मंदसौरमंदसौर जिला

भारती पाटीदार एवं सखी ग्रुप द्वारा मनाया गया फाग उत्सव

मंदसौर। पहाड़ों पर टेसू ने रंग बिखेरे फागुन में… हर कदम पर बज रहे ढोल फागुन में…. ढोल की थाप पर थिरकते पैर फागुन में… महुआ गीत सुनाने लगे झूमने फागुन में….. आदि गीतों भजनों के साथ खाटू श्याम मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ फाग उत्सव मनाया गया।
फाग महोत्सव भारती पाटीदार व सखी ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारती पाटीदार ने बताया कि प्रति वर्ष हम यह फागुन उत्सव मनाते हैं इस वर्ष बाबा का आदेश था, तो हमने यह उत्सव श्री खाटू श्याम मंदिर पर आयोजित किया गया। उत्सव में राधाकृष्ण ने सबका मनमोहन लिया। भारतीय संस्कृति और लोक कलाओं के माध्यम से सभी बहनों ने बहुत ही सुंदर भजन कीर्तन के साथ आनंदमय फाग उत्सव मनाया। सभी ने एक दूसरे का गुलाल लगाकर व फूलों से स्वागत किया। महिला सशक्तिकरण के द्वारा यह संदेश दिया की सामाजिक समरसता से परिपूर्ण हम सब आपस में मिल जुलकर सनातन धर्म को और मजबूत करे। हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा को जीवित रखें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, ज्योति सिंह चौहान, रीना पाटीदार ,तेज कुमार जी ,ललिता जी ,अनीता राठौर , मीना जी, किरण मावर, वर्तिका पारीक, रेखा सोनी, दीपमाला जी,सुनीता गुजरिया, रानू गुप्ता, नीता होतवानी सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}