समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 मार्च 2024

जिला जेल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगवाये-श्री ममतानी

म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने किया जिला जेल का निरीक्षण
नीमच 15 मार्च 2024, म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री
राजीव कुमार टंडन ने शुक्रवार को जिला जेल नीमच का निरीक्षण कर, बंदियों से चर्चा की और उपलब्ध
सुविधाओं की जानकारी ली। उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने
जेल के पुरूष एवं महिला बैरक में जाकर बंदियों से चर्चा कर, जेल में स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए
संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने बंदियों से जेल में उपचार
सुविधा के बारे में पूंछा और जेल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर लगवाने के
निर्देश दिए। आयोग के अध्यक्ष ने जेल में बंदियों के नेत्र परीक्षण एवं उपचार के लिए शिविर लगाने के
निर्देश भी दिए। उन्होने कलेक्टर को जेल में नवीन ईसीजी मशीन भी उपलब्ध करवाने के भी निर्देश
दिए।
आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने भोजन शाला के निरीक्षण कर बंदियों को प्रदान किए जाने वाले
भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जेल में बंदियों को स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत बंदियों व्दारा
गोबर के कण्डे निर्माण, मूर्ति निर्माण, दीए निर्माण एवं महिला बंदियों व्दारा आर्टिफिशयल ज्वेलरी
निर्माण कार्य की सराहना की और इससे बंदियों को हो रही अतिरिक्त आमदनी के भुगतान के बारे में
भी पूंछा। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, आयोग के रजिस्ट्रार श्री
एन.के.गोधा जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जेल अधीक्षक श्री वाय.के.मांझी,
उप जेल अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग भी उपस्थित थे।
=====================
म.प्र.मानव अधिकार आयोग के नाम से मिलते जुलते नाम, व लोगो का कोई भी दुरूपयोग ना करें- श्री ममतानी

नीमच 15 मार्च 2024, म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने शुक्रवार को
जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए कहा, कि म.प्र.मानव अधिकार आयोग भोपाल के नाम से
मिलते जुलते नाम व लोगो का दुरूपयोग कोई भी ना करें।
उन्होने कहा कि म.प्र.मानव अधिकार आयोग भोपाल के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति या संस्था व्दारा आयोग के नाम लोगो या आयोग के नाम से मिलते जुलते नाम, लोगो का उपयोग नहीं किया जा सकता। वाहनों पर भी आयोग से मिलते जुलते नाम की पट्टिका नहीं लगाई जा सकती।
आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी ने एसपी को निर्देश दिए है, कि यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से म.प्र.मानव अधिकार आयोग क नाम या उससे मिलते जुलते नाम, लोगो का उपयोग करता है या वाहन पर नाम पटिटका लगाता पाया जाता है, तो दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। अध्यक्ष श्री ममतानी ने कहा कि म.प्र.मानव अधिकार आयोग के नाम से मिलते जुलते नाम का उपयोग कर काई भी किसी कार्यालय या संस्था का निरीक्षण नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।
================
म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्य ने किया कलेक्टोरेट में दीदी कैफे का शुभारंभ

नीमच 15 मार्च 2024, म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं
सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट नीमच में केन्टिन में श्री बालाजी
आजीविका महिला स्व- सहायता समूह कनावटी व्दारा संचालित दीदी कैफे का फीता काटकर
शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित कुमार जायसवाल,
आयोग के रजिस्ट्रार श्री एन.के.गोधा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी,
कर्मचारी एवं समूह की महिला सदस्य उपस्थित थी।
स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों ने आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी एवं सदस्य
श्री टंडन को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। समूह की महिलाओं से समूह व्दारा
उत्पादित सामग्री का गिफ्ट हेम्पर भी आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी ने 1100 रूपये का
भुगतान कर, क्रय किया और समूह की महिलाओं को उत्साहवर्धन करते हुए समूह व्दारा
संचालित गतिविधियों की सराहना की।
==============
वाहन किराये पर लेने निविदा आमंत्रित
नीमच 15 मार्च 2024, वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कार्यालय कलेक्टर नीमच में अनुविभागीय
अधिकारी तहसीलदार हेतु वाहन किराये पर लेने के लिए दर निर्धारित करने हेतु टैक्सी कोटे में
अति.क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड वाहन महिन्द्रा बोलेरो अथवा समकक्ष(डीजल) मॉडल
वर्ष 2022 का या उसके पश्चात का हो। किराये पर लेने हेतु सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्यक्तियों
से निर्धारित प्रपत्र में 20 मार्च 2024 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर नीमच में
आंमत्रित की गई है।
उक्त प्राप्त निविदाएं 21 मार्च 2024 को दोपहर पश्चात 4 बजे कार्यालय कलेक्टर
नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट नीमच
की नाजीर शाखा से प्राप्त की जा सकती हैं।
====================
आयोग आपके व्दार के तहत म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने की नीमच में प्रकरणों की जनसुनवाई
आयोग ने दिलवाई धन्नालाल को 2 लाख रूपये की सहायता राशि
नीमच 15 मार्च 2024, म.प्र.मानव अधिकार आयेाग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री
राजीव कुमार टंडन ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोग ने दर्ज प्रकरणों और नये आवेदनों
की जनसुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण किया। इस मैके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री
अंकित जायसवाल, आयोग के रजिस्ट्रार श्री एन.के.गोधा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम
डॉ.ममता खेडे, एसडीएम जावद श्री राजेश शाह व अन्य अधिकारी तथा पक्षकार उपस्थित थे।
प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण, मिला लंबित भुगतान
इस जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने बडोदिया बुजुर्ग तहसील रामपुरा के
आवेदक धन्नालाल गायरी को पुत्र के निधन हो जाने पर मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 2 लाख
रूपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान भी करवाया। जनसुनवाई में आवेदक ने कहा कि 2 लाख
रूपये की सहायता राशि का भुगतान उसके बैंक खाते में प्राप्त हो गया है और उसका संदेश भी मोबाईल
पर मिल गया है। आवेदक धन्नालाल ने आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर म.प्र.मानव अधिकार आयोग
को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आयोग व्दारा आवेदक रतनगढ निवासी
विनोद धाकरे 37 माह के जीवन निर्वाह भत्ते की राशि एक लाख 97 हजार 505 रूपये की राशि का
भुगतान भी दिलवाया है। जनसुनवाई में अपने प्रकरणों का त्वरित निराकरण होकर, भुगतान मिलने पर
आवेदकों ने खुशी जाहीर की।
म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी ने कहा कि आयोग आपके व्दार योजना के
तहत आयोग व्दारा जिला मुख्यालयों पर जाकर, जनसुनवाई की जा रही है, जिससे कि पक्षकारों से
संवाद कर, प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सके। इसी क्रम में नीमच में यह जनसुनवाई की जा
रही है। इस जनसुनवाई में आयोग व्दारा आवेदक श्री विनोद कुमार धाकड रतनगढ, श्री धन्नालाल
गायरी, श्री दीपक चौधरी नीमच, सुश्री पायल बैरागी, श्री मंगल कुमावत, सुश्री दिया सहित अन्य आवेदकों
के प्रकरणों पर पक्षकारों से चर्चा कर, उनका निराकरण किया तथा नये आवेदकों के प्रकरणों पर भी
सुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष ने नीमच में प्रकरणों की कम संख्या पर जिलेवासियों की मानव
अधिकारो के प्रति जागरूकता की सराहना की।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एस.पी.श्री अंकित जायसवाल ने आयोग के अध्यक्ष व
सदस्य का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पक्षकार
एवं आवेदक उपस्थित थे।
=================
लोकसभा निर्वाचन 2024
सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों को गम्भीरता से लें-श्री जैन
एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
नीमच 15 मार्च 2024, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, नोडल अधिकारी सौपे गए
निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें और निर्धारित समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वाचन
दायित्वों का निर्वहन करे। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने
शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के
की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन
ने कहा, कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है, कि सभी
अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिति संघवी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
संजीव साहू, एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आयोजित इस बैठक में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार
ने निर्वाचन पूर्व की तैयारियों, निर्वाचन दौरान की तैयारियों और निर्वाचन उपरांत की तैयारियों,
निर्वाचन में आरओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों, आचार संहिता प्रभावशील होते ही, की जाने
वाली कार्यवाहियां, पठनीय सामग्री की व्यवस्था करने, एआरओ की नियुक्ति, एआरओ कक्ष का
चयन, आवश्यक फार्म, फार्मेट एवं स्टेशनरी, अभ्यर्थी को दिये जाने वाले दस्तावेज, पत्र,
सूचनाएं, मानव संसाधन की नियुक्ति एंव प्रशिक्षण, इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं इन्टरनेट
कनेक्शन,आयटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन, मानव संधासन की नियुक्त एवं
प्रशिक्षण एंव व्यय लेखा सेल का गठन, अनुमतियों के लिए सिंगल विण्डो, व्यय लेखा टीमों,
मतदान केन्द्र, इलेक्शन मटेरियल, मतदान दल गठन एवं समस्त प्रशिक्षण, ईव्हीएम,
एलओआर, एमसीसी, डीसी, आरसी, परिवहन एवं जीपीएस की व्यवस्था संबंधी पीपीटी माध्यम
से अवगत कराया। बैठक में डॉ.राजेश पाटीदार द्वारा उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों
का समाधान भी किया गया।
==================
राष्ट्रीय खसरा दिवस पर संकल्प ले कि प्रत्येक बच्चें को टीका लगवाऐंगे- श्री जैन
नीमच 15 मार्च 2024, राष्ट्रीय खसरा दिवस पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिलेवासियों से
अपील की है, कि बच्चें को खसरे का टीका अवश्य लगवाए। प्रतिवर्ष 16 मार्च को खसरा दिवस
का आयोजन किया जाता है। शोध के अनुसार प्रति चोथे वर्ष खसरा एक माहमारी का रूप धारण
करता है। इसी अनुमान के अनुसार वर्ष 2024 में खसरे के रोग के बढने की संभावना के चलते
व्यापक प्रचार प्रसार एवं टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। खसरा रोग अभी
भी जानलेवा घातक एवं तेजी से फैलने वाला रोग है। इस रोग के तेजी से फैलने के कारण 16
मार्च से 1 सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रैली, संगोष्ठी, आंगनवाडी
केन्द्रों पर संकल्प जैसे कार्यक्रमों का आयेाजन किया जावेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि जिस प्रकार हमने टीकों के
माध्यम से स्मालपाक्स, पोलियों, मातृ एंव शिशु टीटनेस बीमारी का अंत किया है। उसी प्रकार
मीजल्स एवं रूबेला का भी अंत करेंगे। इसके लिये प्रत्येक 9 माह से 5 वर्ष के बच्चें को
एम.आर. के 2 टीके देकर, उनको इस जानलेवा बिमारी से बचाऐंगे। डॉ.सिसोदिया के अनुसार
यदि स्कूल या आंगनवाडी में किसी बच्चें को दानेदार बुखार है, तो बच्चें को निगरानी मे रखे
तथा इसकी सूचना संबन्धित ए.एन.एन. को अवश्य करे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इस अवसर जिले के समस्त परिजनों को अपने नैनिहालों को
से 9 से 12 माह में एम.आर. प्रथम टीका एवं 16 से 24 माह में दूसरा टीका अवश्य
लगवाने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस बघेल ने बताया,
कि खसरा दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से रैली का आयोजन किया जावेगा,
गावं मे नारे, लेखन के माध्यम से सोशल एवं इलेक्ट्रालिक मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम
से लोगो को जागरूक किया जावेगा तथा लोगों में जागृति लाई जावेगी।
=====================
नीमच में सीएमराइज स्कूल के नवीन भवन के निर्माण कार्य का एयर स्ट्रिप के पास भूमिपूजन सम्पन्न
विधायक श्री परिहार ने किया सीएमराईज स्कूल भवन का भूमिपूजन
नीमच 15 मार्च 2024, जिला मुख्यालय नीमच के सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण कार्य
का भूमिपूजन नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने शुक्रवार को हवाई पट्टी के समीप
स्थित आरक्षित भूमि पर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा ,
कि लंबे समय की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद जिले को इस नवीन स्कूल भवन के निर्माण कार्य
का भूमिपूजन हो रहा है। इस भवन में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित
स्मार्ट कक्षाएं, प्रयोगशालाएं,डिजीटल पुस्तकालय, सभी खेलो के मैदान, स्विमिंग पुल, आडिटोरियम
और अंतराष्ट्रीय स्तर के स्कूल की अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नवीन भवन के
निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री
सी.के.शर्मा,सहायक संचालक श्री सुजानमल मांगरिया, एडीपीसी श्री प्रलय उपाध्याय ,सीएम राइज
नीमच केंट प्राचार्य श्री किशोरसिंह जैन, उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा ने किया गया।
इस अवसर पर श्री मोहनसिंह राणावत, श्री मधुसूदन राजोरा, श्री दुर्गेश शर्मा,श्री रामगोपाल
पाराशर,श्री कृष्णा बोहरा, श्री मेहरसिंह जाट एवं विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार
उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर एवं आभार सीएम राइज प्राचार्य श्री
किशोरसिंह जैन ने व्यक्त किया ।
===================
श्री राम मंदिर की तर्ज पर लाल पत्थर लगाए जाएंगे भादवामाता के नये मंदिर में
कलेक्टर एवं विधायक की उपस्थिति में भादवामाता संस्थान की बैठक सम्पन्न
नीमच 15 मार्च 2024, भादवामाता में नव निर्माण हो रहे मंदिर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर
में लगाए गये लाल पत्थर जैसे ही लाल पत्थर लगाये जायेंगे। मंदिर समिति के बचत खाते में
जमा राशि को अल्प अवधि की एफडी बनाकर जमा किया जावेगा। कोषालय के स्ट्रांग रूम में
रखे हुए सोने एवं चांदी के एवज में गोल्ड बांड लिया जावेगा, जिससे कि मंदिर की आय में
वृद्धि हो। यह निर्णय कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं विधायक श्री दिलीप सिह परिहार की
उपस्थिति में की शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित भादवामाता संस्थान
समिति की बैठक में लिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, समिति के सदस्य
श्री प्रहलाद राय गर्ग, श्री करणसिह परमाल, श्री हेमंत हरित, विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश
पाटीदार, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं डॉ.राजेश पाटीदार एवं प्रबंधक श्री अजय एरन उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि भादवामाता में नया अन्न क्षेत्र पर्यटन विभाग व्दारा नवम्बर
2024 तक पूर्ण कर दिया जावेगा। कोरिडोर निर्माण का भी शुरू हो चुका है। वर्तमान मंदिर के
पूर्व में लगा डोम स्नानाघर के सामने शिफ्ट करने का काम भी शीघ्र ही शुरू किया जावेगा।
भादवामाता में मुख्य द्वार की पुलिया से पिपलियारावजी तक की सडक निर्माण का वर्तमान में
जारी कार्य भी इसी नवरात्रि के पूर्व, पूर्ण करवाने के निर्देश भी लोकनिर्माण विभाग को बैठक में
दिए गए।
बैठक में बताया गया कि भादवामाता मंदिर के पीछे स्थित पाटीदार समाज की पुरानी
धर्मशाला को समाज व्दारा हटाने की सहमति भी दे दी गई है। इस पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने
की बात भी कही गई। बैठक में बताया गया, कि संस्थान की पृथक से वेबसाईड निर्माण एवं
ऑनलाईन डोनेशन की व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है। बैठक में संस्थानों
के वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में उपस्थित
सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।
========================
चेक बाउंस मामले में युवक गिरफ्तार
सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरिया से चेक बाउंस के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरिया निवासी मुकेश पिता शंभुलाल सुथार उम्र 21 साल को चेक बाउंस मामले में सिंगोली पुलिस ने केस नंबर 1022/21 में गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को जावद न्यायालय में पेश किया गया।
==================
थ्रेसर में फसने से मजदूर की मौत
नीमच। बघाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दारू में अभी-अभी एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।
मिली जानकारी के अनुसार दारू गांव में राजू भील नाम का मजदूर थ्रेशर पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह खुद थे्रशर में फंस गया, और उसके अंदर खिंचता चला गया। घटना में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
=================
चोरी करने के लिए किराने की दुकान में घुसने वाले आरोपी को 6 माह का कारावास
नीमच। सुश्री सरोज डेहरिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच के द्वारा चोरी करने के नियत से किराने की दुकान घुसने वाले आरोपी शंतिलाल पिता मडीया भील, उम्र-25 वर्ष, निवासी-पुरानी नगर पालिका, जिला नीमच को धारा 457 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के कारावास व 250रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया ।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री राजेन्द्र नायक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी जितेन्द्र चेतनानी ने थाना नीमच केंट में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई की उसकी राधकृष्ण कालेज रोड़, टीचर कॉलोनी में राज प्रोविजन स्टोर नाम से किराने की दुकान हैं। दिनांक 16.02.2018 को वह रात्रि को दुकान बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था, जब अगले दिन सुबह के 9 बजे वह व उसका भाई भावेश आये और उन्होनें देखा की दुकान का एक तरफ का शटर उचका हुआ हैं। दोनों ने शटर खोल कर देखा तो अंदर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसने अपना नाम शांतिलाल बताया। आरोपी ने बताया की वह अपने साथियों के साथ चोरी करने आया था, और उसने दुकान में से सिल्लक, सिगरेट के पैकेट व अन्य सामान अपने साथियों को बाहर दे दिये और इसी दौरान सवेरा हो जाने से वह दुकान से बाहर नहीं निकल पाया और उसके साथी लोग मौके से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध थाना नीमच केंट में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्य आरोपी शुभम धर्मा के फरार रहने से आरोपी शांतिलाल के विरूद्ध विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद साक्षीगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री राजेन्द्र नायक, एडीपीओ द्वारा की गई।