मंदसौर जिलासीतामऊ
पुलिस टीम ने वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया तो वहीं नपं टीम ने बेनर होर्डिंग हटाने को लेकर सक्रिय दिखी

सीतामऊ। लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। नगर में मंदसौर सुवासरा रोड़ पर थाना प्रभारी मोहन मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजनीतिक नेम प्लेट हुटर हटाने तथा वाहनों के दस्तावेज जांच प्रक्रिया प्रारंभ कि गई। वहीं गर परिषद सीएमओ जीवनराय माथुर के नेतृत्व एवं लेखापाल भुवानीराम मालवीय कि उपस्थिति में नपं कर्मचारीयों कि टीम द्वारा नगर एवं बस स्टैंड पर राजनेतिक दलों के होर्डिंग हटाने लेकर सक्रिय दिखी।