मंदसौरमध्यप्रदेश

पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हे और यह देश के तीनों स्तंभों का मार्गदर्शन करता है-पं. मिथिलेश जी मेहता

 

*************************

अगर लिखो तो बिको मत और बिको तो लिखो मत-प्रदेश अध्यक्ष  टांक

मल्हारगढ़- जो दूसरो के लिए जीता है और सभी के सुख-दुख में काम आता है दूसरे की आंसू को अपना आंसु मानकर चलता है और सबको अपना मान कर चलता है उसे पत्रकार कहते हैं इस देश में चार स्तंभ लोकतंत्र में माने गए हैं जब तीन स्तंभ डगमगाए जाते हैं और देश की अस्मिता प्रश्न चिन्ह खड़ा होता हे तब चौथा स्तंभ ही तीनों को सही मार्ग पर लाने का काम करता है उक्त विचार आंचलिक पत्रकार संघ मल्हारगढ़ द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में भागवत आचार्य परम पूज्य गुरुजी श्री मिथिलेश जी मेहता निनोरा धाम आश्रम ने व्यक्ति किए

गुरुजी ने कहा की पत्रकार रात दिन समाज के लिए मेहनत करके समाचार बनाता है वह यह नहीं देखता है कि अभी रात है या दिन वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाता है और अपना समाचार बना कर समाज और शासन की मदद करता है और दुखी और पीड़ित मानव की सेवा करता है उन्होंने कहा कि नारद जी तीनों लोकों में समाचारों का आदान प्रदान करते थे और उनको आज तक कोई नहीं चमका पाया अगर नारद जी नहीं होते भगवान कृष्ण रुकमणी भगवान श्री राम और सीता शिव और पार्वती का मिलन नहीं होता पत्रकारों को भी नारद बनकर समाज को जागृत करने का काम करना चाहिए यही पत्रकारों का कर्तव्य है पत्रकारों को चमकाने कि किसी में भी हिम्मत नहीं है लेकिन पत्रकार सभी कार्यक्रमों में जाकर और अपनी रिपोर्ट बनाकर समाज के सामने आईना प्रस्तुत कर के समाज को चमकाने का काम करता है आज सभी राजनीतिक नेताओं को पूरे देश में पत्रकार ही चमकाने का काम कर रहे हैं चमकाने की परिभाषा अलग-अलग हो सकती है किन्तू हमें सकारात्मक सोच रखना चाहिए पत्रकार हमारी सोच और कलम को उत्कृष्ट बनाने का कार्य करें तो यह भारत माता पत्रकारों को निरंतर परम वैभव पर पहुंचाती रहेगी

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टॉक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार बनाते हैं उनकी मदद करना और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य हे उन्होंने ने कहा कि किसी भी पत्रकार को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है इमानदारी से अपना काम करें निष्पक्ष और निडरता के साथ पत्रकारिता करें इसके बाद भी अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो हर समय आपके लिए मैं तैयार हूं पत्रकारिता के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का समाज को लाभ दिलाने का कार्य करें

खाटू श्याम मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज के सामने सही चित्रण करता है पत्रकार एक आईना है उसमें जैसा चेहरा होगा वही पत्रकार प्रस्तुत चलता है पत्रकार सत्य को उजागर करता है हमें सत्य को स्वीकार करना चाहिए पत्रकारों को चमकाना नहीं चाहिए

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक ने कहा कि अगर लिखो तो बीको मत और बिकना है तो लिखो मत हो हमेशा सही बात लिखो और समाज का मार्गदर्शन*करो यही पत्रकार का कर्तव्य है

प्रदेश महामंत्री गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा कि शासकीय अधिकारी राजनीतिक नेता और ठेकेदारों का एक गठबंधन हो गया है और सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं अगर आप इनकी खिलाफ लिखते हैं तो यह सब आपके खिलाफ हो जाते हैं और आपको चमकाने का काम करते हैं किंतु अगर आप इमानदार हे समाचार सत्य है तो इनसे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है

प्रदेश महामंत्री रईस भाई ने कहा कि पत्रकार एक दर्पण है ओर उस दर्पण में जो दिखता है वही पत्रकार लिखता है उसमें किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है और पत्रकारों को भी डरने की जरुरत नहीं है

संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा ने कहा कि अपने जीवन में कभी भी एक पत्रकार को दूसरे पत्रकार की बुराई नहीं करना चाहिए पत्रकारों में यह एक सबसे बड़ी बुराई है कि हम दूसरों की बुराई करते हैं हमें अपने अंदर के नकारात्मक विचारों को निकालने का प्रयास करना चाहिए और पत्रकारों को एकता के साथ रहना चाहिए

इस अवसर पर मंदसोर के ऊर्जावान संपादक भाई ओंकार सिंह मंदसोर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हेयालाल पाटीदार क्षेत्र की समाजसेवी और भामाशाह श्री कृष्ण पाल सिंह  शक्तावत समाजसेवी संजय  रतनावत नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष  विजयवर्गी मंडल भाजपा अध्यक्ष जीतू भाई जाट ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया

इस अवसर पर आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टॉक ने भागवत आचार्य परमपूज्य गुरुजी श्री मिथिलेश जी मेहता को आंचलिक पत्रकार संघ का प्रदेश मार्गदर्शक नियुक्त करने की घोषणा की और नगर के उर्जावान पत्रकार पंकज शर्मा को आंचलिक पत्रकार संघ का मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया

इस अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल संपादक  राधेश्याम बेरागी संपादक लक्ष्मी नारायण मादलिया सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा सूरजमल राठौड़ दरबार सिंह राठौड़ जितेंद्र बेरागी निलेश शुक्ला पंकज जैन मांगीलाल भाना मान सिंह दांगी दिलराज शर्मा शीतल पंडित महेश मरेठा  सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तवर पत्रकार  मंगलेश सूर्यवंशी राजेंद्र दायमा सहित अनेक पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया सम्मेलन में अतिथियों ओर समस्त पत्रकारो का सम्मान किया गया कार्यक्रम सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार सूरजमल राठोर ने किया एवं पत्रकार दरबार सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}