समाजसेवी प्रेमप्रकाशजी उदिया के स्वर्गवास पश्चात भारत विकास परिषद गरोठ शाखा के तत्वाधान में नेत्रदान संपन्न

गरोठ / शामगढ
पोरवाल समाज गरोठ के समाजसेवी श्रीमान प्रेमप्रकाशजी उदिया के स्वर्गवास पश्चात उनके भाई हरिश्चंद्र सुपुत्री भावना एवं भतीजे महेंद्र उदिया एवं परिवार की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा गरोठ द्वारा इस सत्र का यह सातवां नेत्रदान है। इससे पूर्व भी गरोठ शाखा सफलतापूर्वक 6 नेत्रदान करवा चुकी है जिससे 12 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हुई है।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य शामगढ शाखा से पधारे नेत्र सहायक डॉ ओमेश गहलोत एवं डॉ अजय चौहान ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाएं जहां पर निश्चित रूप से दो पीड़ित लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी।
गरोठ शाखा अध्यक्ष डॉ संजय पंजाबी मैं परिवार का आभार व्यक्त किया एवं स्वर्गीय प्रेमप्रकाशजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की परिषद के प्रान्त पदाधिकारी नरेंद्र चौधरी दिनेश चौधरी मुकेश धनोतिया राजेश मांदलिया महेश मांदलिया चंद्रशेखर शर्मा सुरेश शर्मा पवन मोदी गरोठ सहित शामगढ़ शाखा से प्रांत संगठन मंत्री विनोद काला अध्यक्ष महेश मांदलिया प्रवीण मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहे