श्री माता महालक्ष्मी मंदिर में सर्व वैभव महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन

श्री माता महालक्ष्मी मंदिर में सर्व वैभव महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन
गंगधार /झालावाड़रिपोर्ट रमेश मोदी
राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार क़स्बे में स्थित छोटी कालीसिंध नदी के तट पर स्थित श्री गौड़ ब्राह्मण समाज की आराध्या कुलदेवी श्री माता महालक्ष्मी जी के परिसर में आयोजित सर्व वैभव महालक्ष्मी यज्ञ , स्वर्ण कलश – ध्वजा दंड आरोहण – अन्नकूट महोत्सव संपन्न हुआ । आयोजन समिति के समन्वयक पंडित मथुरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर का प्राचीन इतिहास रहा है, मंदिर में स्थित दस्तावेजों , पुरातन बर्तनों पर अंकित संवत् के अनुसार श्री माता महालक्ष्मी मंदिर १७७ वर्ष प्राचीन हैं । अपने वैभवशाली एवं सांस्कृतिक इतिहास को समाहित किए हुए मंदिर में विराट शिखर का निर्माण पूरा होने के बाद इसके ऊपर स्वर्ण कलश प्रतिष्ठापन किया जा रहा है । ३१ अक्टूबर से ३ नवंबर तक होने वाले इस आयोजन को वैदिक विद्वान आचार्य डॉ देवेन्द्र दुर्गाशंकर जी शर्मा धारियाखेड़ी के प्रधान आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ । इस स्वर्णिम अवसर पर श्री माता महालक्ष्मी जी का महाअभ्यंग स्नान २ नवंबर को संपन्न हुआ , इसमें विशेष रूप से केसर, चंदन , बेसन , तिल का तेल,मंजिष्ठा, सारिवा, यष्टिमधु (मुलेठी), स्वर्णभस्म का उपयोग किया गया प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य यजमान डॉ जगदीश चन्द्र शर्मा धारिया खेड़ीएवं सह यजमान पंडित मुकुट लाल जोशी(मुंबई) व महाभिषेक के मनोरथी पंडित अशोक वशिष्ठ (रतलाम) होंगे । इस विराट महोत्सव के उपलक्ष्य में अन्नकूट आयोजन के मनोरथी स्व. बालकृष्ण जोशी परिवार , बेराठी कॉलोनी इंदौर होंगे । गौर तलब है कि इस विराट शिखर के निर्माण का संकल्प सिद्ध करने वाले प्रबन्ध समिति के ऊर्जावान , यशस्वी अध्यक्ष पंडित हेमंत भट्ट पेटलावद के मार्गदर्शन व मंदिर के प्रधान अर्चक पंडित सुरेशचन्द्र शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ । इसी कार्यक्रम के तहत हजारी बाग हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए माता महालक्ष्मी मंदिर पहुंची ,मार्ग में नागरिकों पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया ,आज सोमवार दोपहर अभिजीत मूहर्त में स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा व ध्वजादंड आरोहण किया गया ,इसके उपरांत महा आरती कर , छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट कार्यक्रम संपन्न होने के बाद महा प्रसादी वितरित की गई ।



