श्री खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन

/////////////////////////////
शामगढ-नगर में निशान यात्रा फाग महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को नया बस स्टैंड पर लखदातार सेवा समिति खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया सर्वप्रथम बाबा श्री श्याम का पूजन पंडित विक्रम पुरोहित द्वारा संपन्न करवाया गया इसके पश्चात बाबा की ज्योत जलाई गई /शामगढ़ के भजन गायक जीवन वर्मा द्वारा श्री गणेश वंदना के साथ भजन संध्या प्रारंभ की भजन संध्या में बाहर से आये भजन गायक किरण कुमार जुल्मी जूनियर रविंद्र जैन ने हूबहू रविंद्र जैन की आवाज में श्री राम के भजनों की अनुपम प्रस्तुति दी व एवं कृतिका मालवीय इटारसी ने भी खाटू श्याम के भजनों से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया, भजन संध्या रात्रि 2:00 बजे तक चली इसके बाद आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया भजन संध्या में बड़ी संख्या में माता बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की