समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 मार्च 2024

============
आर्य समाज में 24 मार्च को यज्ञ व भजन के साथ मनेगा होली मिलन समारोह
मन्दसौर। आर्य समाज मन्दसौर के अध्यक्ष श्री मधुसूदन आर्य ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2024, रविवार को प्रातः 9 बजे से होली का पर्व मनाया जायेगा। जिसमें पंचकुण्डीय यज्ञ होगा एवं यज्ञ पश्चात् भजन व होली मिलन समारोह मनाया जायेगा।
अध्यक्ष श्री आर्य ने सभी से निवेदन किया है कि 24 मार्च 2024, रविवार को प्रातः 9 बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागी बने।
=======================
यातायात प्रभावित करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही
सीतामऊ :- थाना प्रभारी मोहन मालवीय ओर पुलिस फोर्स द्वारा लदुना चौराहे पर यातायात प्रभावित करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की ओर दुकानदारों ओर राहगीरों को समझाईश दी की वह अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़े नही ताकी यातायात प्रभावित नही हो।
=================
10वीं 12वीं के छात्र-छात्राओं को 2 अंक बोनस
भोपाल- माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को दो अंक बोनस में देने के आदेश जारी किए हैं, मिली जानकारी के मुताबिक, 12वीं के छात्रों को रसायनशास्त्र में बोनस अंक दिए जाएंगे, इसके अलावा गणित में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती होने पर भी विद्यार्थियों द्वारा अन्य विधि से सही हल किए जाने पर भी अंक प्रदान करने के किए जाएंगे वही 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में बोनस अंक दिए जाएंगे, अब इस संबंध में माशिमं ने आदेश जारी कर दिए है
======================
RBI का बड़ा फैसला, रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च रविवार को भी बैंक खुले रखने का फैसला लिया है. आरबीआई ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे. चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते यह फैसला लिया गया है।
===================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 20 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 20 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===============
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी गठित
भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्तावों का कमेटी करेगी परीक्षण
मंदसौर 20 मार्च 24/ राज्य शासन द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से भारत
निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए जाने वाले विभागों के प्रस्ताव का परीक्षण/अनुशंसा करने के लिए
स्क्रीनिंग कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। समिति में प्रमुख सचिव, सामान्य
प्रशासन तथा प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाले विभागों से संबंधित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव
सदस्य होंगे।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के संदर्भ में जारी आचार संहिता के दौरान अब कोई भी विभाग
अपना प्रस्ताव स्क्रीनिंग कमेटी के परीक्षण / अनुशंसा के पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अथवा सीधे
भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित नहीं करेगा। स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने के पूर्व
प्रशासकीय विभाग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों/ स्पष्टीकरण का पर्याप्त अध्ययन और उसके
अनुसार परीक्षण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के सु-संगत निर्देशों/आदेशों का हवाला देते हुए उसे
संदर्भित करेगा। प्रशासकीय विभाग को अपने प्रस्ताव में यह औचित्य भी दर्शाना होगा कि प्रस्ताव क्यों
अत्यन्त महत्वपूर्ण है और निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक इसे क्यों नहीं रोका जा सकता है। भारत
निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाने वाला प्रस्ताव स्वयं स्पष्ट टीप (Self Conteined) के रूप में
भेजा जाएगा। प्रस्ताव भेजने के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय में लगने वाले संभावित समय
का विशेष ध्यान रखा जाए।
=============
आचार संहिता के दौरान जनसुनवाई स्थगित रहेगी
मंदसौर 20 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
रहेगा।
=============
कलेक्टर श्री यादव ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 20 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक
शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी
दिनेश पिता रामलाल नायक निवासी सूर्याखेड़ा थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश
जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर
जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व
सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
===================
सामूहिक त्योहार मनाने से संगठनात्मक एकता बढ़ती है
जैन मूल बहू मण्डल का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ
इस अवसर पर जैन मूल बहू मण्डल की संस्थापक अध्यक्ष शशि मारू ने आधुनिकता के दौर में हम व्यस्तता के चलते त्योहारों, धार्मिक आयोजनों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे आयोजन समाज में मेल-मिलाप तो बढ़े ही साथ ही संगठनात्मक एकता भी बढ़ेगी। आपने अध्यक्ष कुसुम मारू का कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष धार्मिक कक्षाएं संचालित की जिसमें कई महिलाओं ने जैन धर्म के बारे में ज्ञान अर्जित किया है। तथा अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
जैन मूल बहू मण्डल अध्यक्ष कुसुम मारू ने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने से सुखद अनुभूति होती है। ऐसे आयोजन से जुड़े रहने से आने वाली पीढ़ी भी हमारे संस्कारों, परंपराएं, धार्मिक आयोजनों को जान सकेगी। आपने कहा कि वर्ष भर की गई गतिविधियों में सभी सदस्याओं का सहयोग मिला है। आपने संस्था द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण रीना चोपड़ा व प्रियंका ने प्रस्तुत किया। सभी को टाइटल भी दिए गए। साथ ही अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन मूल बहू मण्डल मंदसौर की सदस्याएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सपना मारू ने किया एवं आभार विभा मारू ने माना।
============
रासेयो, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं प्राणिकी विभाग द्वारा युवा मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया।
प्रकाशनार्थ । दिनांक 20.03.2024
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन.शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में मतदान जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं प्राणिकी विभाग के तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 मार्च 2024 को किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप सोनगरा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे बताया एवं मतदान उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि किस प्रकार हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखें व निर्भीक होकर धर्म,वर्ग ,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करें।
==========
डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा महोत्सव
निशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों का हुआ उपचार
मंदसौर। परम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर डॉ गौतम मुनिजी मसा की ४९वीं दीक्षा जयंती महोत्व के उपलक्ष्य में गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के तत्वावधान में अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा रतलाम जिले के आलोट तहसील के ग्राम बरख्ेाड़ा कला में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुयोग हॉस्पिटल के डॉ योगेंद्र कोठारी और डॉ स्नेहा रामटेके ने अपनी सेवाए दी। शिविर में करीब दो सौ मरीज पहुंचे। इसमें ह्दय रोग, बीपी, थायराइड, हड्डी रोग और अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। यह जानकारी संस्था के सचिव मनीष मारू ने दी।