
***********************
नीमच 17 सितं.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मालवा की वैष्णादेवी महामाया भादवामाता के दरबार में पहुंचकर उनके निरोगी, सुदीर्घ एवं यषस्वी जीवन की प्रार्थना की तथा 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेष में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से जीत की कामना भी की। इस अवसर पर विधायक परिहार ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पौधारोपण किया और फल वितरण कर यषस्वी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर विधायक परिहार ने मोदी को नए भारत का वास्तुकार एवं विष्व का सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता बताते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि एवं सुदृढ नेतृत्व से भारतीय संस्कृति और प्रतिष्ठा, बहुआयामी विकास और सार्वभौमिक उत्कर्ष की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिसौदिया, मंडल उपाध्यक्ष महेश गुर्जर, महामंत्री नवलकृष्ण सुरावत, प्रकाश नागदा, शक्ति केंद्र संयोजक कन्हैयालाल सुरावत, बूथ अध्यक्ष कंवरलाल पंचोली, राजेंद्र देवड़ा, अजय रघुवंशी, चादुलाल सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।