
मनासा -राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा द्वारा गोद ग्राम शेषपुर में संस्था स्तरीय विशेष शिविर चतुर्थ दिवस बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज नीमच के प्राध्यापक डॉ.संजय जोशी एवं नारकोटिक्स पुलिस विभाग नीमच की एसआई किरण शर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ संजय जोशी नें कहा रासेयो स्वयंसेवक शिविर में समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारता है। नारकोटिक्स एसआई किरण शर्मा ने कहा कि नशे के कारण परिवार टूटते हैं समाज में विभिन्न अपराध घटते है युवाओं को इससे बचना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.संजय जोशी, एसआई किरण शर्मा, रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, एनसीसी प्रभारी डॉ.जी.के. कुमावत, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित बड़ी संख्या में शिविरार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक शिल्पा सेठिया, निकिता माली ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल ने किया।