नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 मार्च 2024 बुधवार

//////////////////////

सभी अधिकारी-कर्मचारी निष्‍पक्ष रहे, निष्‍पक्षता प्रदर्शित भी हो-श्री जैन
आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवायें-कलेक्‍टर
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच, 19 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लागू आर्दश आचरण संहिता का सभी कडाई से पालन
सुनिश्चित करें। स्‍तंत्रत, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए यह जरूरी है, सभी अधिकारी कर्मचारी निष्‍पक्ष रहे
और उनकी निष्‍पक्षता प्रदर्शित भी हो। यह निर्देश कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्‍वयन एवं पालन संबंधी बैठक में सभी जिला
अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर
श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नेशनल लेवल मास्‍टर टेनर डॉ.राजेश पाटीदार
एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने आदर्श आचरण संहिता के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराते हुए कहा कि
अधिकारीगण अच्‍छे से आयोग के निर्देशों का अध्‍ययन करलें। राजनैतिक दल या उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार
में अन्य राजनैतिक दलों की नीतियों की आलोचना, कार्यक्रमों और कार्यों तक ही समिति होना चाहिए। व्यक्तिगत
जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं करना चाहिए।जिसका संबंध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं
के सार्वजनिक क्रियाकलाप से न हो। मत प्राप्त करने के लिए जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी
जानी चाहिए। साथ ही मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों या अन्य पूजा स्थलों का निर्वाचन प्रचार के लिए मंच के रूप में
उपयोग नहीं होना चाहिए।
बैठक में बताया गया, कि जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर इन्टरनेट एवं वेब कैमरों के माध्यम से
कड़ी निगरानी की जाएगी। मतदान के दिन इन केन्द्रों पर न केवल जिलास्तर से बल्कि मुख्य चुनाव आयुक्त तक
हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए वेब कास्टिंग का कार्य करवाया जा रहा हैं। साथ ही बार्डर चेक
पोस्ट पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा रहे है। कलेक्‍टर ने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों की
जानकारी देते हुए सभी से उनका पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कलेक्‍टर ने कहा, कि जिला स्तरीय मीडिया मानिटरिंग कमेटी द्वारा प्रतिदिन राजनैतिक खबरों और
विज्ञापनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जायेगी है। यदि किसी समाचार पत्र में पेड न्यूज पाई गई तो समिति
संज्ञान में लेकर उसका खर्च अभ्यर्थी या पार्टी के खाते में जोड़ेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों की
मानिटरिंग के लिए भी दल गठित किए गए हैं। प्रिंट मीडिया, केबल नेटवर्क या न्यूज चैनल पर खबर या विज्ञापन
देने से पहले अभ्यर्थी जिलास्तरीय समिति से प्रमाणन प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
मास्टर टेनर्स डा.राजेश पाटीदार ने आयोग के जारी निर्देशानुसार पीपीटी के माध्‍यम से आचरण सहिंता के
बारे विस्‍तार से जानकारी दी। डॉ.पाटीदार ने आयोग की पूर्वानुमति प्राप्‍त करने, वाहनों के उपयोग, पार्टी
पदाधिकारियों के लिए वाहन की अनुमति, प्रचार में बाइक एवं झण्‍डे का उपयोग, रोड शो, स्‍कूल ग्राउण्‍ड एवं लोक
संपत्ति का प्रचार के उपयोग पर प्रतिबंध, राष्‍ट्रीय ध्‍वज, पार्टी ध्‍वज का उपयोग वाहनों पर लगने वाले बेनर, झण्‍डों
के आकार एवं संख्‍या, लाउड स्‍पीकर का उपयोग, पम्‍पलेट पोस्‍टर आदि का मुद्रण, निजी संपत्ति का विरूपण,
शासकीय संपत्ति का विरूपण, संपत्ति विरूपण हटाने के लिए समय सीमा आदि बिंदुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी।

–00–

लोकसभा निर्वाचन-2024

कलेक्‍टर श्री जैन ने जिला अधिकारियों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई

नीमच 19 मार्च 2024, नीमच जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्‍वीप प्‍लान के तहत
मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्‍य से विभिन्‍न स्‍तरों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में सभी जिला अधिकारियों को
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सभी को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के
तहत नैतिक मतदान करने और अन्‍य मतदाताओं को भी नैतिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने की
शपथ दिलाई। इस मौके पर स्‍वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त
कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नेशनल लेवल मास्‍टर टेनर
डॉ.राजेश पाटीदार एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

–00—

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच, 19 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए
नीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर
1950 और दूरभाष नम्‍बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर
दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्‍टी
कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया है।
–00—

जावद तहसील स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 19 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
खण्‍ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर
दूरभाष नम्‍बर 07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है।
यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदर जावद श्री यशपाल
मुजाल्‍दा को बनाया गया है।

–00—

मनासा तहसील स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 19 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्‍थापित किया
गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार
कुकडेश्‍वर श्री नवीन छलोत्रे है।

–00—

==================

श्री मेहरा को निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर नोटिस जारी

नीमच 19 मार्च 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा निर्वाचन
2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियो के निर्वहन उदासीनता बरतने
और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर प्रभारी जिला कायर्क्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास
श्री टी.सी.मेहरा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है,कि क्यों न उनके विरूद्ध लोक
प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा-167 के अधीन योग्‍य वैधानिक कार्यवाही की जाए ? इस संबंध
में श्री मेहरा को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में समक्ष उपस्थित
होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में उनके
विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्‍लैखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन एवं
निर्वाचन गतिविधियों के त्‍वरित संचालन हेतु आदेश दिनांक 4 मार्च 2024 से श्री नितेश दुबे जिला
समन्‍वयक, महिला बाल विकास नीमच का संलग्‍नीकरण जिला निर्वाचन कार्यालय में किया गया था।
किन्तु आदेश की तामीली के उपरांत भी आज पर्यन्‍त संबंधित कर्मचारी को इस कार्यालय के लिए
कार्यमुक्‍त नही किया गया है। इस पर यह कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

–00–

ग्राम दांतोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

नीमच 19 मार्च 2024, जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं
जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एसडीएम श्री पवन बारिया के
आदेशानुसार ग्राम पंचायत दांतोली के दूरस्थ ग्राम बोरखेडा में मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न
गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम बोरखेडा में आजीविका मिशन के महि‍ला स्व-सहायता समूहों
की दीदीयों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। नवीन मतदाता का सम्मान किया गया। बुजुर्ग
मतदाताओं का सम्मान किया गया। दिव्‍यांग वोटर का सम्मान कर उनको मतदान करने हेतु प्रेरित
किया। मतदान प्रतिशत बढाने के लिये मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। जिस पर ग्रामवासियों
को लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपाल परिहार
जनपद पंचायत मनासा एवं विकासखण्ड प्रबंधक नरेन्द्र परमार, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक कमल
भुरिया, महेन्द्र अलावा, दीपक डावर म.प्र.डे, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि सभी से प्रतिदिन
कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगीता, मेहन्दी, रेली, स्कूलो में बच्चो की प्रतियोगि‍ताएं आदि के अंतर्गत
गतिविधि करने के निर्देश दिए गए। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मनासा
श्री अरविन्द डामोर ने बताया, कि मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।

======================

गेहूँ उपार्जन के पंजीकृत किसानों से चर्चा कर 10 दिन में उपार्जन कार्य पूरा करवाएं-श्री जैन

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 19 मार्च 2024, जिले में समर्थन मूल्‍य पर गेहूँ उपार्जन के लिए पंजीकृत सभी किसानों
को एसएमएस, मोबाईल संदेश एवं चर्चा कर उन्‍हें उपार्जन केंद्रों पर गेहूँ लाने के लिए प्रेरित कर
10 दिन में उपार्जन का कार्य पूरा करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को
कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में
सहकारिता कृषि एवं खाद्य विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूँ उपार्जन के लिए आने
वाले किसानों की उपज के तौल, भण्‍डारण, उपार्जन केंद्रों पर छाया, पेयजल आदि की
आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने टीबी मुक्‍त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा
के दौरान निर्देश दिए कि टी.बी.मरीजों की जांच की संख्‍या बढ़ाये और प्रयास करें कि जिले को
शीघ्र अतिशीघ्र टी.बी.मुक्‍त घोषित किया जा सके। सम्‍पूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य अमला जिले को
टी.बी.मुक्‍त बनाने पर विशेष फोकस करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम
सुश्री लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, सभी एसडीएम,
जनपद सीईओ, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

–00–

=================
द्विभाषीय पुस्तक “एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स” का हुआ विमोचन
 
डॉ. विपुल गर्ग के चिकित्सा से लेखन के सफर की सराहना
नीमच, निप्र। अंचल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विपुल गर्ग (एमडी) की हिन्दी व अंग्रेजी द्विभाषीय पुस्तक “एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स” का विमोचन स्नेह, सद्भावना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में नीमच में सम्पन्न हुआ।
पुस्तक का विमोचन करते हुवे क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने चिकित्सक विपुल गर्ग  की पुस्तक के प्रथम संस्करण की सराहना करते हुवे कहा कि एक अच्छे एवं निपुण डॉक्टर होने के साथ साथ डॉ विपुल गर्ग का एक अच्छा और परिपक्व कवि और लेखक होना बहुत ही अचम्भित किंतु ख़ुश कर देने वाला वाक़या है। मैं इनके उज्ववल भविष्य की कामना करता हूँ।
वहीं एक ही नज़र में पुस्तक का गहन अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि जिस पुस्तक का आवरण इतना ख़ूबसूरत व सार्थक है, उसके भीतर जो सचित्र-वर्णित कविताएँ हैं, वे ज़रूर अचंभित कर देने योग्य होंगी। कलेक्टर जैन ने कहा किताब सरल शब्दों में लिखी गई है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है।
विमोचन अवसर पर नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि पुस्तक को हाथ में लेते ही उससे जो सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती महसूस हुई, उससे, इसे पढ़ने की जिज्ञासा जागृत होती है तथा आभास होता है कि इसे पढ़कर ज़रूर कुछ न कुछ नया बदलाव महसूस होगा।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक खण्डेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. विपुल गर्ग द्वारा “एन एमालगम ऑफ ए डॉक्टर्स इंटुइशन्स” तथा उनके 11 वर्षीय पुत्र स्तव्य द्वारा पूर्व में लिखी “द ट्विस्टेड टेल्स” पुस्तक का प्रकाशन स्वःप्रेरणा एवं जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। मैंने पुस्तक को पढकर जाना कि पुस्तक काफी शोध व श्रम से तैयार की गई है। जिसका सभी को अध्ययन करना चाहिए। दोनों पिता व पुत्र बधाई के पात्र हैं।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय के ब्रह्माकुमारी सविता बहन, श्रुति बहन व बीके सुरेन्द्र भाई ने इस किताब को एक बेहतरीन सन्दर्भ ग्रन्थ, पठनीय रोचक पुस्तक, जीवन्त उदाहरणों से भरी और जानकारियों से भरपूर पुस्तक बताया।
विमोचन समारोह के दौरान पुस्तक के लेखक व चिकित्सक डॉ. विपुल गर्ग (एमडी) ने अतिथियों, शुभचिंतकों व पाठकों को अपने सन्देश में कहा कि मेरी पहली पुस्तक जो कि द्विभाषीय है, मेरे द्वारा बचपन से अब तक विभिन्न एहसासों व भावनाओं के आवरण में लिखी, मार्मिक एवं अंतर्ज्ञानी कविताओं व छंदों का एक संकलन है। डॉ. विपुल ने कहा कि पुस्तक प्रकाशित होकर पाठकों तथा नोशन प्रेस पब्लिशर की वेबसाइट, अमेजो़न, किंडल और फ्लिपकार्ट पर समूचे विश्व में उपलब्ध है।
उक्त पुस्तक विमोचन के दौरान डॉ विपुल गर्ग की धर्मपत्नी डॉ. श्वेता गर्ग (शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं पत्रकार विवेक खण्डेलवाल, अमित मंगल उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन की खबर जैसे ही शहर में फैली डॉ गर्ग दम्पति को बधाई संदेश मिलने लगे व पुस्तक की मांग बढ़ गई।
=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}