समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 29 जनवरी 2023

राजपूत धर्मशाला का लोकार्पण,व महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण समारोह 30 को,
नीमच 28 जनवरी 20 23 (केबीसी न्यूज़) राजपूत धर्मशाला समिति भाट खेड़ा के तत्वावधान में कुंवर भानु प्रताप सिंह पिता नाथू सिंह राठौड़ द्वारा नवनिर्मित राजपूत धर्मशाला भवन का लोकार्पण समारोह 30 जनवरी को शाम 4बजे आयोजित किया जाएगा ।भानु प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया , बनेड़ा राजाधिराज गोपाल चरण सिंह बनेड़ा( भीलवाड़ा) ,पिपलिया रावजी ठाकुर साहब राव दिग्विजय सिंह अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। ठिकाना भाटखेड़ा स्थित धर्मशाला भवन लोकार्पण कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में सर्व धर्म के सभी समाज वर्ग के लोगों को घर घर पहुंच कर जानकारी से अवगत कराकर आमंत्रण दिया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में सभी समाज के लोग सहभागी बनेंगे।
===================================
बैंक हडताल स्थगित
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर जेवरिया, सचिव सतीश भटनागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 30 और 31 जनवरी को होने वाली हडताल स्थगित कर दी गई है। इन दिनों बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज चालू रहेगा।
जेवरिया ने बताया कि यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स एवं भारतीय बैंक संघ के पदाधिकारियों की बैठक उप मुख्य श्रमायुक्त, श्रम मंत्रालय भारत सरकार के मुम्बई कार्यालय में 30 एवं 31 जनवरी की प्रस्तावित हडताल के मुद्दे सप्ताह में 5 दिन बैंक, सेवानिवृत्त बैंककर्मियों की पेंशन अपडेशन अपविष्ट मुद्दों का निराकरण, बेहतर ग्राहक सेवा के लिये सभी संवर्गों में समुचित भर्ती, नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने व वेतन पुनरीक्षण के मांग पत्र पर वार्ता शीघ्र शुरू करने पर चर्चा हुई। भारतीय बैंक संघ की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं आश्वासन मिलने पर युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित हडताल स्थगित करने का फैसला लिया।
=====================
दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस पर्व,
नीमच 28 जनवरी 20-23 (केबीसी न्यूज़) संविधान पर्व गणतंत्र दिवस अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने नीमच सिटी स्थित रामपुरा इशू नवजीवन मुक बधिर विद्यालय प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर मनाया। सामाजिक कार्यकर्ता माणक मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण समाजसेवी अखिल भारतीय जैन कांफ्रेंस के युवा जिला अध्यक्ष रवि जैन की अध्यक्षता में किया गया ।इस अवसर पर मनोहर शंभू बम, सुरेंद्र बम, शोभाराम वीरवाल ,जितेंद्र सकलेचा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को कॉपी मिठाइयां पुस्तकें बिस्किट आदि का वितरण किया गया
===========================
एसएनसीयू नीमच में शिशु को मिली उपचार की सुविधा
स्वस्थ होकर लौटा अपने घर
नीमच 28 जनवरी 2023, नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव नालीसुण्डी निवासी ललिता–धनराज के यंहा एक बेबी का जन्म निजी अस्पताल नीमच में 06 दिसम्बर 2022 को हुआ था। इस बेबी का वजन मात्र 0.870 किलोग्राम था, उसके बाद बेबी को एसएनसीयू जिला अस्पताल नीमच में भर्ती करवाया गया। बेबी का लगातार 52 दिन तक उपचार एसएनसीयू में पदस्थ चिकित्सको व स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर द्वारा किया गया। एसएनसीयू चिकित्सकों व स्टाफ के अथक प्रयास से उक्त बेबी सफलतापूर्वक डिस्चार्ज होकर पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गई है। बेबी के परिजनों ने एसएनसीयू चिकित्सक व स्टाफ का आभार माना है ।
===================================
ग्राम कबई में 2 करोड की जमीन करवाई गई अतिक्रमण मुक्त
नीमच 28 जनवरी 2023, एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में शनिवार को राजस्व प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर, सिंगोली तहसील के ग्राम कबई में 40 बीघा शासकीय भूमि, जिस पर चने की फसल थी, उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उक्त शासकीय भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह जानकारी एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग व्दारा दी गई है।
===================================
महिलाओं के लिए नि:शुल्क कम्प्युटर टैली, अकॉउंटिंग प्रशिक्षण का आयोजन
नीमच 28 जनवरी 2023, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच व्दारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क कम्प्युटर टैली अकॉउंटिंग प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है । इसके लिए पंजीयन प्रारम्भ हो चुका है, इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन 2 फरवरी 2023 तक जमा किये जा सकते है। ग्रामीण अंचल की महिलाये एंव युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, व न्यूनतम योग्यता 12वी उर्त्तीण हो, प्रशिक्षण में भाग ले सकती है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अपने दो पासपोर्टफोटो, आधारकार्ड, बीपीएल राशनकार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ अपने आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सोलिवाल सदन, जिला पंचायत के सामने नीमच में जमा करा सकते है।
===================================
काँच की बोतल से मारपीट करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्रीमति सोनल चौरसिया, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच के द्वारा फरियादी के साथ फूटी काँच की बोतल से मारपीट कर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी संतोष उर्फ कल्ला पिता बाबूलाल हरिजन, उम्र-38 वर्ष निवासी राजीव नगर, जिला नीमच को धारा 324 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री इमरान खॉन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 02 वर्ष पूर्व दिनांक 08.07.2021 दोपहर के लगभग 2ः30 बजे मूलचंद्र मार्ग स्थित देशी शराब की दुकान की हैं। फरियादी कैलाशसिंह शराब खरीदने के लिए कलाली पर गया था, जहां पर आरोपी संतोष एवं कालीचरण उर्फ बबलू झगड़ा कर रहे थें तब फरियादी ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने फूटी हुई काँच की बोतल उठाकर फरियादी की गर्दन पर मार दी जिससे वह बेहोश हो गया। बबलू फरियादी को लेकर जिला चिकित्सालय नीमच लेकर गया जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया। बाद में फरियादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच केंट पर की जिसस पर से अपराध क्रमांक 344/2021 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया।
=============
डोडाचूरा तस्कर को 2 वर्ष का सश्रम कारावास
जावद। श्री अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) जावद के द्वारा मारूति अल्टो कार में 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले आरोपी श्रीराम पिता चोखाराम जाट, उम्र-31 वर्ष, निवासी-ग्राम कोसरिया, तहसील बायतु, जिला बाडमेर (राजस्थान) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(बी) के अंतर्गत 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 15,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री अरविंद शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 7 वर्ष पूर्व दिनांक 10.10.2016 दोपहर के लगभग 1ः10 बजे ग्राम सरवानिया उपरेडा रोड तलई के पास की हैं। पुलिस थाना जावद की चौकी सरवानिया महाराज में पदस्थ एएसआई रमेश डामोर द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे की एक नीले सफेद की मारूती अल्टो कार में से 25 किलोग्राम डोडाचूरा एवं मारूती अल्टो कार को जप्त कर व आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जावद में अपराध क्रमांक 345/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करके शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे, अपराध को प्रमाणित कराकर आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री अरविंद शर्मा द्वारा की गई।