दिव्यांग को एक वर्ष की पेंशन बैंक से दिलाई

पिपलीया मंडी। टिलाखेड़ा के दिव्यांग जगदीश पिता पूरणमल माली पटेल जो कि बिस्तर से उठ भी नही सकते ऐसी स्थिति में पिता पूरणमल माली कई बार बैंक पेंशन की राशि निकलवाने बैंक प्रबंधन का कहना था कि जगदीश को बैंक लाना पड़ेगा।
पिता पूरणमल माली ने बैंक की पूरी बात शुक्रवार को मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा को बताई इस पर से मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, किशोर उणियारा सेंट्रल बैंक गए और शाखा प्रबंधक को दिव्यांग जगदीश माली का फोटू बताया कि ऐसी स्थिति में यह बैंक आने में असमर्थ है शाखा प्रबंधक ने भी मानवता का परिचय देते हुवे इनके पिता से आवेदन लेकर बैंक कर्मी के साथ राशि भेजी व भविष्य में इनके पिता पूरणमल माली को राशि निकाले की भी अनुमति दी।