समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 मार्च 2024 शुक्रवार

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान 18 मार्च को
नीमच 14 मार्च 2024, जिले के विभिन्न विभागों से माह फरवरी 2024 में सेवानिवृत्त हुए
शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह 18 मार्च 2024 को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष
नीमच में किया जा रहा है। जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान ने जिले के फरवरी माह में
सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों से इस सम्मान समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है।
=================
सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में लोकतंत्र कक्ष स्थापित किए जाएंगे
नीमच 14 मार्च 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो
और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है, कि समस्त शासकीय व अशासकीय उच्च,
उच्चतर विद्यालयों में एक कमरें को लोकतंत्र कक्ष के रूप में निर्मित कर विद्यार्थियों को
नियमित आधार पर मतदाता जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की जाए और वर्ष भर निरंतर चुनावी
और लोकतंत्र शिक्षा गतिविधियां आयोजित की जाए।
================
राशन दुकान आवंटन के लिए संस्थाएं ऑनलाईन आवेदन करें
नीमच 14 मार्च 2024, मध्यप्रदेश लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण) आदेश 2015 के
तहत दुकान विहीन ग्राम पंचायत नीमच में जागोली, छाछखेडी तथा मनासा में दान्तोली, भेरपुरा,
पिपलिया सिंघाडिया, भाटखेडी खुर्द, खेडी में उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए इच्छुक
संस्था को राशन मित्र पोर्टल https://rationmitra.nic.in/ पर ऑनलाईन आवेदन 27 मार्च 2024
तक प्रस्तुत करना होगा। आफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नियत तिथि के बाद
प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय
कलेक्टर( खाद्य शाखा) जिला नीमच पर संपर्क किया जा सकता है।
=====================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने लगाया जिले से बाहर पशुचारा निर्यात पर प्रतिबंध
नीमच 14 मार्च 2024, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र.पशु
चारा(निर्यात नियंत्रण) आदेश2000 के तहत पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारा,
भूसा, घास, ज्वार आदि पशु चारे का उपयोग ईट भट्टे में जलाने, फैक्ट्रियों में जलाने एवं प्रदेश
की सीमा से बाहर निर्यात को तत्काल प्रभाव से 30 जून 2024 तक के लिए प्रतिबंधित किया
गया है। उपरोक्तानुसार समस्त प्रकार के भूसा, चारा, घास, कडवी आदि को कोई भी कृषक,
व्यापारी, व्यक्ति या निर्यातक संस्था किसी भी प्रकार के वाहन, नाव, मोटर-ट्रक, बैलगाडी एवं
रेल्वे अथवा अन्य साधन व्दारा जिले के बाहर बिना कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लिखित
अनुमति के निर्यात नहीं करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त आदेश का
उल्लंघन होने पर म.प्र.पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के तहत
दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
ज्ञातव्य हो, कि उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला नीमच एवं जिले की गौशालाओं
के अध्यक्ष, सचिवों एवं पशुपालक किसानों के व्दारा संज्ञान में लाया गया है, कि नीमच जिला
अंतर्गत चारा भूसा के निर्यात होने व अन्य कारणों से पशुओं के भूसा एवं चारा आदि की कमी
होने की आशंका है। अत: जिले में उत्पादित भूसा एवं चारे को पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में
आपूर्ति एवं उनका संग्रहण करना आवश्यक है।
==================
ग्रामीण क्षेत्रों में आपरेशन ‘’थर्ड आई’’ सम्बंधी बैठक 16 मार्च को
नीमच में सरपंच, सचिवों की बैठक
नीमच 14 मार्च 2024, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल की उपस्थिति में जिले की सभी
ग्राम पंचायतों में आपरेशन ‘’थर्ड आई’’ अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में 16 मार्च
2024 को प्रात: 11 बजे टाउन हॉल नीमच में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ग्राम
पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत के पीसीओ, उपयंत्री एवं अन्य
स्टॉफ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने तीनों जनपदों के
सीईओ को सभी सम्बंधितों की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
=============
अकुशल श्रमिक और उनके आश्रित होंगे कुशल
मज़दूरों को कौशल प्रशिक्षण, सीख रहे कम्प्यूटर
सेडमैप द्वारा विभिन्न टेªड्स में तीन हजार श्रमिकों को निःशुल्क प्रशिक्षण
उद्योगों में सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब श्रमिकों और उनके परिवार के आश्रितों को निःशुल्क कम्प्यूटर सिखाया जा रहा है। प्रदेश के श्रमिक और उनके आश्रित अपनी रूचि के अनुरूप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम सीख रहे हैं। उन्हें इलेक्ट्रिशियन, फिटर मैकेनिकल और वेल्डिंग वर्क में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रकार का प्रशिक्षण मध्यप्रदेश के तीन हजार श्रमिकों एवं उनकेे परिवार के आश्रितों को प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि श्रमिक और उनके परिवार के आश्रितों का जीवन स्तर ऊॅंचा उठाने और आजीविका संवर्धन के लिए उन्हें निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा उद्योगों की आवश्यकता और मांग को देखते हुए विभिन्न ट्रेड्स में तीन हजार श्रमिकों को मार्च माह के अंत तक प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।
‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ की संकल्पना को साकार करने के लिए कुशल, उच्च कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता की पूर्ति करने के उद्देश्य से सभी प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए साफ्टवेयर डेवलपमेंट ट्रेड में 600, डेस्क टॉप पब्लिशिंग (डी.टी.पी.) ट्रेड में 450 श्रमिकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के साथ ड्राफ्ट्स पर्सन सिविल वर्क में 450, इलेक्ट्रिशियन टेªड में 600, वेल्डिंग ट्रेड में 450 और फिटर ट्रेड में भी 450 इस प्रकार कुल 3000 श्रमिकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर जिला मुख्यालयों में यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अकुशल श्रमिक एवं उनके आश्रित लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण पाकर उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार हो सकंे। प्रशिक्षण द्वारा पात्र पंजीयनधारी श्रमिक एवं उनके पंजीयन कार्ड से जुड़े परिवार के सदस्य लाभान्वित हो रहे हैं। यह सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क हैं।
सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि इंदौर और भोपाल के आसपास संचालित हो रहे उद्योगों में सर्वाधिक साफ्टवेयर डेवलपर, डी.टी.पी. वर्क, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, फिटर ट्रेड में 2600 कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता की पूर्ति की जाना है, जबकि जबलपुर में इलेक्ट्रिशियन और ग्वालियर में साफ्टवेयर डेवलपर ट्रेड में अधिक मांग को देखते हुए 200-200 श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 1350 श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) तीन दशकों से भी अधिक समय से प्रगतिशील और अविश्वसनीय रूप से कार्य कर रहा है। संस्था ने एक परिश्रमी और महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में कौशल विकास और उद्यमिता विकास में एक मानक स्थापित किया है। एक स्वायत्त निकाय और गैर-लाभकारी संस्था के रूप में सेडमैप की स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी तब से अब तक कोई 35 वर्ष की अपनी यात्रा में सेडमैप ने समाज के उत्थान के लिए उद्यमिता विकास गतिविधियों के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। यही वजह है कि सेडमैप को उद्यम कौशल वृद्धि के साथ-साथ आजीविका विकास गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक प्रमुख एवं विश्वसनीय संस्था की मान्यता प्राप्त है। यह मध्यप्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत है। सेडमैप ने संबंधित संसाधनों और दक्षताओं का उपयोग करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ अनुबंध भी किए हैं ताकि प्रशिक्षण परियोजनाओं के परिणाम में सुधार किया जा सके। ऽसेडमैप उद्यमों और रोजगार-स्व-रोज़गार के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है। सेडमैप से सम्बंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://cedmapindia.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
============
नीमच में मानव अधिकार आयोग की जनसुनवाई आज
नीमच 14 मार्च 2024, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की खण्डपीठ बैठक (कैम्प कोर्ट) आज
15, मार्च 2024 (शुक्रवार)को जिला पंचायत कार्यालय नीमच के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से
आयोजित की जा रही है। जिसमें मानव अधिकार हनन से संबंधित जिले के सभी पूर्व लंबित
मामलों एवं नये आवेदन पत्रों की सीधी जनसुनवाई की जाएगी। सभी संबंधित पक्षकारों से नियत
तिथि, स्थान एवं समय पर इस जनसुनवाई में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
===============
जिले में आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जावेगा
नीमच 14 मार्च 2024, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस आज 15 मार्च 2024 को
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष नीमच में प्रात:11 बजे मनाया जायेगा। उपभोक्ताओं को
उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का
आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता विषयों पर संगोष्ठी,
कार्यशाला प्रदर्शनी, प्रश्न मंच रैली, नुक्क्ड नाटक, आदि का आयोजन किया जावेगा।
कार्यक्रम में स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगें। साथ ही
विद्युत, दूर संचार, बैंक, बीमा, खाद्य एवं औषधी, नाप तौल आदि विभागों के अधिकारी भी
उपभोक्ता जागरूकता विषयों पर जानकारी देगें। उपभोक्ताओं के हित संरक्षण के लिए
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1800-11-4000 एवं राज्य उपभोक्ता
टोल फ्री नम्बर 1800-233-0046 स्थापित किया गया है। उपभोक्ताओं से उक्त
हेल्पलाईन नम्बरों का अधिकाधिक उपयोग करने का आग्रह किया गया है।
===================
नीमच में लोक सम्पति सुरक्षा दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 14 मार्च 2024, गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में लोकसभा निर्वाचन 2024 के
तहत गठित लोक सम्पत्ति सुरक्षा दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नेशनल
लेवल मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ.अक्षय सिह बावेल ने लोक
सम्पत्ति सुरक्षा दलों को निर्वाचन अवधि में लोक सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए तत्परतापूर्वक
कार्यवाही करने, लोक सम्पत्ति सुरक्षा दलों के दायित्व, लोक सम्पति दस्ते में शामिल सदस्य,
उनके व्दारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तार से पावर प्रजेंटेंशन के माध्यम से
प्रशिक्षण दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस
प्रशिक्षण में बताया गया, कि थाना प्रभारी लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधी प्राप्त शिकायतों को
एक पंजी में पंजीबद्ध करेगे तथा शिकायत की जांच कर, सही पाये जाने पर कार्यवाही करेंगे।
प्रशिक्षण में सार्वजनिक स्थानों का विरूपण, निजी स्थानों का विरूपण, अभ्यर्थी व्दारा
अनुमति, प्राप्त करने, वाहनों का विरूपण, हॉल आडिटोरियम और अन्य सार्वजनिक सम्पत्ति का
विरूपण, शासकीय सम्पत्ति का विरूपण तथा उसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी
दी।
=================
नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 मार्च को
नीमच 14 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 16 मार्च 2024 शनिवार को दोपहर
1.30 बजे, कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समस्त नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
किया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश
दिए गए है।
============