लोकसभा चुनाव: प्रदेश में इस बार पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

/////////////////////////////////////////
मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे
पूरे देश भर में आचार संहिता लागू
भोपाल। केंद्रीय निवार्चन आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 में देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए थे और और मप्र में 29 सीटों पर 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चार चरणों में मतदान हुआ था। उन चुनावों में भाजपा को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, वहीं कांग्रेस को महज 01 सीट (छिंदवाड़ा) से संतोष करना पड़ा था
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे
- देश मे 7 चरणों मे चुनाव होंगे
- पहला चरण वोटिंग- 19 अप्रैल
- दूसरा चरण वोटिंग- 26 अप्रैल
- तीसरा चरण वोटिंग- 7 मई
- चौथा चरण वोटिंग- 13 मई
- पांचवा चरण वोटिंग- 20 मई
- छठा चरण वोटिंग- 25 मई
- सातवां चरण वोटिंग- 1 जून
- 4 जून को आएगा फ़ैसला
टीवी सोशल मीडिया पर नजर
- कैश ट्रांजैक्शन की डिटेल देंगे बैंक
- ‘उम्मीदवारों को आपराधिक केस बताने होंगे, 3 बार अखबार में जानकारी देनी होगी- CEC राजीव कुमार
- कुल वोटर्स- 96 करोड़ 85 लाख 1 हजार 358
- 1 अप्रैल तक मतदाता सूची अपडेट होगी
- देश मे 49 करोड़ 70 लाख पुरुष मतदाता
- देश में 47.1 करोड़ महिला मतदाता
- दिव्यांग वोटर 88 लाख 24 हजार 714
- 80 प्लस उम्र वाले- 1 करोड़ 86 लाख
- 100 प्लस उम्र वाले- 2 लाख 40 हजार
- 85 या उससे उपर वाले घर से वोट दे सकेंगे
- 40% दिव्यांग घर से वोट दे सकेंगे
- जो पार्टी आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवार को खड़ा करेगी उसको यह बताना पड़ेगा कि उसे ऐसा कोई कैंडिडेट क्यों नहीं मिला जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था
- अपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशी को भी तीन बार विज्ञापन देकर अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री बतानी होगी
- फर्जी खबरों के खिलाफ जागरूकता
16 जून 2024 को समाप्त होगा लोकसभा का कार्यकाल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि हर जिले में एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था रहेगी। हिंसा के खिलाफ शक्ति से निपटने की तैयारी है चुनाव में पैसा बांटने पर सख्त नजर रहेगी। चुनाव आयोग के सामने चार बड़ी चुनौती है बाहुबल, धनबल, गलत सूचना, एमसीसी का उल्लंघन आदि शामिल है।*
चुनाव में हिंसा करने वालों पर होगा एक्शन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।