
=================
नगर में निकला विशाल चल समारोह

कुकड़ेश्वर :- नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी टोडरमल जयंती प’र पोरवाल समाज द्वारा मेघावी छात्र-छात्राओं का भी समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा सम्मान किया गया विशाल चल समारोह लक्ष्मीनाथ मंदिर से पूजाअर्चना कर बेडबाजो के साथ सैकड़ो महिला पुरुषों की उपस्थिति में भगवान टोडरमल की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर चल समारोह प्रारंभ किया जो कि नगर के प्रमुख मार्गो रंगरा चौक, तंबोली चौक, सदर बाजार ,बस स्टैंड ,होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचा जहा पर पोरवाल समाज के आराध्य देव भगवान टोडरमल कि प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई के उसके हार्दिक पश्चात समाज अध्यक्ष द्वारा समाज बंधुओ एवं आमंत्रित अतिथियों का सामूहिक भोज ब्राह्मण धर्मशाला में रखा गया।