पोरवाल महिला मंडल शामगढ द्वारा राजा टोडरमल जी की जयंती मनाई गई

शामगढ़-पोरवाल महिला मंडल शामगढ़ द्वारा समाज के आराध्य पुरुष राजा टोडरमल जी की 423 वी जयंती पर आज पोरवाल मांगलिक भवन में भजन प्रतियोगिता एवं एक मिनट प्रतियोगिता रखी गई व विजेताओ को पुरस्कृत किया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
भजन प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती सीमा बटवाल द्वितीय श्रीमती कौशल्या मुजावदिया तृतीय श्रीमती शशि मुजावदिया तथा एक मिनट प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती सीमा धनोतिया द्वितीय श्रीमती शीतल धनोतिया और तृतीय श्रीमती दीपिका दानगढ़ रही
02 अप्रैल 2024 को फाग महोत्सव
पोरवाल महिला मंडल की बैठक में आगामी 02 अप्रैल 2024 को पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ़ में फाग महोत्सव मनाने का निर्णय भी लिया गया उक्त जानकारी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौधरी द्वारा दी गई है