नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों स्वयंसेवी संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों व पशु प्रेमियों के साथ बैठक संपन्न

================
मंदसौर। विगत दिनों भानपुरा में एक छोटी बालिका को कुत्तों के समूह के द्वारा कांटे जाने के कारण जो मृत्यु हुई है। ऐसा घटनाक्रम मंदसौर नगर में न हो इसको लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की परिषद ने एतिहाद के तौर पर उपाय करने का निर्णय लिया है, मंदसौर नगर मे आवारा व लावारिस कुत्तों के कारण आमजनता को जो परेशानी हो रही है उसके निराकरण के लिए कल नपाध्यक्ष के कक्ष में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व पशु प्रेमियों के मध्य संयुक्त बैठक हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी कुत्ता या पशु बीमार है या वह आमजनों के लिए घातक बन सकता है ऐसे पशुओं को नगर पालिका अपने कांजी हाउस पर पहुंचायेंगी व उनका उपचार कांजी हाउस में ही किया जायेगा। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व पशुप्रेमी अवरोध नहीं करेंगे और नगर पालिका के कार्य में जो भी सहयोग हो सकेगा सहयोग प्रदान करेगे। नपा अपने कचरा वाहन में एक पेटी रोटी के लिए भी लगायेंगी और जो भी रोटी या अन्य खाद्यान्न मिलेगा उसे पशु प्रेमीयों को सौँपा जायेगा यह खाद्यान्न कुतों और अन्य पशुओं तक पशुप्रेमी पहुंचायेेंगे।
इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमोदवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, नपा सभापतिगण श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, सभापति प्रतिनिधि अमन फरक्या, नरेन्द्र बंधवार, पार्षदगण भारती पाटीदार, सुनिता गुजरिया, आशीष गौड, राकेश भावसार, राजेश सोनी एरावाला, तरूण शर्मा भी उपस्थित थे।