ग्राम मोतीपुरा में कुएं में गिरी दूधमुंही बच्ची, पहले मोटर से टकराकर पानी में गिरी, बचाने के लिए कुएं में कूदे पिता
शिवपुरी। जाको राखे साईयां मार सके न कोय यह कहावत रविवार को मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा में उस समय सही चरितार्थ होती नजर आई जब आठ माह की एक दूधमुंही बच्ची कुएं में गिर कर पानी में डूब गई। बच्ची को उसके पिता ने कुएं में कूदकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पानी में डूबने से बच्ची का सिर कुएं में लटकी पानी की मोटर से टकराकर फट गया, लेकिन इसके बावजूद फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य बनी हुई है। डाॅक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार मोतीपुरा निवासी छतर सिंह लोधी की आठ माह की बेटी नम्रता रविवार की दोपहर अपने घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने समय वह पहले कुएं में टंगी पानी की मोटर पर गिरी जिससे उसका सिर फट गया, इसके बाद वह 20 फीट गहरे कुएं में भरे पानी में डूब गई। नम्रता को कुएं में गिरता देख उसकी बड़ी बहन दौड़ते हुए आई और अपनी मां रामकुमारी लोधी को बताया कि छोटी बहन कुएं में गिर गई है। इस पर रामकुमारी, उसका पति छतर सिंह दौड़कर कुएं के पास पहुंचे, परंतु उन्हें कुएं में कुछ दिखाई नहीं दिया। कुछ समय बाद अचानक नम्रता पानी के ऊपर उछल कर आई तो छतर सिंह बिना समय गवाएं पानी में कूद गया और नम्रता को पड़ोसियों की मदद से कुएं के बाहर निकाला गया। नम्रता को कुएं के बाहर निकालने के बाद उसके पेट से पानी निकालकर उसे पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। देर शाम नम्रता की स्थिति को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।