समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 मार्च 2024 गुरुवार
//////////////////////////////////
कुत्तों के झुण्ड ने एक गाय के बछड़े को ओर दो बकरियों के बच्चों के उपर जानलेवा हमला
✍:राजेश पोरवाल
ढाबला मोहन-गरोठ तहसिल के अंतर्गत गांव ढ़ाबला मोहन मे विगत दिनो आवारा शिकारी कुत्तों के झुण्ड ने एक गाय के बछड़े को ओर दो बकरियों के बच्चों के उपर जानलेवा हमला कर दिया ,जिसमे गाय के बछड़े को लहुलुहान कर दिया ओर दो बकरियों के बच्चों को जान से मार दिया। इन दिनो आवारा शिकारी कुत्तो के आतंक से पुरे जिले मे हलचल मची हुई है। शासन प्रशासन से निवेदन हे कि इन कुत्तों का कुछ किया जाए वरना ये कुत्ते मानव पर भी अटैक कर सकते हे खासकर छोटे नन्हे बच्चे जो आंगन मे खेलते रहते हे,ओर बुढ़े व्यक्ति जो भाग नहि सकते उन पर भी ये आवारा कुत्ते झुंड मे आकर अटैक कर सकते हे। इसलिए जिले के सभी नागरिक बंधुओं से निवेदन हे कि इन कुत्तों से सावधान व सतर्क रहे
=================
कल दिनांक 14 मार्च को निशुल्क नेत्र शिविर
सीतामऊ -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र sitamau पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मरीज की आंखों की जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजों को ऑपरेशन लाभ मुनि नेत्रालय पर प्रातः 10:00 बजे से 12.00 तक किया जावेगा
=============
मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री टंडन का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर। डिप्टी कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया म.प्र. मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन 14 मार्च 2024 को उज्जैन से प्रस्थान कर 7 बजे मंदसौर आएंगे। मंदसौर सर्किट हाउस में अल्प विश्राम करेंगे। उसके पश्चात 7.30 बजे मंदसौर से नीमच के लिए प्रस्थान करेंगे।
===============
कलेक्टर ने आठ नवीन पटवारियों को तहसील में किया नियुक्त
मंदसौर।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आठ नवीन पटवारियों को तहसील में नियुक्त किया है। श्री विक्रमसिंह तोमर भानपुरा, श्री सुहास काबरा शामगढ़, श्री त्रिभुवन शामगढ़, श्री गोविन्दसिंह सिकरवार शामगढ़, श्री संजयसिंह शामगढ़, श्री अंशु भदोरिया दलोदा, श्री देवेन्द्र सिंह परमार दलोदा एवं श्री दुर्गेशसिंह कोरी दलोदा में नियुक्त किया ।
===================
शामगढ़ अस्पताल के स्टाफ भवन के पास चली गोली, पुलिस ने जांच शुरू की
शामगढ़ ।शासकीय सिविल अस्पताल के पीछे बने स्टाफ के रहने वाली भवन के पास कल दोप 2 से 3 बजे की बिच गोली चलने की खबर, गोली टिन सेड से होते हुवे छत पंखे में जा लगी, हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा इसकी जानकारी वरिष्ठ डॉक्टरों को दी गई।मौके पर गोली भी मिली है जिसकी सूचना पुलिस थाने में दी जा रही हैं।बंदूक से निकली हुई गोली को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। और मामले को जांच में जुटी।
============
अग्रिम कर का भुगतान समय पर करें – आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार मलिक
मन्दसौर। आज दिनांक 13/03/2024 को आयकर विभाग मन्दसौर द्वारा व्यापार संघ एवं कर सलाहकार परिषद के साथ अग्रिम कर पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न व्यापार एसोसिएशन और कर सलाहकार परिषद एवं व्यापारीगण करदाता उपस्थित हुए तथा अग्रिम कर की आगामी किस्त के रूप में सही-सही अग्रिम कर के भुगतान हेतु आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार द्वारा संबोधित करते हुए सही-सही अग्रिम कर के भुगतान हेतु निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत जमा करने का अनुरोध किया गया। उक्त सेमिनार में आयकर विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा साथ ही कर सलाहकार संघ अध्यक्ष श्री विरेन्द्र कुमार राणावत, सीए एसोसिएशन अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, सीए एसोसिएट्स सचिव श्री विकास भण्डारी तथा अन्य कर सलाहकार द्वारा भी अग्रिम कर पर अपना उद्बोधन दिया गया।
===================
सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख 16 मार्च की
मन्दसौर 13 मार्च 24/ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख
को आगे बढ़ाया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने किसानों के समर्थन
मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा कर अब 16 मार्च किया गया। किसान
16 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। 16 मार्च तक का समय किसानो को अंतिम अवसर दिया गया है।
इसके बाद किसान पंजीयन नही कर सकेंगे। किसानो के लिए पहले 1 मार्च पंजीयन की आखिरी
तारीख थी, जिसको बढ़ा कर 6 मार्च, 10 मार्च कर दिया गया था, वही अब इसको और आगे बढ़ा कर
अब 16 मार्च कर दिया गया है।
==============
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 18 मार्च तक जमा कराये
मंदसौर 13 मार्च 24/ ग्रुप कैप्टेन श्री संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया
गया कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर और सशस्त्र
सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सशस्त्र सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिका,
पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन
कार्ड, बैक पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-
पत्र ( सेवा निवृत्ति उपरांत जिस संस्था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्तावेज के साथ 18 मार्च 2024 तक जमा
कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।
====================
किसान अब 16 मार्च तक करा सकेंगे गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन
मंदसौर 13 मार्च 24/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह
राजपूत ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन
की अवधि बढ़ा दी गयी है। अब रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए
किसान 16 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में पंजीयन की तारीख 10 मार्च थी। खाद्य, नागरिक
आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पंजीयन वृद्धि संबंधी आदेश जारी कर दिये हैं।
==============
प्रतिदिन पढ़ाई का टाईमटेबल निर्धारित करें- श्री जैन
परीक्षा के तनाव को कम करने के लिये रोटरी ने अपना घर में कार्यशाला आयोजित की
मन्दसौर। रोटरी क्लब द्वारा अपना घर के बालिकाओं को परीक्षा के तनाव को कम करने के लिये कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम में रोटे. ओमप्रकाश गौड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वल्पाहार भी वितरित किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल जैन उपस्थित थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल जैन ने कहा कि परीक्षा के परिणामों को लेकर नकारात्मक विचार मन में न लाये। आपने प्रतिदिन पढ़ाई का टाईम टेबल निर्धारित करें और उसका पालन करे।
पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय खेल व मनोरंजन के लिये भी निकाले। परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना भी तनाव को कम करने में मददगार होता है।
आगामी अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि छात्रों को तनाव से दूर रहने के लिए मेडिटेशन करना चाहिए। इससे उनका फोकस बढ़ता है और वे किसी काम को बिना तनाव के आराम से पूरा कर सकते हैं।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को समय का सही प्रबंधन करना चाहिए। पर्याप्त नींद लें, स्वस्थ भोजन करें और जितना हो सके जंक फूड से दूर रहें।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघवी, कोषाध्यक्ष रितेश भगत, प्रोजेक्ट चेयरमैन शशिकांत जोशी भी उपस्थित थे। संचालन क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने किया एवं आभार क्लब सचिव अनिल चौधरी ने माना।
आचार्य वर्ग एवं बटुको की शैक्षिक गतिविधियों पर प्रशंसा जाहिर की
निदेशक श्रीमती रेशमा लाला ने समस्त आचार्य वर्ग एवं बटुको की शैक्षिक गतिविधियो के साथ ही संस्कृत प्रभारी दिनेश पालीवाल की तत्परता एवं संस्कृत पाठशाला मे सहयोग की प्रशंसा की।
प्रारंभ में वैदिक बटुको ने आगन्तुक अतिथियो का स्वागत वेदमन्त्रोच्चार के साथ किया। विविध विषयों पर बटुको ने अपनी प्रस्तुति प्रदान की ।
इस अवसर पर जिला संस्कृत प्रभारी श्री दिनेश पालीवाल, शा. संस्कृत अध्यापक श्री मनोहरलाल शर्मा, संस्था के परमाध्यक्ष एवं धराशक्तिपीठाचार्य पूज्य गुरुदेव श्री घनश्याम शर्मा, पं श्री सोम शर्मा उज्जैन, संस्कृत पाठशाला प्राचार्य श्री दुर्गाशंकर शर्मा, समस्त अध्यापकगण एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पंछी घर टॉवर का कार्य नगरपालिका के भूमि निरीक्षण पर टीका
परोपकार के कार्य के लिए नगर पालिका पर टिकी पंछी प्रेमियों की आस
मन्दसौर। पक्षियों के संरक्षण को लेकर मन्दसौर शहर में नई क्रांति देखने को मिल रही है । जन सहयोग से पंछी घर निर्माण को लेकर सभी वर्ग में उत्साह का माहौल बना हुआ है । हर तरफ चौराहा से लेकर सोशल मीडिया पर पंछी घर की पोस्टो से जीवदया के प्रति अलग ही लहर देखने को मिल रही है पंछी घर जनसहयोग से निर्माण होंगा और इसका बीड़ा पंछी बचाओ अभियान ने उठाया है । निर्माण के लिए जमीन नगर पालिका द्वारा तेलिया तालाब पर देख निरक्षण एक बार कर चुके है । मौखिक अनुमति तो मिल चुकी है लिखित अनुमति के लिए नगर पालिका एक बार और निरिक्षण करेगी, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा हरि झंडी निरीक्षण के बाद ही मिलेगी । ऐसे में मन्दसौर शहर के पक्षी प्रेमी अब नगर पालिका से उम्मीद लगाए हुए है कि इस नेक कार्य के लिए चयनित भूमि उपलब्ध करवाकर जीवदया के इस पुनीत कार्य मे सहभागिता करें।
पंछी बचाओ अभियान के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया की नगरपालिका द्वारा पिछले माह तेलिया तालाब पर पंछी घर निर्माण के लिए भूमि चयनित की थी और भूमि के लिए जरूरी कागज भी संस्था द्वारा नगर पालिका में जमा करवा दिए गए है । जिस पर cmo ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्य को करने का आश्वासन दिया था और जरूरी कागज की फाइल भी तैयार कर दी गई है । बस निरीक्षण के बाद कार्य शुरू हो जायेगा ।
संस्था के सयोंजक अंकित बैरागी ने बताया है कि पंछी घर टॉवर बनने के लिए 7 लाख रुपये की राशि जमा करना है और संस्था द्वारा पंछी घर टॉवर में बनने वाले घोसलों की राशि 499 रुपये प्रति घोंसला रखा है । कोई भी अपनी ओर से इस टावर में पक्षियों के लिए घर घोसला ले सकता है वो भी मात्र 499 रुपये में अभी तक पंछी टॉवर में 2 लाख रुपये तक कि घोषणा पंछी प्रेमी कर चुके है । और लगभग 46 हजार केस भी रसीद के माध्यम से संस्था को प्राप्त हो चुके है । भूमि के लिए सभी शहरवासियों की उम्मीद फिलहाल नगर पालिका पर टिकी है । अब देखना है कि इस परोपकार के कार्य के लिए कितना समय और लगता है
राजेश कुमार गुप्ता और प्रियांश शर्मा भारत के चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने की सूचना फर्जी
भारतीय चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित एक अधिसूचना सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। यह नोटिफिकेशन फर्जी है। ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
==================