“विवेक,शौर्य ,अंश ने किया कमाल” राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद नेशनल लेवल पर विवेक का हुआ चयन, तीनों का हुआ भव्य स्वागत

/////////////////
शमगढ़।नगर के विवेक, शौर्य और अंश तीनो बच्चों ने कमाल करते हुए शामगढ़ नगर का नाम रोशन किया है। संभाग स्तरीय अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद मुरैना में प्रदेश स्तरीय आयोजित प्रतियोगिता में तीनों छात्रों ने भाग लिया जिसमें विवेक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता चयन होने कि कामयाबी हासिल की हैं ।विवेक यादव का चयन राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर तीनों बालक मुरैना से शामगढ़ जोधपुर इंदौर ट्रेन से लौटने पर नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव पार्षद भाजपा कार्यकर्ताओं नगर वासियों एवं स्कूल स्टाफ एवं बच्चों ने तीनों बच्चों का जोरदार स्वागत किया तथा खुली जीप्सी में भव्य जुलूस निकाला गया। एतिहासिक स्वागत को देखकर तीनों छात्र अभिभूत हो गए।नगर के झंडा चौक पर तीनों बच्चों का नप अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव एवं नगर वासियों ने ढोल बजाकर आतिशबाज़ी कर जोरदार स्वागत किया फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर बच्चों का अभिवादन किया गया।
नपाअध्यक्ष श्रीमती यादव ने तीनों बच्चों को मेडल स्मृति चिन्ह भेट किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
नपा उपाध्यक्ष डाली बाई रामगोपाल जोशी पार्षद कृष्णा फरक्या दिलीप वधवा सिद्धार्थ जोशी दीपक जांगड़े मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज डबकरा पंकज भार्गव नंदू कुमावत नवीन फरक्या सुरेश चौधरी कैलाश खाती पटेल ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी दिनेश खाती पटेल अंकित यादव सोनू यादव सविनय कालरा जीतू प्रजापति लालाभाई पटेल पंकज परिहार श्रवण सिंह देवड़ा पंकज मेहता शिवजी धनोतिया टिंकेश गेरा दीपक पटेल मेनेजर यादव भोला पटेल निरामय पटेल शलभ गोयल मालू जी विकाश दुवा स्कूल स्टाफ एवं कई महिला मंडल सदस्या उपस्थित रही तीनों बच्चों के परिवारजनों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं नरेन्द्र यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।