
पालसोड़ा-पाटीदार समाज संगठन एवं सरदार पटेल युवा संगठन पालसोड़ा द्वारा गांव में भारत रत्न,भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्रीलोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती हर्षोउल्लास धूमधाम के साथ मनाई गई ।सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा प्रातः 8:00 बजे पाटीदार धर्मशाला पालसोड़ा पर समाज जनों की उपस्थिति मे सरदार वल्लभभाई पटेलके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात सरदार युवा संगठन द्वारा गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए ट्रैक्टरों द्वारा भव्य वाहन रैलीगांव के मुख्य मार्गो से होते हुए निकल गई ।जहां समाज जनों एवं ग्रामीण जनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करवाहन रैली का स्वागत किया ।कार्यक्रम में समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,आतिशबाजी के साथ भव्य वाहन रैली पुनः पाटीदार धर्मशाला पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस अवसर पर समाज जनों द्वारा उनकी जन्म जयंती पर उन्हें याद किया गया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन व ग्रामीण उपस्थि थे ।

