समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 जनवरी 2025 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने नीमच में गुर्जर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
जिला गुर्जर समाज द्वारा नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
नीमच 04 जनवरी 2025, जिला गुर्जर समाज द्वारा टाउन हॉल नीमच में शनिवार को प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, गुर्जर महासभा के श्री देवेंद्र पटेल, म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिह, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, श्री अनिरूद्ध मारू के आतिथ्य में जिला स्तरीय नववर्ष मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर मंदसौर, श्रीमती सुगनादेवी गुर्जर रतनगढ़, पूर्व नीमच मंडी अध्यक्ष श्री उमरावसिह गुर्जर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश गुर्जर, पूर्व जनपद अध्यक्ष मनासा श्री रतनलाल गुर्जर, गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष श्री चम्पालाल गुर्जर एवं ओबीसी महासभा उज्जैन संभाग के अध्यक्ष श्री देवा गुर्जर सहित समाज के प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में गुर्जर समाज का जनसमुदाय एवं छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रारंभ में मंत्री श्री कंषाना ने अतिथियों के साथ भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री देवा गुर्जर, श्री चम्पालाल गुर्जर, श्री उमराव सिह गुर्जर, श्री महेन्द्र गुर्जर श्री मनोहर लाल गुर्जर, श्री मदन गुर्जर, श्री श्याम गुर्जर एवं गुर्जर समाज के प्रबुद्धजनों ने पुष्पहार पहना कर मंत्री श्री कंषाना व अतिथियों का स्वागत किया और साफा बांधकर सम्मानित किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर मंत्री श्री कंषाना, म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिह, सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने अपने उदबोधन में प्रतिभा सम्मान समारोह को समाज की अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा, कि ऐसे आयोजनों से समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सभी ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुर्जर समाजजनों का आव्हान किया कि वे सामाजिक कुरितियों का त्याग कर अपने समाज को आगे बढ़ाए। उन्होने कहा, कि शिक्षा ही विकास की महत्वपूर्ण कडी है। समाज शिक्षित होगा, तो विकास अवश्य होगा।
विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने पन्ना धाय की प्रतिमा स्थापना व चौराहे के विकास के लिए विधायक निधि से दो लाख रूपये और समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए प्रति वर्ष पांच-पांच लाख रूपये गुर्जर समाज को विधायक निधि से प्रदान करने की बात कही।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने भी गुर्जर समाज को, साहसी एवं मेहनती बताते हुए कहा, कि समाज में कुरूतियों को दूर करना चाहिये। उन्होने सामाजिक कुरूतियों का त्याग करने की शुरूआत, सभी को स्वयं से करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम को श्री देवेन्द्र पटेल, जिला अध्यक्ष श्री चम्पालाल गुर्जर, श्री देवा गुर्जर, श्रीमती रमादेवी गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर मनासा, श्री उमराव सिह गुर्जर आदि ने भी सम्बोधित किया।
गुर्जर समाज की छात्रा सुश्री जया गुर्जर, सेमली चंद्रावत, सुश्री नेहा गुर्जर झालरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के युवाओं की शिक्षा पर बल दिया और समाज के विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास निर्माण की आवश्यकता भी बताई।
=====================
नीमच हवाई पट्टी पर कृषि मंत्री श्री कंषाना का आत्मीय स्वागत
नीमच 4 जनवरी 2025, प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना का शनिवार को वायुवान से नीमच हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। वायुयान से हवाई पट्टी पर उतरते ही नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पाटीदार, श्री सुखलाल, विधायक प्रतिनिधि नीमच श्री नीलेश पाटीदार एवं जनप्रतिनिधियों और गुर्जर समाज के प्रबुद्धजनों ने कृषि मंत्री श्री कंषाना का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े, सीएसपी नीमच श्री अभिषेक रंजन, सहायक संचालक कृषि श्री रमेश चौहान, आत्मा परियोजना के डॉ.यतिन मेहता, एसडीओ कृषि श्री ओ.एस.बर्मन, मण्डी सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा ने कृषि मंत्री जी की आगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
=================
विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयासों से मिली 9 पंचायतों को सामुदायिक भवन की सौगात
नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है। विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयासों से इन कार्यांे की स्वीकृति शासन से मिल रही है। इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही है। इसी कडी में विधानसभा क्षेत्र में एक ओर बडी उपलब्धि श्री परिहार ने आमजनों के लिए स्वीकृत कराई है। जिसमें मप्र पंचायत राज संचालनालय द्वारा नीमच विधानसभा की 9 ग्राम पंचायतों में 25-25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की है। जिसमें पालसोडा, आमलीखेडा, सेमली मेवाड, भादवामाता, बोरदियाकला, धनेरियाकला, बिसलवास कला, छायन और कराडिया महाराज पंचायत शामिल है। क्षेत्र को मिली इस सौगात के लिए विधायक परिहार ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का धन्यवाद दिया है।
=============