मंदसौरमंदसौर जिला

श्री बीसा पोरवाल स्थानकवासी समाज द्वारा भूखण्ड पर भूमिपूजन किया

 

मन्दसौर। श्री बीसा पोरवाल स्थानकवासी समाज द्वारा अरिहन्त नगर कॉलोनी नाकोड़ा टाउनशीप के पास भूखण्ड क्रय किया गया था। भूमिपूजन संस्थापक अध्यक्ष सागरमल जैन (गरोठ वाला), संरक्षकगण ओमप्रकाश पोरवाल, प्रकाश बड़ौदवाला, सुरेन्द्रकुमार उकावत, रमेशचन्द्र जैन (हंसराज मोतीलाल), राजेन्द्र कुमार जैन (निहालचंद चांदमल), वरिष्ठ श्रावक शांतिलाल जैन (सुख शांति), प्रकाशचन्द्र जैन (गरोठवाला), सुरेन्द्र जरख, पारसमल जैन (गोटावाला), शोभागमल जैन (सीतामऊ वाला) एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
समाज के अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने बताया कि आज अत्यन्त ही प्रसन्नता हो रही है कि कुछ समय पूर्व जो भूखण्ड क्रय किया गया उस पर आज संरक्षकगणों एवं वरिष्ठगणों द्वारा भूमि पूजन किया गया एवं अतिशीघ्र निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। आपने जानकारी देते हुए बताया कि 1000 फीट के हॉल का निर्माण एवं प्रथम मंजिल पर अन्य सुविधाएं निर्माण की जायेगी। इसका निर्माण कार्य 3 माह में पूर्ण कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
इस अवसर पर ओमप्रकाश पोरवाल, रमेशचन्द्र पोरवाल, शांतिलाल जैन एवं पारसमल जैन (गोटावाला) ने सहयोग राशि भी लिखवाई एवं कुछ सदस्यों ने लिखाने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में लोकेन्द्र जैन गोटावाला, सागरमल जैन, ओमप्रकाश पोरवाल ने अपने विचार रखे एवं शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में सीए अंकुश जैन, सीए मयंक जैन, मनीष पोरवाल, दिनेश जैन गरोठ वाला, सुनील जैन, संजय जैन, अजय जैन गरोठ वाला, प्रवीण उकावत, जिनेन्द्र उकावत आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
इस अवसर पर समाज के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे। आभार सचिव अजीत कुमार जैन थम्बावाला ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}