बम्फर आवक के बावजूद नसल्डेपन के नजारे, शेड यार्ड पर व्यापारियों की फसल भरी बोरियो का कब्जा
शामगढ़ -कृषि उपज मंडी में पिछले सप्ताह से हो रही बम्फर फसल आवक़ से मंडी महकमा पहले से ही परेशान है। सुबह से लेकर दोपहर तक फसल लेकर आए किसानों के ट्रैक्टर ट्राली कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार गरोठ रोड पर कतार में लग जाते हैं। किसानों के वाहन मंडी परिसर में अच्छी तरह से इंट्री हो जाएं और उपज बेचकर वापसी निकल जाएं इसके लिए जगह की व्यवस्था में मंडी महकमा जुटा है।
इधर आज मंगलवार को मंडी परिसर में कतिपय मंडी व्यापारियों द्वारा मंडी के छायादार शेड पर अपनी खरीदी हुई उपज को बोरियों में भरकर शेड पर कब्जा कर कर लिया गया है जिससे अन्य व्यापारी माल खरीदी में परेशान हो रहे हैं वही किसानो की उपज सही समय पर मंडी परिसर में नहीं आ पा रही है।
कृषि उपज मंडी में इंट्री और एग्जिट की अव्यवस्थाओं के कारण किसानों को पहले ही परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बने शेड यार्ड पर व्यापारियों ने अपनी जिंस रखकर कब्जा किया हुआ है। इस कारण उनको तेज धूप में खड़े रहकर जिंस की नीलामी करवानी पड़ती है। परिसर में छाया के इंतजाम के रूप में इन्हीं शेड का सहारा रहता हैं।
शेड में जिंस रखने के लिए दूसरे व्यापारियों को जगह नहीं मिल पा रही है क्योंकि जिन व्यापारियों ने बोरियों के रूप में शेड पर कब्जा किया हुआ है वह अपना माल नहीं हटा रहे हैं जिसके चलते किसानों को भी जगह नहीं मिल पा रही है। इस कारण से ही ट्रैक्टर ट्रॉली में जिंस लेकर आने के बाद उनको कतार में खड़े रहना पड़ता है। नंबर आने पर तुलाई शुरू होती है।
किसान रामदयाल, मुकेश, कन्हैया लाल, अशोक ने बताया कि सुबह 9 बजे से आए हुए हैं। धूप में जिंस बेचनी पड़ रही है। मंडी सचिव आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि शेड को खाली करने के लिए बार-बार अलाउंस कर दिया गया है लेकिन व्यापारी मानने को तैयार नहीं है। शेडों को व्यापारियों से खाली करवाएंगे। धामनिया दीवान में लहसुन की खरीद प्रारंभ की तैयारी हैं। लहसुन मंडी धामनिया दीवान तरफ संचालित होगी तो वर्तमान कृषि उपज मंडी परिसर में जगह की कमी नहीं रहेगी।