नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 मार्च 2024

////////////////////////////

वाहन किराये से लेने, निविदा निरस्‍त

नीमच 20 मार्च 2024, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच व्‍दारा जिले के अनुभाग एवं तहसीलों में वर्ष 2024-25
के लिए वाहन किराये पर रखने के लिए 15 मार्च 2024 को निविदा जारी की गई थी। जिले में 16 मार्च
2024 से आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण उक्‍त निविदा आचार संहिता समाप्‍त होने की तिथि
4 जून 2024 तक निरस्‍त कर दी गई है।

–00—

गेहूं उपार्जन के लिए स्‍लाट बुकिंग करें

नीमच 20 मार्च 2024, शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के
लिए जिले में 37 खरीदी केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिस पर पंजीकृत किसानों द्वारा औसत अच्छी
गुणवत्ता(एफएक्यू) की गेहूं निर्धारित समर्थन मूल्य 2400 रूपये, क्विंटल की दर से 15 मार्च 2024 से 7
मई 2024 तक उपार्जन किया जाएगा। किसान भाई को सूचित किया हैं, कि रबी विपणन वर्ष 2024-25
उपार्जन प्रक्रिया में बदलाव किया गया हैं। विगत वर्षों में किसान को उपार्जन हेतु एसएमएस भेजे जाकर,
उनकी उपज क्रय की जाती थी, किन्तु इस वर्ष किसान अपनी सुविधानुसार तिथि व उपार्जन केन्द्र पर गेहूं
का विक्रय कर सकता हैं। किसान स्वयं अपनी उपज विक्रय करने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से
या नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर पहुंचकर, फसल विक्रय करने के लिए उर्पाजन केन्द्र, तिथि एवं टाइम का
स्लॉट का चयन करना होगा। त्रुटि रहित भुगतान हेतु खरीदी केन्द्र पर खसरा/पावती, पंजीयन रसीद,
पासबुक, की छायाप्रति की साथ लेकर उपस्थित होवें।
जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने किसानों बन्धुओं से अपील की हैं कि समस्याओं से बचने के लिए
पंसदीदा केन्द्र पर स्लॉटबुक कर अपनी कृषि उपज को समर्थन मूल्य पर पंजीकृत खरीदी केन्द्रों पर गेहूं
विक्रय करने हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट का चयन कर गेहूं का विक्रय निर्धारित समयावधि में करें।
समस्या या जानकारी के लिए समस्त खरीदी केन्द्र के प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो.विभाग
मो.न. 9424034522 तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मो.नं. 9098735090 पर संपर्क किया जा सकता
हैं।

–00—

गोपाल को थाना हाजरी का आदेश

नीमच 20 मार्च 2024, जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990
की धारा-5 (क-ख) के तहत अनावेदक गोपाल पिता लालुराम चौहान निवासी भाटखेडी नाका मनासा जिला
नीमच को सदाचार बनाये रखने के लिए 03 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी मनासा व्‍दारा
निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
–00—

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया पिपलियारावजी में गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

गेहूं उपार्जन व्‍यवस्‍था का लिया जायजा

नीमच 20 मार्च 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के पिपलिया रावजी में सोसायटी
में स्‍थापित गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।
कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थित किसानों से चर्चा कर, उन्‍हें समर्थन मूल्‍य पर गेहूं विक्रय के लिए लाने हेतु
प्रेरित किया। कलेक्‍टर ने कहा कि सरकार व्‍दारा 2400 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से गेहूं
खरीदा जा रहा है। कलेक्‍टर ने उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि वे पंजीकृत सभी किसानों से
संपर्क कर उनके स्‍लॉट बुकिंग करवाकर, गेहूं विक्रय के लिए लाने के लिए प्रेरित करें और उपार्जन कार्य को
एक सप्‍ताह में पूर्ण करवाये।
कलेक्‍टर श्री जैन ने पिपलिया रावजी उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए की गई छाया, पेयजल
व्‍यवस्‍था,तोल के लिए इलेक्‍ट्रानिक तोल कांटे की व्‍यवस्‍था, गेहूं छानने के लिए छानने की व्‍यवस्‍था,
नमी मापक यंत्र की व्‍यवस्‍था, बारदान की व्‍यवस्‍था, भण्‍डारण की व्‍यवस्‍था, उपार्जित गेंहू के परिवहन
की व्‍यवस्‍था, भुगतान व्‍यवस्‍था का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्‍होने गेहूं उपार्जन केंद्रों एवं शासन
व्‍दारा निर्धारित मूल्‍य से संबंधित फ्लेक्‍स, बैनर लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्र पर
उपलब्‍ध शिकायत एवं सुझाव पंजी, बारदानों और बारदानों पर लगाये जाने वाले टेग्‍स का अवलोकन भी
किया।
इस मौके सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर, जिला केन्‍द्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रिय अधिकारी
श्री आर.पी.नागदा एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी तथा किसान भाई उपस्थित थे।

–00–

श्री चन्‍दर सिह धार्वे ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास का पदभार सम्‍भाला

नीमच 20 मार्च 2024, नवागत डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चन्‍दरसिह धार्वे को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा
जिला शहरी विकास अभिकरण का प्रभार सौंपा गया है। श्री चन्‍दर सिह धार्वे ने बुधवार को जिला शहरी
विकास अभिकरण कार्यालय नीमच में परियोजना अधिकारी का पदभार गृहण कर लिया है।

–00—

पर्यावरणीय स्‍वीकृति के लिए लोक सुनवाई 4 अप्रेल को ग्राम दामोदरपुरा में

नीमच 20 मार्च 2024, मेसर्स अल्‍ट्राटेक सीमेंट लि.व्‍दारा सीमेंट प्‍लांट का विस्‍तार करने पर भारत सरकार
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्‍ली की पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना
क्रं.एस.ओ.1533, 14 नवम्‍बर 2006 के अनुसार पर्यावरण स्‍वीकृति के तारतम्‍य में लोक सुनवाई का
आयोजन 4 अप्रेल 2024 को प्रात:11 बजे से सामुदायिक भवन दामोदरपुरा ग्राम दामोदरपुरा तहसील जावद
जिला नीमच में किया जाना है। इस संबंध में आम सूचना पत्रिका टाईम्‍स आफ इण्डिया एवं स्‍थानीय
समाचार पत्र मालव दर्शन में एक मार्च 2024 को प्रकाशित की गई है।

–00—
लोकसभा निर्वाचन-2024
स मा चा र

आचार संहिता लागू होते ही आबकारी दल ने की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब व  लहान जब्त
नीमच 20 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 की  आदर्श आचार संहिता लागू होने पर नीमच
कलेक्टर श्री दिनेश जैन व जिला आबकारी अधिकारी श्री आरएन व्यास के मार्गदर्शन तथा
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बीएल सिंगाड़ा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण,
विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही
है।
इसी क्रम में बुधवार को वृत्त मनासा में संयुक्त जिला आबकारी दल द्वारा ग्राम भांड्या,
बरखेड़ा, और मोया मे नदी–नालों के किनारे दबिश के दौरान लगभग 6500 किलो ग्राम महुआ
लहान एवं 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा तथा 9 चालू हाथ भट्टियां पकड़ी गई ।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मनासा श्री संजय कुमार कवारे  ने म.प्र. आबकारी
अधिनियम की धारा 34(1) (क) एवं( च ) के तहत कुल  4 प्रकरण दर्ज किये है। उक्त प्रकरणों में
जब्त अवैध मदिरा एवं महुआ–गुड़ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 6 लाख 72 हजार 500
रूपये है।  इस कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्णु यादव , विजय सोलंकी, बलवंत
भाटी, महेश गेहलोद, दीपक पाटीदार, हंसराज बिलवाल, सुश्री निशा कुंवर मौजुद थी।

====================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}