सोसायटी खाते में ऋण जमा करने की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई

======================
भोपाल।खरीफ 2023 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढाकर 30 अप्रैल किए जाने को लेकर मनोज सिन्हा उप सचिव मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय द्वारा एक पत्र क्रमांक एफ 12-01/2020/15-1 आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐं, म.प्र. भोपाल को पत्र प्रेषित किया जिसमे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2023 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि (ड्यू डेट ) 28 मार्च, 2024 नियत की गई है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि खरीफ 2023 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि 28 मार्च, 2024 से बढाकर 30 अप्रैल, 2024 रखी जाये।
अतः खरीफ 2023 सीजन में वितरित किये गये अल्पकालीन फसल ऋण की देयतिथि (ड्यू डेट) 28 मार्च, 2024 से बढाकर 30 अप्रैल, 2024 नियत की जाती है। योजना की शेष शर्ते यथावत रहेंगी। इसका किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। कृपया उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।