सीतामऊ में पुलिस प्रशासन की कार्यवाई, वाहनों पर लगे नेम प्लेट व पार्टी चिन्हों को हटाया

सीतामऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुऐ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पुर्ण राज्य मे आदर्श आचार संहिता लगाई गई है आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को आदेशीत किया गया है। जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 17.03.2024 को थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के नेतृत्व मे महिला उप निरीक्षक ममता अलावा व पुलिस टीम द्वारा श्री मनोहरलाल वर्मा तहसीलदार सीतामऊ के नेतृत्व मे सुश्री प्रतिभा भाभर नायब तहसीलदार व राजस्व दल के साथ लदुना चौराहे पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग कर वाहनों पर लगे पोस्टर, वाहनो पर अवैधानिक रूप से लगी नेम प्लेट व पार्टी चिन्हो को हटवाया जाकर 06 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की गई।