मंदसौर जिलासीतामऊ

भारतीय रिजर्व बैंक के मनीवाइज वित्तिय साक्षरता केंद्र का हुआ शुभारंभ

===================…===============

बिशनिया/ सीतामऊ- भारतीय रिजर्व बैंक, डिपॉजिटर्स एजुकेशन एवं अवेयरनेस फंड स्कीम 2014, के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुताबिक भारतवर्ष में 2017 से मनीवाइस वित्तीय साक्षरता केंद्रों की स्थापना की शुरुआत की गई है।

इसी क्रम में स्वाधार फिनएक्सेस संस्था जो कि वित्तीय साक्षरता पर 17 वर्षों से अलग-अलग प्रदेशों, जिलों व ब्लॉक में अग्रणी कार्य कर रही है। स्वाधार संस्था के बिहार, झारखंड एवं मध्यप्रदेश में 146 वित्तिय साक्षरता केंद्र है।

मध्यप्रदेश में इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए और 8 नए केंद्रों की शुरुआत 2023 से की जा रही है। अब संस्था के तीन राज्यों में कुल 154 केंद्र कार्यरत हैं

इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जा-जाकर ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर किया जाता है। साथ ही साथ उन्हें बैंकों से जोडकर बैंकिंग व्यवहार, सरकारी योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग, शिकायत निवारण एवं फ्रॉड से बचाव के उपायों पर जागरूक किया जाता है।

मंदसौर जिले में भी सीतामऊ तथा गरोठ में दो वित्तीय साक्षरता केंद्र स्थापित किये गए हैं। ये केंद्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा समर्थित रहेंगे एवं सभी गतिविधियों का संचालन स्वाधार फिनएक्सेस द्वारा किया जाएगा। सीतामऊ केंद्र का उद्घाटन 09 जनवरी 2023 को संपन्न हुआ तथा साथ ही गरोठ केंद्र का उद्घाटन वर्चुअली किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हेड श्री मनोज सिन्हा, मेनेजर रूरल डेवलपमेंट त्रिलोक सांखला , एल डी एम श्री राधेश्याम इंडेरीया एवं साथ ही बैंक मेनेजर विकास धाकर मौजूद रहे।स्वाधार फिनएक्सेस की और से सी पी ओ वैशाली खोकर, आर एम जमुना खत्री, डी आई ईश्वर सिंह यादव, आर टी राहुल कुमार सूरज, ट्रेनर रविराज एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}