पिपलीया,मल्हारगढ़ में मेमू ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर नगर कांग्रेस ने डीआरएम के नाम सौपा ज्ञापन
मल्हारगढ़ l उज्जेन-चितौड़गढ़ मेमू ट्रेन जो 12 मार्च से संचालित हुई है इसका ठहराव पिपलीया व मल्हारगढ़ में किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रातः 11,30 बजे नारेबाजी कर एक ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर चन्द्रशेखर गुर्जर को रेलवे पुलिस के मन्दसौर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह एवं एएसआई साहब सिंह गुर्जर व पुलिबल की उपस्थिति में सौपा ।
ज्ञापन का वाचन करते हुवे नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या ने बताया कि उज्जेन-चितौड़गढ़ मेमू ट्रेन का ठहराव पिपलीया स्टेशन एवं मल्हारगढ़ में नही दिए जाने से नगर सहित रामपुरा, कुकड़ेश्वर,मनासा,नारायणगढ़, संजीत,बूढा के साथ ही आस पास के बड़े ग्रामीण क्षेत्रों के लोग काफी परेशान एवं आक्रोशित है ट्रेन चलने के साथ ही इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव देना चाहिए था l रेलवे को सर्वाधिक राजस्व पिपलीया से ही मिलता है,मल्हारगढ़ अनुविभाग व विधानसभा का मुख्यालय भी है इसलिए तत्काल ठहराव के आदेश दिए जाना चाहिए,डेमू ट्रेन में इंदौर से आने पर कोरोना काल के पूर्व की राशि ली जारही है तो भीलवाड़ा से बैठने वाले यात्रियों से वर्तमान का नो किराया है वह वसूला जारहा है एक ट्रेन में दो तरह का किराया इस असमान किराए को भी दोनों तरफ से कोरोना काल के पूर्व काही किराया यात्रियों से लिया जाय।
एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों में लोकल कोच भी बढाये जाकर उन्हें बीच मे लगाए जाय इससे यात्रियों को सुविधा होगी और वह बैठने की जद्दोजहद में दुर्घटनाओं का शिकार भी नही होंगे।गर्मी का मौसम शुरू होगया है ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर पीने के लिए स्वछ व शीतल पेयजल की व्यवस्था करे और कोई भी संस्था अगर अपने निजी खर्चे से स्टेशन पर यात्रियों के लिए शीतल पेयजल पिलाना चाहता है तो रेलवे नियमो में संशोधन कर डीआरएम की जगह स्टेशन अधीक्षक को अधिकार दे कि जो संस्था यात्रियों को पेयजल पिलाना चाहती है उन्हें स्टेशन अधीक्षक आवेदन लेकर उन्हें अनुमति दे।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के महामन्त्री चौथमल गुप्ता, उपाध्यक्ष लियाकत मेव,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, मंडलम अध्यक्ष द्वय किशोर उणियारा, दिनेश गुप्ता काचरिया,सेक्टर अध्यक्ष पंकज बोराना,जिला कांग्रेस सचिव अनिता खोखर, किशनलाल चौहान,नागेश्वर चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र कराडा, नप में नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव,मल्हारगढ़ नप के पार्षद दिलीप तिवारी,स्वदेश पाटीदार, श्याम जोशी, राजेन्द्र गर्ग, दशरथ, गणेश राठौर,प्रितिपाल सिंह शक्तावत, नागूसिंह शक्तावत,राम जाट, ओमप्रकाश नाई,अनिल गुर्जर,दिलीप गुप्ता,नरेश सैनी, रामप्रहलाद पाटीदार,भेरूलाल पप्पू गुर्जर आदि मौजूद रहे।