या बाहरी व्‍यक्ति के बहकावे में न आवे तथा प्रत्‍येक आहरण कराने वाले व्‍यक्ति का आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र इत्‍यादि पहचान पत्र मोबाईल नम्‍बर जरूर प्राप्‍त कर रिकार्ड रखा जावें

• जागरूक रहकर जिम्मेदार बने, जानकारी और जागरूकता ही सायबर अपराधों से बचाव हैं, जागरूक बने व सुरक्षित रहै

मंदसौर पुलिस सदैव आपके साथ है ।

पुलिस नियन्त्रण कक्ष मन्दसौर किसी भी प्रकार की सूचना देने हेतु 7049101039 (07422) 220500, 404344, प्रभारी सायबर सेल- 7049132008, 7000721302

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}