अपनी खुशी किसी के दुख या समस्या का कारण नहीं बनें सभी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए- एसडीएम तिवारी

//////////////////////////////////
आगामी त्यौहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक संपन्न हुई

बैठक में थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने होली उत्सव सहित सभी त्यौहारो कि बधाई शुभकामनाए देते हुए कहा कि होलिका दहन के सभी आयोजन कर्ता पुलिस प्रशासन को आयोजन को लेकर जानकारी दे ताकि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रखी जा सके। श्री मालवीय ने कहा कि होली उत्सव को ध्यान में रखते हुए भोई, प्रजापति मोहल्ला खेड़ा रोड़ पर खुले में रखी लकड़ी झाड़ू आदि सुरक्षित रहे। बैठक में धुलेंडी नपं एवं होली उत्सव के द्वारा संयुक्त आयोजन बस स्टैंड से मोड़ी माताजी तक गैर का आयोजन रंगपंचमी के आयोजन किया जाएगा। इसके एक दिन पूर्व संध्या कालीन वाहन रैली का आयोजन किया जाने ,01 अप्रैल को शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर पर पुजा अर्चना के दौरान व्यवस्था, सप्तमी को जीनगर मोची समाज द्वारा रामदेव मंदिर पर पुजा अर्चना सामाजिक गैर का आयोजन, दशा माता के आयोजन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होता है परन्तु पंथी जी मंदिर पर मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए धुप अगरबत्ती मंदिर में लगाई जाएं।10 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के आयोजन तथा सिंधी समाज द्वारा चेंटी चंद झूलेलाल जयंती के जुलूस नवरात्रि ,11 अप्रैल को इदुल फितर के आयोजन को लेकर सदर ने बताया कि इदगाह से नपं तक सुबह कि नमाज के बाद दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित बेंड के साथ मय अनुमति के किया जाए।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि साय सात बजे वाहनों का अधिक आवागमन रहता ऐसे में बस वाले आधी फाटक खुला रख कर निकलते हैं। जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है। साथ ही सुखला भुसे के ओवरलोडिंग वाहनों को दिन में रोकने और शाम के समय तेज लाइट वाले वाहनों तथा तेज गति से टू व्हीलर वाहनों निकलने पर कार्यवाही किए जाने पर चर्चा कि गई। इस अवसर पर एसडीएम स्वाति तिवारी ने कहा आचार संहिता का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनाए जाए अपनी खुशी किसी के दुख या समस्या का कारण नहीं बनें सभी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए।
तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा ने कहा कि सभी व्यक्ति त्यौहार कानून और व्यवस्था का पालन करते हुए मनाया जाना है साथ ही गैर के आयोजन के समय किसी भी अपरिचित व्यक्ति को रंग नहीं लगाएं।तथा रास्ते में धार्मिक स्थल मकान आदि पर रंग गुलाल आदि बचाने के लिए उन्हें ढक कर रखें। रंग गुलाल केमिकल युक्त नहीं हो इसका सभी ध्यान रखें साथ ही आयोजन के दौरान शराब आदि नशे करने वाले को रोका जाए या उन्हें घर भेज दिया जाए ताकि किसी प्रकार का आयोजन में झगड़ा विवाद की समस्या पैदा नहीं हो सके।
जियोस सदस्य अनिल पांडेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन तथा आम जनता के समन्वय से सीतामऊ नगर शांति पूर्वक है यहां सभी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं जातें हैं।
